Digital Showroom App क्या है | Digital Showroom App से पैसे कैसे कमाए | डिजिटल शोरूम एप्प का यूज़ करके अपने बिजनेस को बडाये

By bhumendrabisen

Updated On:

Follow Us
डिजिटल शोरूम एप्प

digital showroom app क्या है और digital showroom app से पैसे कैसे कमाए साथ ही साथ ये जानेगे की अगर हमारी कोई दुकान या शोरूम है तो उसे डिजिटल कैसे ले जाये और अपने बिजनेस को कैसे बडाये, जैसे की आप जानते है डिजिटल का ज़माना है और हर कोई डिजिटल होना चाहता है और आने वाले समय में सारा कुछ डिजिटल हो जायेगा जिससे आप अपने कारोबार को आसानी से आगे बड़ा सकते है तो चलिए जानते है की digital showroom app के साथ कैसे अपने दुकान या शोरूम को डिजिटल तरीके से ले जाये

digital showroom app क्या है (what is digital showroom app in hindi) :-

digital showroom app एक ऑनलाइन डिजिटल स्टोर है जहा पर आप अपने प्रोडक्ट को डिजिटल माध्यम से बेचना होता है और आपका कोई छोटा दुकान है और आप चाहते है आपके वहा पर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आये फिर उसके बाद ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट सेल हो और आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए पाए

दोस्तों अगर आपको कोई प्रोडक्ट मंगवाना हो आप flipkart , amazon , mantra जैसी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जाते है और प्रोडक्ट को buy करते है और वहा से प्रोडक्ट को आपके पास भेज दिया जाता है इसलिए इन साईट पर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आते है और सेल भी काफी ज्यादा होती है अगर आप एक छोटे दुकानदार हो और आप भी चाहते हो अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये क्योकि आ गया गया है digital showroom app जिसकी मदत से आप अपने बिजनेस को बड़ा सकते है और एक ऑनलाइन वे में ले जा सकते है

digital showroom app को कैसे signup करे :-

20210703 171355 min20210703 171440 min20210703 171517 min

सबसे पहले digital showroom app को डाउनलोड कर लेना है फिर आपको एक मोबाइल no. inter करना है फिर आपको OTP आएगा उस OTP को डालकर  signup कर लेना है फिर अपने दुकान का नाम डालना है अगर नही है तो अपने दुकान का नाम रख लीजिये फिर next करने के बाद लोकेशन set कर देना है फिर next करने के बाद बैंक डिटेल ऐड करना होगा बैंक डिटेल इसलिए ऐड करना होता है जब आपके ग्राहक आपके प्रोडक्ट को digital showroom app से खरीदते है तब वो आपको ऑनलाइन पेमेंट करेंगे सब कुछ ऑनलाइन डिजिटल तरीके से चलता है और फिर उस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है |

digital showroom app में अपनी दुकान कैसे बनाये :-

digital showroom app में दुकान बनाने के लिए निचे दिए गए tips को फॉलो कर सकते है उससे पहले हमने आपको उपर में फोटो के माध्यम से अकाउंट कैसे बनाये ये बताया है

  • सबसे पहले गूगल play store पर जाकर इस एप्प को डाउनलोड कर लेना है
  • digital showroom app को जैसे ही ओपन करेंगे आपको मोबाइल no. मांगेगा आपको मोबाइल no. inter कर देना है
  • दिए गए no. पर एक OTP आएगा उस OTP को डाल देना है
  • इसके बाद आप अपने दुकान या स्टोर का नाम add कर देना है
  • नाम add करने के बाद लोकेशन सेट कर देना है
  • लोकेशन सेट करने के बाद आप अपना बैंक अकाउंट add कर सकते है या फिर बाद में भी कर सकते है ज्यादा अच्छा रहेगा आप पहले ही add करदे
  • फिर कैटलॉग में जाकर add item पर क्लिक करके कोई भी प्रोडक्ट को add कर सकते है इसमें आपको प्रोडक्ट की डिटेल मागेगा जैसे item name , price , category , description , variety इत्यादि आपको सारी जानकारी दे देना है फिर add बटन पर क्लिक करके आपका प्रोडक्ट add हो जायेगा |

digital showroom app के जरिये आप क्या क्या बेच सकते है :-

  • kirana and grocery shops
  • fruit and vegetable store
  • dairy and milk product
  • fish and meat shops
  • restaurant and food outlet
  • clothing store
  • hardware shop
  • jeweler store
  • furniture shops
  • electronic shops
  • carpenter and electrician plumbing
  • home entrepreneur
  • fashion boutique
  • tailors and laundry service

digital showroom app से पैसे कैसे कमाए-how to earn money in digital showroom app :-

