(10 तरीके ) टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023 | Telegram Se Paise kaise kamaye

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
(10 तरीके ) टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023 | Telegram Se Paise kaise kamaye

आज हम जानेगे (10 तरीके ) टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते है अगर आप टेलीग्राम चलाते है तो आप इस आर्टिकल (telegram se paise kaise kamaye) को ध्यान से पढिये आपको डिटेल में समझाया गया है की टेलीग्राम से भी पैसे कमाए जा सकते है,

आज कल लोग इन्टरनेट तो बहुत चलाते है लेकिन telegram पैसे कैसे कमाए ये सर्च नही करते है अगर आप सर्च करते हुए इस आर्टिकल में आ गए है तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद् कीआप सही जगह आये है तो चलिए बिना समय गवाए telegram से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है सबसे पहले आपको बताते है की telegram kya है –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अनुक्रम [ देखे ]

टेलीग्राम क्या है (what is telegram in hindi) :

आपको  बता दू की telegram भी WhatsApp की तरह messenger app है इसमें कुछ एडवांस फीचर दिए हुए है जो WhatsApp में नही है यही कारण है की इसमें WhatsApp से ज्यादा पैसे कमाने के अवसर मिलते है जैसे हम लाखो लोगो को जोड़कर group और channel बना सकते है और लाखो रूपए की इनकम भी कर सकते है

वैसे तो टेलीग्राम इंडिया में काफी पापुलर एप्लीकेशन है और इसको करोड़ो लोग उपयोग करते है लेकिन फिर भी कुछ लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते क्योकि उन्हें पता नहीं होता है की telegram को बिजनेस उद्देश्य के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है तो चलिए बिना समय गवाए टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए इस माध्यम को समझते है

(10 तरीके ) टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023 (10 type telegram to earn) :

  1. 1) टेलीग्राम ग्रुप में product और service की selling करना
  2. 2) paid posts करना
  3. 3) link को shortner करके
  4. 4) third-party को product और service सेल करना
  5. 5) ads की selling करना
  6. 6) affiliate marketing करना
  7. 7) refer & earn करके
  8. 8) paid subscription करना
  9. 9) donation के द्वारा भी
  10. 10) sponsorship से भी

1) टेलीग्राम ग्रुप में product और service की selling करके पैसे कैसे कमाए :

  • हम उदहारण से समझेगे, जैसे आप टेलीग्राम ग्रुप बनाके उसमे धीरे धीरे लोगो को जोड़कर उस ग्रुप में अपना कोई भी product को शेयर करके sell कर सकते है जिससे लोगो से कुछ commission ले सकते है
  •  जैसे मै amazon का affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करके कोई एक product को telegram group में शेयर करके affiliate commission कमाता हु
  • अगर आप एजुकेशन देते है तो आप अपने tutorial और courses का एक ग्रुप बना सकते है और अपने सब्सक्राइबर को sell कर सकते है
  • आप कोई भी product को sell कर सकते है जैसे electronics , garments , toys , gaming , design product, grocery आदि |

2) telegram से paid पोस्ट करके पैसे कैसे कमाए :

  •  इसमें आपको एक particular niche audience buildup करना होगा इस niche से रिलेटेड कोई आपको approach करे तो आप उनकी पोस्ट को अपने टेलीग्राम चैनल के जरिये प्रमोट कर सकते है और उसके बदले में उनसे कुछ चार्ज ले सकते है |
  • paid post का सिस्टम ads selling जैसा ही है जिसके लिए आपको अपने टेलीग्राम चैनल से लोगो को जोड़ना है जिससे कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को सेल कर सके और आप उनसे एक fixed amount ले सकते हो |

3) link को shortner करके telegram से पैसे कैसे कमाए :

link shortner एक बढ़िया आप्शन है टेलीग्राम से पैसे कमाने का , पैसे कमाने के लिए आपको link shortner वाली वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा बहुत सारी link shortner website है जिसमे आप register हो सकते है और उस साईट पर जाकर कोई भी प्रोडक्ट का लिंक short करके उसे अपने टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करते है और उस लिंक पर जितने क्लिक होगे उतनी कमाई होगी मानलो 1000 क्लिक के लगभग 3  से 6 डॉलर तक बनते है वो depend करता है वेबसाइट पे कितने ऐड आते है

4) third-party के product और service को सेल करके कमाए :

किसी भी प्रोडक्ट का प्राइस कम या ज्यादा होते रहता है उस समय किसी प्रोडक्ट का प्राइस गिर जाता है तो उस प्रोडक्ट या सर्विस का affiliate लिंक शेयर करके अच्छा पैसे बना सकते है

इन्हें भी पड़े :

5) ads की selling करके पैसे कैसे कमाए :

ads selling का चलन काफी पापुलर हो चूका है और इसे बहुत से देशो में business purpose के लिए यूज़ करते है इसके बहुत से प्लेटफार्म है जैसे YouTube , Facebook ,Instagram , साथ ही साथ telegram में भी यूज़ होता है

  • आप दुसरे के चैनल को cross promotion करवाके पैसे कमा सकते है
  • कंपनी और ब्रांड आपको अप्रोच करेगे उनकी ads selling करवा के पैसे कमा सकते है
  • ads को बेचने के लिए चैनल एडमिन से कांटेक्ट किया जाता है और अग्रीमेंट साइन किया जाता है

6) telegram से affiliate marketing करके पैसे कैसे कमाए :

  • वैसे तो affiliate marketing काफी अच्छा आप्शन है और लोग इससे लाखो पैसे कमा रहे है और यह तरीका सबसे अच्छा है सबसे पहले आपको बहुत सी कंपनी के affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करना है जैसे की amazon , flipkart , ऐसे बहुत से ऑनलाइन सेल्लिंग  प्लेटफार्म है
  • ये कंपनी आपको कमिसन देती है अलग अलग प्रोडक्ट पे अलग अलग कमिसन मिलता है जैसे 1 से 12 % तक का कमिसन देती है मानलो अपने कोई प्रोडक्ट 40,000 का है और उस पर 5% का कमिसन है तो आपको उस % का कमिसन मिलेगा
  • मानलो आपने amazon का  affiliate ज्वाइन कर लिया उसके बाद आपको किसी एक प्रोडक्ट का link कॉपी करना है और उसे किसी भी प्लेटफार्म के जरिये सेल करना है  याद रहे कंपनी की पालिसी को ध्यान में रखते हुए ये काम करना है
  • किसी कंपनी का affiliate link अपने telegram group या channel में शेयर कर सकते है और उसे अच्छा खासा कमिसन कमा सकते है ये एक अच्छा जरिया है पैसे कमाने का|

7) refer & earn करके telegram से पैसे कैसे कमाए :

अपने कभी न कभी सुना ही होगा की दुसरो को refer करो और पैसे कमाओ बस उसी तरह हमको काम करना है वैसे बहुत सारी application मार्केट में है जो refer करने पर पैसे देती है तो उसी टाइप application को अपने telegram channel पर शेयर करना है और जो भी उस link को क्लिक करके download करता है और रजिस्टर करता है तो आपको पैसे मिलते है

8) paid subscription करके telegram से पैसे कैसे कमाए :

paid subscription मतलब आपको किसी दुसरे के channel के link को अपने channel में शेयर करके उससे कुछ fixed amount ले सकते है जिससे उसके channel में ज्यादा subscriber बड सके यही system है

9) donation करके telegram से पैसे कैसे कमाए :

donation को हम ऐसे समझते आप किसी मंदिर ,मस्जिद या चर्च में जाते है तो आप अपनी स्वेक्षा से दान देते है बस उसी तरह काम करता है| अगर आप अच्छा काम करते है लोगो को फ्री में value देते है तो लोग अपनी स्वेक्षा से आपको पैसे या गिफ्ट जैसी चीजे भी दे सकते है बड़े बड़े प्लेटफार्म में डोनेशन का आप्शन दिया होता है जैसे YouTube ,Facebook या कोई social site पर डोनेशन का आप्शन होता है अगर आप telegram पर लोगो को कुछ सिखा रहे हो या कुछ दे रहे हो तो आप को निश्चित ही दान प्राप्त होगा |

10) telegram पर sponsorship लेकर पैसे कैसे कमाए  :

आपको पता है sponsorship मतलब ब्रांड प्रोमोट करना, आपको पता होगा ब्रांड प्रोमोट करने के लिए बहुत से आप्शन है उसी में से सबसे अच्छा आप्शन sponsorship है जो बड़े बड़े सेलेब्रेटी sponsor करते है और लाखो करोड़ो रूपए चार्ज करते है वैसे ही आपका telegram channel में ज्यादा subscriber होंगे तो आपको sponsorship मिलती है जिससे आप बढ़िया कमाई कर सकते है|

telegram channel के फायदे ( benefit of telegram channel ) :

दोस्तों अगर आपको user based community बनाना है तो आपको रेगुलर कुछ पोस्ट करना होगा जिससे लोग जब भी telegram में सर्च कर रहे होते है तो उनको आपका पोस्ट पसंद आना चाहिए जिससे लोग आपके channel को ज्वाइन कर सके और जुड़ सके और किसी को बोल कर भी ज्वाइन करवा सकते है जब आपकी ऑडियंस हजारो या लाखो में हो जाएगी तब ये सारा खेल चालू होता है जैसे की हमने आपको 10 पॉइंट ऊपर बताये है |

telegram channel ke fayde

निष्कर्ष :

दोस्तों telegram क्या है ,telegram से पैसे कैसे कमाए , telegram channel के क्या फायदे है येसे पुरे दस पॉइंट बताया है दोस्तों मेरा ये लेख आपको कैसा लगा आशा करता हु ये लेख आपको पसंद आया होगा अगर आपको कुछ चीजे समझ में नहीं आई है तो आप कमेंट कर सकते है दोस्तों एक बात लास्ट में बोलना चाहुगा की WhatsApp जितना लोग telegram यूज़ करने लग जाये तो पैसे कमाने की बहुत सारी opportunity ओपन होगी अभी से telegram पर काम करना सुरु करे |

दोस्तों बिजनेस आईडिया और ऑनलाइन कमाई कैसे करे से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे telegram channel से जुड़ सकते है इस चैनल पर आपको बिजनेस आईडिया और ऑनलाइन कमाई करने के तरीके शेयर किये जाते है निचे दिए हुए telegram channel से जुड़ सकते है-

telegram

Telegram Se Paise kaise kamaye से जुड़े सवाल – FAQ :

टेलीग्राम से क्या लाभ होता है?

इसमें आप दूसरे telegram users को messages भेज सकते हैं, groups और चैनल भी बना सकते हैं, call कर सकते हैं और files और stickers भेज सकते हैं और टेलीग्राम को बिजनेस के तौर पर ले सकते है

टेलीग्राम में कितने व्यक्ति जुड़ सकते हैं?

अगर आप कोई group या channel बनाते है तो उससे आप 2 लाख लोगो को जोड़ सकते है.

क्या टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं?

अगर आपके टेलीग्राम में लाखो में यूजर है तो आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है इसमें आप किसी भी दूसरे चैनल को स्पॉन्सर करके भी पैसे कमा सकते हैं। इससे आपको स्पॉन्सर करने वाला चैनल पैसे देता है और प्रोडक्ट एवं सर्विस सेल करके भी पैसे कमा सकते है

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment