Kam Paise Wala Business : कम पैसे लगाकर करें भारी कमाई , जाने बिलकुल नए बिजनेस आइडिया के बारे में

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
Kam Paise Wala Business : कम पैसे लगाकर करें भारी कमाई , जाने बिलकुल नए बिजनेस आइडिया के बारे में

Kam Paise Wala Business : अगर आप कम पैसे लगाकर एक बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आज इस पोस्ट में आपको न्यू बिजनेस आइडियाज के बारे में बताएंगे।

Kam Paise Wala Business

किसी को ज्यादा पैसा कमाना है तो बिज़नेस करने की ही सलाह दी जाती है। पर कोई भी बिज़नेस आइडिया नहीं देता है कि बिज़नेस करें तो किस चीज़ का करें Kam Paise Wala Business कौनसा है। तो आज हम आ गए हैं। इस सवाल का जवाब लेकर आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ इन्नोवेटिव और सबसे अलग बिज़नेस आइडियास के बारे में।

1) Standing desk

जब से वर्क फ्रॉम होम का ट्रेंड चल रहा है तब से लोग अपनी health को लेके काफी क्न्सर्न रहने लगे है। इसीलिए अब लोगों का ध्यान इस तरफ है। स्टैंडिंग डेस्क पर अक्टिव रहने का ये बहुत अच्छा तरीका है। स्टडीज़ ये बताती है की अगर हम दिन में 1-2 घंटे खड़े हो जाए तो इसका हमारे शरीर पर अच्छा असर होता है। हमारा ब्लड सर्कुलेशन अटेंशन स्पान बढ़ता है और कमर दर्द जैसी परेशानियाँ भी नहीं होती।

Kam Paise Wala Business : कम पैसे लगाकर करें भारी कमाई , जाने बिलकुल नए बिजनेस आइडिया के बारे में


इसके लिए आपको पहले किसी लोकल सप्लायर को ढूंढना होगा। ये आप किसी फर्निचर वाले से भी पूछ सकते हैं और कोई कांट्रॅक्ट साइन भी कर सकते हैं। जो ऑफिसर्स वर्क फ्रम होम पॉलिसी लागू करते हैं, आप उनसे कांट्रॅक्ट साइन कर सकते हैं। फिर काम होगा अपने प्रॉडक्ट का प्रचलन करने का। सबको बताइए अपने ऐडिया के बारे में और इससे जुड़े फायदों के बारे में। आपका ये स्टार्ट अप हेल्त के साथ साथ प्रोडक्टिविटी को भी बढ़ावा दे।

2) Reusable Produce Bags

Reusable प्रोड्यूस बैग्स प्लास्टिक बैग्स हमारे वातावरण के लिए बहुत ही खराब होते है। ये सिर्फ हम नहीं कह रहे बल्कि पूरी दुनिया कह रही है। इसी के चलते आजकल Reusable बैग्स का ट्रेंड चल पड़ा है। ये बैग्स युथ के बीच काफी पॉपुलर माने जाते हैं।

Kam Paise Wala Business : कम पैसे लगाकर करें भारी कमाई , जाने बिलकुल नए बिजनेस आइडिया के बारे में

बस ऍप को सबसे पहले ये Decide करना होगा की आप किस चीज़ का Reusable बैग बनाना चाहते हैं? आपको ये रीसाइक्ल्ड मटेरियल कहाँ से मिलेगा? उसका सोर्स पहले से ही आप चेक कर ले। यह आपको आराम से और फ्री में कहीं से भी मिल सकता है। यह Kam Paise Wala Business है ।


बैग्स बनाने के लिए आप किसी मैन्युफैक्चर को ढूंढ सकते हैं और फिर मैन्युफैक्चरिंग के साथ एक कांट्रॅक्ट साइन कर ले या आप सिम्पली एक्सपोर्टर्स, इंडिया.कॉम ट्रेड इंडिया जैसी साइट्स पर जाइए और वहाँ प्रोडक्ट्स सर्च कीजिए। वहाँ आपको काफी मैन्युफैक्चरर्स का फ़ोन नंबर मिल जाएगा जिन्हें संपर्क करके आप कांट्रॅक्ट साइन कर सकते हैं। फिर आपका काम रह जाएगा। अपनी इस प्रोडक्ट्स की सेल्स बढ़ाना और दुनिया को बताना अपनी इस प्रॉडक्ट या ऐडिया के बारे में इसमें आपकी मदद करेगा। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसी जगहों पर अपनी इस आइडिया का नाम और इसको शुरू करने का मकसद लोगों को बताइए।