  • digital showroom app में आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्रोमोट करके पैसे कमा सकते है इसके अलावा refer & earn से भी पैसे कमा सकते है
  • सबसे पहले आप अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करते समय प्रोडक्ट का प्राइस और अपना मार्जिन add करना होता है और जैसे ही कस्टमर इस एप्प के माध्यम से order करेंगे आपको वह सामान आप डिलीवर करके दे सकते है डिलीवरी का आप कुछ चार्ज अपने कस्टमर से ले सकते है या फिर कस्टमर चाहे तो आपकी दुकान में आकर सामान खरीद सकता है
  • इसमें आप अपने कस्टमर को offer देते रहे ताकि कस्टमर आपके पास से ही सामान ख़रीदे इसमें आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी कर सकते है
  • कोशिस करे की आप अपनी दुकान में सभी सामान रखे और उसकी लिस्टिंग digital showroom app में करे |
  • digital showroom app को install करते ही 10 रूपए बोनस मिल जायेगा और इसी के साथ साथ हर एक invite का 10 रूपए मिल जायेगा |

डिजिटल शोरूम एप्प कैसे डाउनलोड करे-digital showroom app download :-

डिजिटल शोरूम  को आप plays tore पर जाकर डाउनलोड कर सकते है या फिर हमने आपको link दिया है यहाँ से डाउनलोड कर सकते है

digital showroom app के फीचर :-

  • फ्री में WhatsApp कैटेलॉग बना सकते है
  • अपने order को आसानी से मैनेज कर सकते है
  • कंही से भी ऑनलाइन पेमेंट ले सकते है इसमें बहुत सारे ऑनलाइन पेमेंट मेथड है
  • आप पेमेंट को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है

क्या डिजिटल शोरूम सुरक्षित है (digital showroom app is safe or not) :-

digital showroom app एक trusted और secure एप्प है आपका पेमेंट सुरक्षित रहता है आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी आप digital showroom app  का बिंदास यूज़ करे और अपने बिजनेस को प्रोमोट करे जितना ज्यादा सामान सेल होगा उतना ही ज्यादा फ़ायदा होगा |

निष्कर्ष :-

दोस्तों हमने आपको digital showroom app क्या है और digital showroom app से पैसे कैसे कमाए ये सारी जानकारी देने की कोशिस की है उम्मीद है ये आईडिया आपको अच्छा लगा होगा

FAQ 

Q. digital showroom app owner 

Ans – gyanesh sharma

Q. क्या digital showroom app  सुरक्षित है 

Ans- बिलकुल digital showroom app सुरक्षित है

Q. digital showroom app को कैसे यूज़ करे 

Ans- digital showroom app कैसे यूज़ करे ये जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पड़े

इन्हें भी पड़े :-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment

2023 में Paytm से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Printing Press का Business शुरु करने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Telegram से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में गाँव में रहकर ये टॉप 10 बिजनेस आपको लाखो की कमाई देगा अभी शुरु करें Cloud Kitchen ka business कैसे सुरु करे 2023 Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 Future Blogging Niche/Ideas 2022 Google Adsense से पैसे कमाने के तरीके जानिए 2023 में Hostinger वेब होस्टिंग Review 2023 ( फ्री Domain और फ्री SSL ) के साथ new Business Ideas: चलता फिरता पेट्रोल पंप से प्रतिदिन 3 से 4 लाख रूपए कमाओ, जानिए कैसे
2023 में Paytm से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Printing Press का Business शुरु करने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Telegram से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में गाँव में रहकर ये टॉप 10 बिजनेस आपको लाखो की कमाई देगा अभी शुरु करें Cloud Kitchen ka business कैसे सुरु करे 2023 Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 Future Blogging Niche/Ideas 2022 Google Adsense से पैसे कमाने के तरीके जानिए 2023 में Hostinger वेब होस्टिंग Review 2023 ( फ्री Domain और फ्री SSL ) के साथ new Business Ideas: चलता फिरता पेट्रोल पंप से प्रतिदिन 3 से 4 लाख रूपए कमाओ, जानिए कैसे