2024 में प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस कैसे सुरु करे (सम्पूर्ण जानकारी) | printing press business in Hindi

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस कैसे सुरु करे

अनुक्रम [ देखे ]

प्रिंटिंग बिजनेस क्या है

हिंदी में प्रिंटिंग को छपाई कहते है जिसका मतलब होता है किसी वस्तु या पेपर इत्यादि छपाई की प्रक्रिया प्रिंटिंग कहलाती है जैसे की सादी का कार्ड ,विसिटिंग कार्ड,टेम्पलेट ,फ्लेक्स आदि की छपाई करनी होती है जिसे हम मशीन और रॉ मटेरियल की सहायता से करते है और इसमें अच्छा खासा मुनाफा होता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसके आगे हम जानेगे की प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस कैसे सुरु करे ,प्रिटिंग प्रेस में कुल कितनी लागत आएगी और प्रिंटिंग प्रेस के बिजनेस में कितना मुनाफा कमा सकते है इसके अलावा अन्य बाते जो इस आर्टिकल में जानेगे जैसे प्रिंटिंग बिजनेस क्या है और प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस कैसे सुरु करे (printing press business plan in hindi) और प्रिंटिंग प्रेस के बिजनेस में कुल कितनी लागत लगेगी |

प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस कैसे सुरु करे

दोस्तों हम आपको राय देते है इस बिजनेस को सुरु करने से पहले एक बात आपको समझना चाहिए इस बिजनेस को सुरु करने के लिए 10 से 15 लाख तक का इन्वेस्टमेंट हो सकता है अगर आप इस बिजनेस को कम लागत में सुरु करना चाहते है और ये बड़े निवेश से बचना चाहते है तो आप छोटे स्तर से सुरु कर सकते तो चलिए जानते है वो कौन सा तरीका है जो कम लागत में सुरु हो सकता है |

2024 में प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस कैसे सुरु करे (सम्पूर्ण जानकारी) | printing press business in Hindi

दोस्तों सुरुआती स्तर पर कम से कम इन्वेस्टमेंट पर आप किसी भी कस्टमर से काम ले सकते है और प्रिंट किसी और से करवा सकते जिस किसी का भी प्रिंटिंग वाला एक बड़ा सेटअप हो उनसे प्रिंट करवाकर कस्टमर को डिलीवर कर सकते है इसमें आपको कुछ न कुछ मुनाफा जरुर होगा अब बात आती है इस बिजनेस को कैसे सुरु करेंगे इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप या डेकस्टॉप हो चाहिए एक प्रिंटर और इन्टरनेट कनेक्शन जो आप मोबाइल से ले सकते है

और एक मार्किट में अच्छी सी शॉप होना चाहिए और अपनी शॉप का एक प्यारा सा नाम चाहिए दोस्तों ध्यान रहे आपका शॉप एक प्राइम लोकेशन पर होना चाहिए फिर अपना ऑफिस सेटअप करे फिर ऑफिस सेटअप करने के बाद वेंडर सेटअप करना होगा ये वेंडर सेटअप क्या होता है ये समझते है दोस्तों अपने एरिया के प्रिंटिंग प्रेस में जाये और उनसे रेट वगरह फाइनल करले उन्हें बताये की आपने नया बिजनेस सुरु किया है और लगातार प्रिंट करायेंगे आपको एजेंट रेट मिल जायेगा फिर आप अपना एक प्रिंटिंग रेट लिस्ट तैयार करे और उसी रेट पर डायरेक्ट कस्टमर से डील करे |

दोस्तों अगर आप फिर भी अपना कोई प्रिंटिंग स्टार्टअप करना चाहते है तो हमने आपको डिटेल में जानकारी दी है आप समझ सकते है |

प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस में मांग कितनी है

दोस्तों प्रिंटिंग प्रेस की मांग काफी पहले से है और आज भी है और आगे भी हमेशा रहेगी तो इस बात की आपको टेंशन नही लेनी है आप निश्चित ही सुरु कर सकते है आज कल हर कोई अपने प्रोडक्ट को कस्टमाइज करवाना चाहता है जैसे आपने किसी के मोबाइल के कवर के पीछे उनकी फोटो कभी ना कभी देखे होगे और ये चलन दिनों दिन बड़ते ही जाएगी केवल मोबाइल ही नहीं सारे प्रोडक्ट पर डिजाईन की डिमांड बड़ते ही जाएगी |

प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस के लिए लायसेंस

दोस्तों किसी भी व्यवसाय को सही तरीके से सुरु कर रहे है मतलब की एक बड़े लेवल पर तो आपको License की जरुरत होगी जिसमे आप अपना ट्रेडमार्क के लिए ट्रैड इंडिया में रजिस्टर कर सकते है इसके बाद अगर आप अपना प्रोडक्ट बहार सेल करते है या फिर ऑनलाइन सेल करना चाहते है तो GST लेना होगा इसके अलावा registrar of companies के ऑफिस में जाकर अपने बिजनेस को रजिस्टर करवा सकते है |

प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस के लिए जगह

दोस्तों प्रिटिंग प्रेस बिजनेस सुरु करने के लिए आपको एक प्राइम जगह की जरुरत पड़ेगी मतलब आप एक येसी जगह चुने जहा अजारो लोगो का आना जाना लगा रहे मतलब आपकी शॉप लोगो की नजर में रहे ताकि आप लोगो से ज्यादा और जल्दी संपर्क कर सकते है अगर आपकी खुद की जमीन नही है तो आप रेंट पर ले सकते है,

बात करे इस बिजनेस के लिए एरिया की तो 15 by 15 sq.ft  से भी सुरुआत कर सकते है अगर आप एजेंट वाला काम करते है या अगर आप बड़े स्तर पर कर रहे है तो आपको 30 by 40 sq.ft तक जगह लग सकती है फिर निर्भर करता है आप कितने बड़े पैमाने पर इस बिजनेस को सुरु करना चाहते है |

प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस में कुल लागत

दोस्तों जैसे की हमने आपको बताया की आप एजेंट के रूप में काम करते है तो आपको 20 से 25 हज़ार का खर्च आएगा और अगर आप मशीन और सारी चीजे खरीदते है तो आपको 10 से 15 लाख तक हो सकता है ये निश्चित नहीं है इसमें भी आप 5 से 8 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करके थोडा छोटे स्तर पर करते है जिसमे आप कुछ मशीन खरीद कर जो अति अवश्यक है तो कम इन्वेस्टमेंट में भी सुरु कर सकते है हमने आपको जो खर्चा बताया है वो मशीन ही नहीं सारे खर्च उसी में ऐड है |

प्रिंटिंग प्रेस मशीन कहा से ख़रीदे

दोस्तों प्रिंटिंग प्रेस मशीन आप अपने लोकल एरिया से भी खरीद सकते है या फिर indiamart साईट पर जाकर खरीद सकते है और इस साईट पर मशीन की सारी डिटेल दी हुई होती है आप वह से डायरेक्ट मशीन एजेंट से बात कर सकते है आप जब मशीन order करते है तो उसमे ट्रांसपोर्ट का खर्च भी आता है जो की किलोमीटर पर आता है मशीन खरीदने से पहले मशीन की अच्छे से पहचान करले नहीं तो मार्केट में डुप्लीकेट मशीन भी आती है कंही आप डुप्लीकेट मशीन ना ले लो इसलिए आपको ध्यान से मचिने खरीदना है |

प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस के लिए मशीन

प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस सुरु करने के लिए आपको आवश्यक वस्तु की जरुरत होगी अगर आप खुद का स्टार्टअप करना चाहते है तो इसमें आप मल्टिपल काम करेंगे तो मल्टिपल मशीन की जरुरत होगी जिससे आप इन्वेस्टमेंट बड जायेगा या फिर आप किसी एक चीज में प्रिंटिंग करेंगे तो कम खर्च आएगा कोशिस करे सुरुआत में एक ही प्रोडक्ट पर काम करे जैसे जैसे आपका बिजनेस स्तर बड़ते जायेगा आप बड़े पैमाने पर सुरु कर सकते है | आवश्यक सामग्री –

कंप्यूटर

सामान्य प्रिंटिंग मशीन (टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन, टेक्सटाइल प्रिंटिंग मशीन, टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन, फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन, लेबल प्रिंटिंग मशीन, मिनी ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन इत्यादि)

स्कैनर

प्रिंटिंग कितने प्रकार की होती है

  • offset printing : offset प्रिंटिंग बुक्स ,पोस्टर ,बैनर पम्पलेट इत्यादि को बल्क मात्र में प्रिंट करने के लिए उपयोग किया जाता है ये बड़ी बड़ी मशीन होती है जिसमे लाखो की संख्या में हम अपने डिजाईन को प्रिंट करते है |
  • screen printing : स्क्रीन प्रिंटिंग के द्वारा सादी कार्ड क्लब मटेरियल इत्यादि प्रिंट होता है चुकी इसका प्रचलन मार्किट में कम है |
  • flex printing : फ्लेक्स प्रिंटिंग के द्वारा हम बड़े बड़े होर्डिंग , बैनर और गिलास बिनायिल और वाल लेब इत्यादि प्रिंट करवाते है ये प्लास्टिक के सिट होती है और इसका प्रचलन मार्किट में बहुत ज्यादा है |
  • digital printing : डिजिटल प्रिंटिंग एक सिंपल प्रिंटर के द्वारा जब हम कोई प्रिंट करते है तो उसे डिजिटल प्रिंटिंग कहते है इसे हम 12:18 या 13:19 की साइज़ में प्रिंट कर सकते है |

कितने प्रकार के प्रोडक्ट प्रिंटेड होते है

दोस्तों बहुत सारे प्रोडक्ट है जिस पर आप प्रिंटिंग सर्विस दे सकते है निचे दिए हुए प्रोडक्ट की लिस्ट में आप अपने अकार्डिंग सेलेक्ट कर सकते है चाहे तो आप अनेको प्रोडक्ट पर काम कर सकते है इसके अलावा भी other सर्विस दे सकते है  |

  • visiting cards
  • invitations and announcements cards
  • T-shirt & clothing printing
  • wedding cards & wedding banners
  • mugs printing
  • flyers, folders & marketing
  • clothing & bags
  • banners & posters & signs
  • corporate gifts
  • COVID-19 Related
  • laptop bags
  • calendars
  • stamps & lnk

प्रिंटिंग कराता कौन है

प्रिंटिंग कराने के लिए आपके पास school , collage , shops , companies , coaching , hospital , hotels , resorts , doctors , vakil आते है और आपको बल्क में आर्डर देते है  |

प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस में मुनाफा

दोस्तों बात करे मुनाफे की तो अगर आप एजेंट के रूप में काम करते है जैसे की हमने आपको पहले बताया है तो आप महीने के 20 से 30 हज़ार आराम से कमा सकते है और अगर आप अपना खुद का प्रिंटिंग बिजनेस सुरु करते जिसमे आपका इन्वेस्टमेंट बहुत ज्यादा होगा उसमे आप महीने के लाखो रूपए आराम से कमा सकते है और फिर निर्भर करता है आपको काम कितना मिल रहा है आप कस्टमर को सही तरीके से और क्वालिटी में काम करके देते है तो वो कस्टमर दुबारा आपके पास आएगा तो इस प्रकार से अपना मार्केट बनाते हुए अपना बिजनेस को बड़ा सकते है |

निष्कर्ष :

दोस्तों हमने आपको लगभग सारी जानकारी देने की कोशिस की है और आप जब भी प्रिंटिंग बिजनेस सुरु करेंगे तो एक अच्छा बजेट लेके चले क्योकि इस बिजनेस में मुनाफा बहुत ज्यादा है मुझे उम्मीद है आप इस बिजनेस को स्टार्ट करेंगे और एक अच्छा मुनाफा कमाएंगे |

दोस्तों अधिक जानकारी के आप चल रहे किसी भी प्रिंटिंग बिजनेस में जाकर practically समझ सकते है उसका अनुभव कुछ अलग तरीके से मिलेगा और आप अपना बिजनेस इस तरीके से सुरु कर सकते है, उम्मीद करता हु आपको कुछ तो नालेज मिली होगी जैसे प्रिंटिंग प्रेस का बिजनेस कैसे सुरु करे यैसी ही informative आईडिया के लिए आप हमारे साईट पर विजिट कर सकते है |

FAQ : printing press business in Hindi

Q : प्रिंटिंग प्रेस मशीन कितने की आती है?

Ans : प्रिंटिंग प्रेस मशीन 5 से 6 लाख तक आती है

Q : टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन कितने की आती है ?

Ans : टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन 12 से 15 हज़ार तक आ जाएगी

Q : शादी कार्ड प्रिंटिंग मशीन प्राइस ?

Ans : शादी कार्ड प्रिंटिंग मशीन की प्राइस 1 से 1.5 लाख तक हो सकती है

Q : डिजिटल ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन प्राइस ?

Ans : डिजिटल अपसेट प्रिंटिंग मशीन 5 से 7 लाख तक हो सकती है इससे उपर निचे भी हो सकती है

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment