part time business ideas in hindi: आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है की वो पढाई या अन्य काम के साथ साथ कुछ एक्स्ट्रा इनकम कर सके ताकि अपना खर्चा वो खुद उठा सके हर वो स्टूडेंट जो घर से दूर रहकर पढाई कर रहा होता है उसके मन में यही सवाल आता है की हम भी कोई पार्ट टाइम जॉब सुरु करे|
दोस्तों अगर आप स्टूडेंट या कोई पार्ट टाइम बिज़नेस बिजनेस करते है उसके साथ साथ और पैसे कमाना चाहते है तो आज हम आपको कुछ जेन्युइन तरीके के बारे में बताने वाले है अगर आप बताये गए तरीको पर काम करते है तो पैसे कमाना आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है और निरंतर काम करते रहना है|
part time business ideas in hindi
part time business ideas in hindi: साधारण तौर पर एक स्टूडेंट की जरुरत ज्यादा नहीं होती है अगर वो महीने के 10 से 15 हज़ार रूपए भी कमा लेता है तो उसकी पॉकेट मनी निकल जाती है और उसकी आवश्यकता पूरी हो जाती है लेकिन अगर आप अपना फ्यूचर सोचकर काम करते है तो एक प्लानिंग करके बड़ते समय के साथ आप लाखो रूपए कमा सकते है अगर आपकी जरुरत ज्यादा है तो आप कुछ एक्स्ट्रा काम करके अपने पॉकेट मनी को बड़ा सकते है लेकिन आपको ध्यान देना होगा की आप जो काम कर रहे है उसके कारण आपकी पढाई पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए
आपके काम के साथ जो एक्स्ट्रा समय बचता है उस समय में आप जॉब कर सकते है जो की ऑनलाइन बहुत सारे बिजनेस आइडियाज है लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट को बिजनेस या जॉब की तलाश रहती है और उन्हें कोई आईडिया नहीं मिलता और वो हमेशा सीचते ही रहते है की कौनसी जॉब या बिजनेस करे और अपनी पॉकेट मनी निकाल सके तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है हम आपको बताने वाले है कुछ बिजनेस आइडियाज जिनसे आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते है तो आईये जानते है वो कौनसे तरीके जिससे हर स्टूडेंट इन बिजनेस को करकर महीने के लाखो रूपए कमा सकते है|
इन्हें भी पड़े :
- freelancing करके पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2024 में
- telegram से पैसे कैसे कमाए
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Facebook marketplace से पैसे कैसे कमाए
- Facebook page से पैसे कैसे कमाए
कंटेंट राइटिंग (content writing) :
अगर आप स्कूल या कॉलेज में पढाई करते है तो कंटेंट राइटिंग आप आसानी से कर सकते है अगर आपको जिस भी सब्जेक्ट में रूचि है तो उस सब्जेक्ट से सम्बंधित कुछ न कुछ आप लिख सकते है कंटेंट राइटिंग करने के लिए कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध है जैसे fiver ,Upwork ,freelancer जैसे और भी प्लेटफार्म है इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होता है फिर आप जिस सब्जेक्ट से सम्बंधित काम लेना चाहते है उस सब्जेक्ट से सम्बंधित आपको गिग (gig) बनाना होता है मतलब उस सब्जेक्ट से सम्बंधित कुछ पोस्ट करना होता है जहा पर आपको कंटेंट राइटिंग से संबधित work मिलता है|
डिलीवरी बॉय (delivery boy) :
अगर आपके पास बाइक या साइकिल है तो इस काम को करके महीने के आसानी से 10 से 15 हज़ार कमा सकते है इसके लिए आपको किसी भी delivery कंपनी से कांटेक्ट करना होगा जैसे amazon , flipkart , mantra ,meesho जैसे और भी ऑनलाइन शौपिंग कंपनी है जिससे आप संपर्क या उनके ऑफिस जाकर उनसे कांटेक्ट कर सकते है और delivery का काम ले सकते है
इस delivery काम में आपको per product पर कमिसन मिलता है जो आपकी महीने की सैलरी के रूप में मिलती है और कुछ बाहरी कमाई भी हो जाती है जिसे आप एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है अगर आपको बाइक चलाना आता है तो इस काम को आसानी से कर सकते है इसमें कोई स्पेशल स्किल की जरुरत नहीं होती है अगर आप कम पड़े लिखे है तब भी इस काम को कर सकते है
