Lata Mangeshkar Awards (लता मंगेशकर को मिले प्रमुख अवार्ड):
श्रीमती लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय गीतकार है जो पुरे विश्व में प्रसिद्ध है उन्होंने कई फिल्मो और गैर फिल्मो में यादगार गीत गाये है दुनिया भर में उनके करोड़ो प्रशंसक है जो उनके गाने हमेशा सुनते रहते है लता जी ने हजारो गाने गाये है मुख्यतः उन्होंने हिंदी ,मराठी ,बंगाली में गाने गाये है उन्होंने ३६ भाषाओ में गीत गा चुकी है जो अपने आप में एक कीर्तिमान है.
इन गानों की वजह से लता जी को एक से एक अवार्ड मिले है जैसे की हमने कुछ बहुमूल्य अवार्ड के बारे में बताया है -जैसे पद्म भूषण अवार्ड ,दादा साहेब फाल्के अवार्ड, पद्म विभूषण अवार्ड और भारत रत्न से भी सम्मानित है –
सिविलियन अवार्ड :
- लता मंगेशकर जी को 1969 में पहली बार देश की सरकार द्वारा देश का 3rd नंबर के अवार्ड पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है
- लता जी को 1989 में हिंदी सिनेमा के सर्वोच्य अवार्ड दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है
- 1999 में लता जी को देश का 4th नंबर के अवार्ड पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है
- 2001 में लता जी को देश का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न ने सम्मानित किया गया है
- 2008 में लता जी को स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ पर one time award for lifetime achievement के लिए देश की सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है
नेशनल फिल्म अवार्ड :
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवार्ड = 1972
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवार्ड = 1974
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवार्ड = 1990
फिल्म फेयर अवार्ड :
- दोस्तों एक बात आपको बता दे की फिल्म फेयर अवार्ड में पहले प्लेबैक सिंगर के लिए अवार्ड नहीं होता था, फिर लता जी ने इसका विरोध किया और फिर इस award को 1958 में यह अवार्ड जोड़ा गया, इसके बाद लता जी को 6 बार इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है
महाराष्ट्र सरकार द्वारा उन्हें महाराष्ट्र भूषण व महाराष्ट्र रत्न से भी सम्मानित किया गया
लता जी को इसके अलावा 250 ट्रोफी व 150 गोल्ड मैडल प्राप्त है.
इन्हें भी पड़े :