Jhund Movie Review in Hindi
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक जबरदस्त इमोशनल रोल के कांसेप्ट पर बनी झुण्ड फिल्म लेकर आ रहे है यह फिल्म बुढो से लेकर बच्चे तक इस फिल्म का मजा ले सकते है ये सभी उम्र वर्ग लोगो के लिए बनी है झुण्ड का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद अमिताभ बच्चन इमोशनल कैरेक्टर में दिख रहे है जहा उनके साथ अनेको बच्चे दिखाई दे रहे है इस फिल्म को लेकर हमने इसकी स्टोरी और रिलीज़ डेट के बारे में बताया है कृपया इस लेख को पूरा पड़े
Jhund Movie Release Date कब है
फिल्म को 2019 में ही रिलीज़ किया जाना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया फिर इसे 8 मई 2020 में रिलीज़ किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिर इसे रोक दिया गया ये फिल्म काफी समय पहले बन चुकी थी लेकिन इन अटकलों के कारण यह फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई लेकिन अब Nagraj Manjule के डायरेक्शन में बन रही झुण्ड फिल्म 4 मार्च 2022 को सभी सनेमा घरो में रिलीज़ होगी इसकी रिलीज़ डेट फाइनल हो चुकी है
इन्हें भी पड़े :
gangubai gathiawadi फिल्म की स्टोरी क्या है जाने
RRR साउथ मूवी कब रिलीज़ हो रही है जाने
बधाई दो मूवी के बारे में जाने कौन लीड रोल में है
Jhund Movie Cast & Director कौन है
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में बॉलीवुड के महानाय अमिताभ बच्चन जी है और उनका साथ निभा रहे Akash Thosar और Rinku Rajguru और इस फिल्म के डायरेक्टर Nagraj Manjule है
- Amitabh Bachchan
- Akash Thosar
- Rinku Rajguru
- Vicky Kadian
- Abhijeet Barse
- Vijay’s son
- Ganesh Deshmukh
- Abhinay Raj Singh
Jhund Movie Director :
- Nagraj Manjule
Jhund Movie Written :
- Nagraj Manjule
Jhund Movie Produced :
- Bhushan Kumar
- Krishan Kumar
- Raaj Hiremath
- Savita Raj Hiremath
- Nagraj Manjule
- Gargee Kulkarni
- Meenu Aroraa
Jhund Movie की Story क्या है
दोस्तों झुंड की कहानी स्लम सॉकर फाउंडेशन के संस्थापक और कोच विजय बरसे के जीवन पर आधारित है अब आप सोच रहे हो की विजय बरसे कौन है दोस्तों विजय बरसे एक फूट बॉलर है जो झुग्गी झोपडी में रहा करते थे और उनके साथ अनेको बच्चे जो उनके आसपास रहते थे और उन बच्चो के जीवन को स्पोर्ट के छेत्र में करियर के रूप में आगे बढाया है बच्चो के जीवन में बदलाव लाना उनका सबसे बड़ा रोल रहा है वह एक रियल लाइफ हीरो है इस फिल्म में महानायक उस रियल लाइफ हीरो विजय बरसे की भूमिका में रोल करते नजर आ रहे है|
यह फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है जो हमें काफी ज्यादा प्रेरित करने वाली है खैर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस रियल लाइफ स्टोरी को बेखुब तरीके से निभाने वाले है जिसकी स्टोरी और भी प्रेरणादायक होगी|
इस फिल्म में मराठी एक्टर आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु जो मराठी मूवी सैराट में मुख्य रूप से काम किया है और यह फिल्म सैराट सुपर डुपर हिट फिल्म रही है अब देखना ये है की इस फिल्म में मराठी एक्टर आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु कैसा रोल निभा पाते है|
Jhund Movie Trailer
Jhund Movie Download Kaise kare :
दोस्तों बहुत से लोगों को मूवी देखने का शौक होता है इसलिए लोग इंटरनेट पर मूवी डाउनलोड करने के लिए तरह-तरह के तरीके खोजने लगते हैं और इस समय गूगल पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जो लोगों को फ्री में मूवी उपलब्ध कराती हैं इसलिए बहुत से लोग मूवी देखने के लिए इंटरनेट पर Jhund Full Movie Download mp4moviez सर्च करते हैं और बॉलीवुड की आने वाली हर मूवी को इन्टरनेट पर सर्च करते ही रहते है
लेकिन फिल्म के रिलीज़ होने के बाद इन वेबसाइट पर फिल्म उपलब्ध हो जाती है या फिर किसी कारण से बॉलीवुड की फिल्म लिक हो जाती है इस वजह से काफी लोग इन्टरनेट पर फ्री मूवी डाउनलोड (free movie download) सर्च करते रहते है
इन्हें भी पड़े :