पार्ट टाइम जॉब (part time job) :
दोस्तों पार्ट टाइम job बहुत सारे हो सकते है जिसमे आप काल सेण्टर (call center) में काम करके महीने के 10 से 15 हज़ार रूपए कमा सकते है इसमें आपकी बिलने की हैबिट अच्छी होनी चाहिए या फिर आप बोलने की प्रैक्टिस कर सकते है क्योकि कॉल सेण्टर में आपको हर समय कस्टमर से बात करना होता है call center बहुत प्रकार के होते है जैसे -jio call center, BSNL call center, airtel call center, idea call center, india mart call center, 108 call center, 100 no.call center, cm helpline call center और भी अनेको कंपनियों के call center है
आपको job सर्च करना होगा कंपनियों में अपना रिज्यूमे देना होता है जब कंपनी को मैनपावर की आवश्यकता होती है तब कंपनी आपसे कांटेक्ट करती है इस job के लिए ज्यादा स्किल की आवश्यकता नहीं होती है अगर आप 12 पास है तब भी इस job को कर सकते है बस आपको बोलना आना चाहिए है मतलब आपको किसी कस्टमर का काल आया तो उसकी समस्या का हल देते आना चाहिए हलाकि कंपनी आपको ट्रेनिंग देती है ये ट्रेनिंग 15 से 30 दिन की हो सकती है जिसमे आप पूरी तरह ट्रेन हो जाते है|
फ्रीलान्सिंग (freelancing)
freelancing एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है freelancing को ज्यादा लोग नहीं जानते है लेकिन अब बड़ते समय के साथ फ्रीलासिंग को पहचानने लगे है अगर आपको जिस भी फील्ड में रूचि है जैसे -ग्राफ़िक डिजाईन ,लोगो डिजाईन, पोस्टर डिजाईन, विडियो एडिटिंग , फोटो एडिटिंग, ऑडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग , SEO, कंटेंट राइटिंग ,वेब देव्लोपिंग , voice over ,transit script , लैंग्वेज ट्रांसलेट , वर्चुअल असिस्टेंट जैसे अनेको टॉपिक है
लेकिन ध्यान रहे आपको जिस टॉपिक पर अच्छी पकड़ है उस सब्जेक्ट पर ही काम करे मानलो अगर आपको फोटो एडिटिंग अच्छी आती है तो एक सब्जेक्ट पर ही काम करो तो ज्यादा अच्छे रिजल्ट मिलने लग जायेंगे है freelancing के लिए आप fiver ,Upwork ,freelancer जैसे पापुलर प्लेटफार्म पर काम कर सकते है freelancing ऑनलाइन फील्ड का सबसे बेस्ट पर है इस समय सब कुछ डिजिटल हो रहा है तो आपको भी डिजिटल होना है इसलिए आप किसी एक काम में एक्सपर्ट हो जाईये है और अपना काम सुरु कर दीजिये|
₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें
1000 रूपए इन्वेस्ट करके blogging यानी की खुद की एक वेबसाइट बना सकते है जिसमे आपको domain का खर्चा आएगा और hosting के लिए गूगल का ब्लॉगर प्लेटफार्म इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आप अगर एक कस्टम डोमेन लेते है तो ज्यादा सही होता है जिसके लिए आपको 1000 हज़ार रूपए तक का खर्चा आ सकता है या उससे कम खर्चा भी आ सकता है
FAQ : Student Business Ideas in Hindi
Q : पढ़ाई के साथ साथ कौन सा बिजनेस करें?
Ans : पढाई के साथ साथ कंटेंट राइटिंग कर सकते है जिसमे आपको किसी टॉपिक या सब्जेक्ट पर लिखना होता है
Q : इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Ans : इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कैटरिंग बिज़नेस, रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान, खेल और मनोरंजन पार्लर जैसे बिजनेस कर सकते है जिसकी डिमांड समय के साथ बढती जा रही है
इन्हें भी पड़े :
- YouTube short से पैसे कैसे कमाए
- top 3 best सर्वे वेबसाइट जिससे आप पैसे कमा सकते है
- वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसे कमाए
- ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम भूमेन्द्र बिसेन है और मै एक ब्लॉगर हु berojgarhindi.com का फाउंडर हु और मै आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन कमाई करने के टिप्स देता रहता हु साथ ही साथ कुछ रोचक जानकारी और इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलते रहेगी |