3) Bambu Toothbrush Supplier

तीसरा ऐडिया हैं बैम्बू टूथब्रश सप्लायर ये भी एक एनवायरनमेंट फ्रेंड्ली ऐडिया हैं। आजकल लोग एनवायरनमेंट फ्रेंड्ली होने की कोशिश तो करते हैं और अच्छी बात ये भी हैं की इसे कूल भी माना जाता हैं। बैम्बू ब्रशर्स आप खुद भी डिज़ैन कर सकते हैं। या अगर आप इतने क्रियेटिव नहीं हैं, तो मैन्युफैक्चरर को डिज़ैन करने के लिए बोल सकते हैं। बनने के बाद आप उन ब्रश की पर्सनल ब्रांडिंग भी कर सकते हैं।

अब बात आती है कि बैम्बू टूथब्रश ही क्यों? बैम्बू टूथ ब्रश बायोडीग्रेडेबल है। यह काफी Kam Paise Wala Business है।

Kam Paise Wala Business : कम पैसे लगाकर करें भारी कमाई , जाने बिलकुल नए बिजनेस आइडिया के बारे में

अब हम आपको बताते हैं कि आप इसमें बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं। एक्सपोर्टर इंडिया.कॉम इंडिया ट्रेड जैसी वेबसाइट पर जाई, वहाँ आपको बहुत सारे बैम्बू मैन्युफैक्चर्स के कॅाटाक्ट मिल जाएंगे। जो थोक में बैम्बू, ब्रशेस, मैन्युफैक्चर और सप्लाई करते हैं, आप उनके साथ एक कांट्रॅक्ट साइन कर लीजिए, उन्हें अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करवाएं और अपने ब्रशेस की मार्केटिंग कीजिए।

4) Beard Oil Production

लड़कों को और किसी चीज़ का शौक हो या ना हो पर उन्हें दाड़ी रखने का शौक जरूर होता है। इसी शौक के चलते बियर्ड आयल आजकल काफी चर्चा में है। इसमें भी या तो आप खुद Beard आयल बनाइए या आप मैन्युफैक्चरर को संपर्क कीजिए।

Kam Paise Wala Business : कम पैसे लगाकर करें भारी कमाई , जाने बिलकुल नए बिजनेस आइडिया के बारे में

ये मैन्युफैक्चर आपको इंडिया ट्रेड या एक्सपोर्टर इंडिया.कॉम जैसी साइट्स पर आसानी से मिल जाएंगे। फिर आपको ध्यान देना होगा अपनी इस प्रॉडक्ट की मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर। इस चीज़ के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद ले सकते हैं।

5) Second Hand Books

यूं तो अब सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है पर अभी भी कई लोगों को किताबों से कहानियों पढ़ना ज्यादा पसंद है और कई बार ऐसा भी होता है कि जब हम कोई कहानी पढ़ चूके होते हैं तो वह किताब यूँ ही पड़ी रहती है तो आइडिया है एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाने का जहाँ सेकंड हैंड किताबें खरीदी और बेची जा सके।

Kam Paise Wala Business : कम पैसे लगाकर करें भारी कमाई , जाने बिलकुल नए बिजनेस आइडिया के बारे में

जब ये लेन देन होगा तो उसमें आप भी अपना कमिशन ले सकते हैं। बेचने वाला वो बुक करियर या मेल से जैसे भी खरीदार की मर्जी हो वैसे पहुंचा सकता है। अब इस वीडियो का आखिरी और इन्नोवेटिव ऐडिया है।

6) Senior Transportation service

आजकल neuclear फैमिलीज़ है और सब अपने ही काम में व्यस्त रहते हैं। इस सबके बीच सबसे ज्यादा जो सफर करता है वह है घर के बुजुर्ग लोग। इसलिए ऐडिया है एक एस्कॉर्ट सर्वे शुरू करने का ऐसी सर्विस जहाँ बुजुर्ग लोग एक कॉल करें और उन्हें मिल जाए। एक ट्रैवेल पार्टनर जैसे सोचिए किसी बुजुर्ग महिला को सब्जी लेने जाना है तो आप गाड़ी लेकर पहुँच जाइए।

Kam Paise Wala Business : कम पैसे लगाकर करें भारी कमाई , जाने बिलकुल नए बिजनेस आइडिया के बारे में

उस महिला को मंडी ले जाए जब वो सारी खरीदारी कर ले तब उन्हें वापस घर छोड़ दे। शुरुआत में आपको चाहिए होगी गाड़ी और आप खुद एस ए ड्राइवर काम करें धीरे धीरे अपना ये ऑनलाइन बिज़नेस बढ़ाइए। अपनी सर्विस के बारे में आप नर्सिंग होम्स और रिटायरमेंट विलेजेस में बता सकते हैं।

READ MORE

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment