Tesla Motors की भारत में एंट्री | जानिए : टेस्ला कंपनी की 10 अतभुत बाते ?

By bhumendrabisen

Updated On:

Follow Us
Tesla Motors की भारत में एंट्री | जानिए : टेस्ला कंपनी की 10 अतभुत बाते ?

Tesla Motors की भारत में एंट्री :

अमेरिका की दिग्गज और दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अब भारत में अपना व्यापार करेगी टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने कर्नाटक के बंगलौर में tesla India motors and energy private limited नाम से अपनी कंपनी को रजिस्टर कर लिया है और टेस्ला निवेश के लिए एक नया डेस्टिनेशन बनने जा रहा है|

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

माना जा रहा है की एलोन मस्क की कंपनी भारतीय बाज़ार में अपनी मॉडल इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले लांच करेगी ये भारत में पहली टेस्ला मॉडल 3 कार है लेकिन देश में पहले से ही टेस्ला के कुछ और मॉडल उपलब्ध है कुछ खरीदारों ने पहले ही टेस्ला निजी तौर पर आयत कर लिया है इन खरीदारों में दिग्गज कारोबारी मुकेश अम्बानी और प्रशांत रुईया सामिल है टेस्ला मॉडल 3 में सिंगल और डबल मोटर सेटअप मिलता है

टेस्ला का बेस वैरिएंट फुल चार्ज होने के बाद 423 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकती है ये कार 6 सेकंड से कम समय में 0से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है हलाकि इस इलेक्ट्रिक कार का टॉप मॉडल वैरिएंट फुल चार्ज के बाद 586 किलोमीटर तक चल सकता है इस फीचर के साथ टेस्ला मॉडल 3 में आप अपने मोबाइल फ़ोन से टेस्ला मॉडल 3 की चाबी के रूप में इस्तेमाल कर सकते है यहाँ तक की आपका फ़ोन आपकी जेब में है तो मॉडल 3 इसके बारे में खुद से पता लगा लेता है और दरवाजो को आटोमेटिक तरीके से अनलॉक कर देता है

टेस्ला मॉडल 3 को साल 2019 में यूरो एंड सेफ्टी केस टेस्ट में फुल 5 स्टार रेटिंग मिली थी और नए मॉडल में भी ये फीचर देखने को मिलेगा

इन्हें भी पड़े : hero electric bike की डीलरशिप कैसे ले 

भारत में टेस्ला कार की किम्मत कितनी है :

टेस्ला मॉडल 3 को अमेरिका बाज़ार में 40,000 डॉलर यानि करीब 30 लाख रूपए की सुरुआती किम्मत पर बेच दिया जाता है हलाकि विदेश में बनी कारो पर लगायी जाने वाली हाई कस्टम ड्यूटी की वजह से भारत में टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार की किम्मत करीब 70 लाख रूपए तक हो सकती है मॉडल 3 टेस्ला की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है

जानिए : टेस्ला कंपनी की 10 अतभुत बाते :

  1.  कंपनी के फाउंडर मार्टिन ऐर्बन्हार्ट, मर्टन बेनी एलोन मस्क अद्रोइड और JB सौबेल ने कंपनी का नाम टेस्ला एक अफ्लाडून साइंटिस्ट निकोला टेस्ला के नाम रखा 1856 में जन्मे निकोला टेस्ला ने योरोप में टेलीग्राफ द्राफ्टर के तौर पर काम किया उसके बाद वे 1884 में सयुक्त राज्य अमेरिका चले गए वह थॉमस addition के साथ काम करने लगे  थॉमस addition वही है जो बल्ब का अविष्कार किया था
  2. कंपनी के अभी तक 5 co-founder रह चुके है
  3. टेस्ला की करो में ऑटो पायलट का आप्शन दिया जाता है जिसे चालू करने पर यह मॉडल सेल्फ ड्राइविंग कार में बदल जाती है यानी की आपको कुछ करने की जरुरत नहीं होती है इसमें आपको एक बार location set करना होता है फिर यह कार आटोमेटिक चलती है
  4. टेस्ला की याददास्त फोटोग्राफर की तरह थी जिसे एक बार पड़ लेते या देख लेते उन्हें अपने दिमांग में छप जाता था अगर वो किसी बुक को पड़ते थे तो वह बुक को याद कर लेते थे
  5. टेस्ला electric कार को बेचकर हर साल 31.5 बिलियन डॉलर कमाती है
  6. टेस्ला हर 3 लाख 55 हज़ार कार मैन्युफैक्चरिंग करती है
  7. टेस्ला ने पुरे वर्ल्ड में कई सारे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाना सुरु कर दिया है और अब तक का सबसे बड़ा office गीगा फैक्ट्री है
  8. टेस्ला कंपनी अपनी खुद की बैटरी को बनाने में लगी है ताकि इसकी कास्ट कम आये जिससे सभी लोग अफोर्ड कर पाए जिससे उनकी सेल्लिंग काफी ज्यादा होगी
  9. दोस्तों दूसरी कार मेकर्स कंपनी साल में जितनी बैटरी बनाते है उतनी टेस्ला एक हफ्ते में बनाती है
  10. टेस्ला की एक गीगा फैक्ट्री है जो सबसे बड़ी फैक्ट्री है और यह काफी समय पहले बन चुकी है और इस गीगा फैक्ट्री को पनासोनिक और टेस्ला ने मिलकर बनाया है और यह कंपनी इस हेडकाटर में पार्टनरशिप में काम भी करती है गीगा फैक्ट्री को बनाने में टेस्ला को 5 बिलियन डॉलर खर्च करने पड़े थे

इन्हें भी पड़े : OLA electric स्कूटर की डीलरशिप कैसे ले 

FAQ :

Q : टेस्ला कार इंडिया में कब आएगी?

Ans : 2020 में एलोन मस्क ने कहा था की 2021 के अक्टूबर में महीने में टेस्ला भारतीय बाज़ार में आएगी लेकिन अभी भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिली है लेकिन संभावित है की टेस्ला अब भारत में अपना कारोबार करेगी |

Q : टेस्ला कार की क्या खासियत है?

Ans : टेस्ला कार की क्या खासियत यह है की आप किसी मोबाइल एप्प की मदत से अपनी कार को एक्सेस कर सकते है और भी कई फीचर है जिन्हें फ़ोन की मदत से इस्तेमाल कर सकते है,

Q : टेस्ला की स्थापना कब हुई?

Ans : टेस्ला की स्थापना 1 July 2003 में  San Carlos, California, United States में हुयी थी

Q : टेस्ला गाड़ी की कीमत क्या है?

Ans : टेस्ला गाड़ी की कीमत लगभग  1.5 करोड़ रुपए (ex-showroom price) रखी जा सकती है।

Q : टेस्ला कंपनी कौन से देश की है?

Ans : टेस्ला अमेरिका की कार एंड व्हीकल कंपनी है

Q : दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है?

Ans : ला वोइचर नोएरे (La Voiture Noire) है

Q : एलन मस्क की कंपनी का नाम क्या है?

Ans : Tesla Motors

Q : टेस्ला का मालिक कौन है?

Ans : एलोन मस्क

Q : एलन मस्क की उम्र क्या है?

Ans : 50 वर्ष (28 जून 1971)

Q : एलन मस्क की संपत्ति कितनी है?

Ans : 296.2 बिलियन USD (2021)

Q :निकोला टेस्ला ने किसकी खोज की?

Ans : ‘पॉकेट टेक्नोलॉजी

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

1 thought on “Tesla Motors की भारत में एंट्री | जानिए : टेस्ला कंपनी की 10 अतभुत बाते ?”

Leave a Comment