भविष्य में चलने वाले 5 जबरदस्त बिजनेस सेक्टर 2024 | Future Business Idea In Hindi

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
भविष्य में चलने वाले 5 जबरदस्त बिजनेस सेक्टर 2024 | Future Business Idea In Hindi

दोस्तों आज हम आपको भविष्य में चलने वाले 5 जबरदस्त बिजनेस सेक्टर के बारे में जानकारी देंगे की आगे चलकर हमें कौनसा बिजनेस करना चाहिए यानी की समय को ध्यान में रखकर हमें कोई बिजनेस प्लान बनाना चाहिए ताकि भविष्य में उस बिजनेस से हमें अच्छा प्रॉफिट हो और हम लम्बे समय के लिए उस बिजनेस को चला पाए

भविष्य में चलने वाले 5 जबरदस्त बिजनेस सेक्टर

दोस्तों जब भी हम कोई बिजनेस सुरु करते है तो सबसे बड़ी चिंता यही रहती है की यह बिजनेस फ्यूचर में चलेगा या फिर नहीं यही सोच को देखते हुए हमने आपके लिए कुछ न्यू बिजनेस आईडिया लेकर आये है जिसे इस बिजनेस की फ्यूचर में डिमांड काफी ज्यादा बड़ने वाली है और कुछ बिजनेस को सरकार भी बढावा दे रही है और ट्रेनिंग भी दे रही है हमने जो बिजनेस के बारे में बताया है उसकी फ्यूचर में डिमांड बहुत ज्यादा होने वाली है आप निश्चित ही इन बिजनेस को कर सकते है |

1. solar energy farming business कैसे करे

सोलर फार्मिंग का बिजनेस बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है क्योकि इस बिजनेस से आप लाखो, करोड़ो रूपए कमा सकते है इसका कारण ये है की सोलर पॉवर बहुत ही सस्ती बिजली देता है और यह हमारे पुरे देश में बिजली की पूर्ति करने में सक्षम है इसी वजह से भारत सरकार इसे बहुत ज्यादा बढावा दे रही है सोलर पॉवर फार्मिंग का सेटअप करना थोडा खर्चीला होता है लेकिन चिंता करने की कोई बात नही है इसके लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते है सोलर पॉवर बिजनेस में आपको फिक्स इनकम होती है

यहाँ आप किसी भी बंजर या खेती वाली जमीन पर सोलर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन करते है और सरकार को बिजली बेचते है या लोकल बिजली बोर्ड को बेचते है इस बिजली को किसी प्राइवेट सेक्टर में भी बेच सकते है जैसे फैक्ट्री, इन्दृस्ट्री, होटल, स्कूल, कॉलेज इत्यादि, सरकार आपसे ये बिजली अगले 25 सालो तक खरीदती है और उसके लिए आपसे एक अग्रीमेंट भी करती है जिसे power purchase agreement कहा जाता है इस अग्रीमेंट में सरकार आपको लिखित ग्यारंटी देती है की वो आपसे अगले 25 सालो तक बिजली खरीदिगी और उसकी एक प्राइस भी निर्धारित करती है

ये पॉवर purchase स्कीम PM कुशुम योजना के अंतर्गत आता है कोई भी व्यक्तिगत या फार्मर 500 किलो वाट से लेकर 2 मेघा वाट तक का सेटअप लगा सकते है अपने खेत में या किसी भी बंजर भूमि पे अगर आपकी भूमि उपजाऊ है और उसमे खेती करते है तब भी वहा पर सोलर प्लांट लगवा सकते है और एक अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है

अन्य पड़े :

2. waste management & recycling business कैसे करे :

दोस्तों ये बिजनेस बहुत profitable बिजनेस है हर जगह गंधगी फैली हुयी है हर तरह का वेस्ट मटेरियल जैसे की प्लास्टिक,इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स , थर्माकोल , agriculture waste , biomedical waste ये सभी चीजो recycling या waste management में आती है सबसे अच्छी बात इसमें ये है की आपको रॉ मटेरियल की कमी कभी नही होगी इस बिजनेस में आपको लाइसेंस की जरुरत होगी

जैसे  GST , pollution control certificate की जरुरत होगी इसके बाद आपको में पॉवर की आवस्यकता होगी  एक मशीन की जरुरत होगी जिसकी किम्मत 10 से 15 लाख तक हो सकती है निर्भर करता है आप कितने कैपेसिटी वाली मशीन लेते है और मशीन खरीदने के लिए इंडिया मार्ट की साईट पर जाकर order करवा सकते है और अपना बिजनेस सुरु कर सकते है |

3. ready kitchen station business कैसे सुरु करे :

दोस्तों फ़ूड इन्दृस्ट्री में काफी अंतर दिखने को मिल रहा है हम अभी के समय में ना रेस्तौरेंट में जा रहे है ना कंही बाहर खाना खाने जा रहे है ज्यादातर लोग घरो में ही फ़ूड आर्डर करवाते है येसे में बहुत सारे क्लाउड किचन पापुलर हुए लेकिन इन क्लाउड किचन को अपने आप सेटअप करना पड़ रहा था तो आने वाले समय में आपको लोग रेडी मेट किचन सेट प्रोवाइड करेंगे जहा एक बड़ा सा स्पेस होगा जहा पर 8 से 10 किचन सेट उपलब्ध होंगे लोगो को वहा बुलाया जायेगा तो इस तरह से यह बिजनेस चलेगा और ये आने वाले समय में काफी प्रोफिटेबल बिजनेस साबित होगा |

अगर आपके पास थोड़ी जगह है तो किचन सेटअप कर सकते है और न्यू स्टार्टअप सुरु कर सकते है ये बिजनेस काफी नया बिजनेस है आप थोडा रिसर्च करके इस बिजनेस को सुरु कर सकते है |

4. electric vehicle charging station कैसे खोले :

दोस्तों electric व्हीकल का जमाना आने वाला है और यह मौका आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है आप किसी भी कंपनी के चार्जिंग स्टेशन की डीलरशिप ले सकते है इसके अवाला सरकार भी electric व्हीकल स्टेशन खोलने को लेकर बढावा दे रही है सरकार के तरफ से अभी कोई भी प्रस्ताव जारी नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टेशन को लेकर नया साईटमैप तैयार करेगी जिससे बिजनेस करने के अवसर खुलेंगे |

हलाकि इस बिजनेस में लागत बहुत ज्यादा है मानलो 30 से 40 लाख तक का निवेश करना होगा लेकिन कमाई बहुत ज्यादा होने वाली है इसकी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए हुए आर्टिकल को पड़ सकते है उस आर्टिकल में आपको सम्पूर्ण जानकारी दी है |

5. video gaming center business कैसे खोले :

दोस्तों गेमिंग एक उभरता हुआ बिजनेस है आने वाले समय में इसकी डिमांड बहुत तेजी से बदने वाली है इस फील्ड में कदम रखने से पहले आपको गेमिंग के बारे में इंटरेस्ट होना चाहिए और नालेज होना चाहिए तभी आपका बिजनेस एक प्रोफितेबल बिजनेस बन पायेगा आपने बड़े बड़े मॉल में एक अलग से गेमिंग का हाल देखा होगा जहा तमाम बच्चे गेमिंग खेलते रहते है ठीक उसी प्रकार आप भी विडियो और अन्य प्रकार के उपलब्ध करवाकर एक अलग से गेमिंग सेण्टर खोल सकते है जिसमे आपको 15 से 20 लाख तक का इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगी और इसे अर्बन एरिया मतलब की सिटी में ओपन करे जहा लोगो का आना जाना लगा रहे |

इस बिजनेस के लिए जगह की आवस्यकता होगी अगर खुद की जगह है तो अच्छा है नहीं तो आप किराये ओअर भी ले सकते है और अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है इस बिजनेस में होने वाली कमाई लाखो की कमाई होगी जितने ज्यादा बच्चे आपके शॉप में आयेंगे उतनी ज्यादा कमाई भी होगी |

निष्कर्ष :

दोस्तों हमने आपको जिस्त्ने भी बिजनेस आईडिया बताये है निश्चित ही भविष्य में अगले पड़ाव की ओर होगा अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट बड़ी है तो इन में से किसी भी बिजनेस को कर सकते है |

उम्मीद करते है हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप जरुर इस बिजनेस को करना चाहेगे |

FAQ : Future Business Idea In Hindi

Q : 2021 में कौन सा बिजनेस करें?

Ans : 2021 में या फिर फ्यूचर में सोलर एनर्जी फार्मिंग बिजनेस और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग या बाइक की डीलरशिप लेकर एक अच्छा और प्रोफिटेबल बिजनेस सुरु कर सकते है |

Q : लॉकडाउन में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

Ans : लॉकडाउन में घर बैठे आप face mask का बिजनेस या फिर hand sanitizer का बिजनेस सुरु कर सकते है |

Q : दुनिया का सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Ans : दुनिया का सबसे अच्छा बिजनेस कहना थोडा मुश्किल है लेकिन किसी भी बिजनेस को अच्छे से करते है तो आप जरुर सफल होंगे और वो बिजनेस आपके लिए दुनिया का सबसे अच्छा बिजनेस होगा |

Q : इंडिया का सबसे अच्छा बिजनेस कौनसा है ?

Ans : अभी के समय में इंडिया का सबसे अच्छा बिजनेस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप ले सकते है दूसरी बात आप पर निर्भर करता है की आप कौनसा बिजनेस स्टार्ट करते है |

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment