Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है 2023 | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?

By bhumendrabisen

Updated On:

Follow Us
Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है 2023 | Chat GPT से पैसे कैसे कमाए

हम chat gpt की बात करते हैं तो आज टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की दुनिया में यह एक ऐसा मुद्दा है जो तेजी से बढ़ रहा है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में जानने के लिए लोगों का उत्साह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

आज इस आर्टिकल में हम जानेगे की Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है 2023, Chat GPT से पैसे कैसे कमाए, Chat gpt कैसे काम करता है, Chat gpt की विशेषताएं क्या है, Chat gpt का इस्तेमाल कैसे करें, Chat gpt के क्या-क्या फायदे और नुकसान क्या होते है, क्या chat gpt गूगल को पीछे छोड़ देगा, क्या chat gpt जॉब में कमी आएगी तो इन सभी विषय पर बात करने वाले है तो कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पड़े |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हमारी जानकारी के अनुसार आप अगर chat gpt से किसी भी विषय से संबंधित कोई भी सवाल पूछते हैं तो उसका जवाब आपको लिखित तौर पर मिलता है।आगे चलकर यह गूगल सर्च को भी टक्कर दे सकता है इस पर जोरों शोरों से काम चल रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही इसे बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

सोशल मीडिया के बहुत से ऐसे यूजर है जिनके द्वारा इसका टेस्ट किया गया है और उन सभी योजनाओं द्वारा इसको पॉजिटिव रिस्पांस दिया गया है तो उम्मीद है कि जल्द ही इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

अब चलिए आगे जान लेते हैं कि आखिर chat gpt क्या है और यह कैसे काम करता है chat gpt का फुल फॉर्म क्या है और भी बहुत सारे ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम देने की कोशिश करेंगे।

chat gpt क्या है
chat gpt फुल फॉर्म
chat gpt कैसे काम करता है
chat gpt की विशेषताएं
chat gpt के फायदे
chat gpt के नुकसान
क्या chat gpt गूगल को पीछे छोड़ देगा
क्या chat gpt से जॉब में कमी आएगी
chat gpt से कैसे पैसे कमाए

Name – Chat gpt

Site- chat.openai

Release- 30 nov 2022

Type – Artificial intelligence Chatbot

License – Proprietary

Original author – ope n AI

CEO – Sam altman

इन्हें भी पड़े :

आजकल हर दिन दुनिया में कोई ना कोई नई टेक्नोलॉजी आती रहती है और यही विषय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है ।

लोगों के बीच यह चर्चा चल रही है कि chat gpt क्या है और यह कैसे काम करता है chat gpt का फुल फॉर्म क्या है। इस तरह और भी बहुत से ऐसे सवाल है जो लोगों के मन में उठ रहे हैं क्योंकि यह एक ऐसा विषय है जिसके बारे में अधिकतर लोगों के पास किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। वह लोग इसके विषय में जानने के लिए उत्सुक हैं।

Chat gpt के विषय में लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होती रहती है। लोग तरह-तरह की बातें करते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह लोगों की नौकरियां ले जाएगा या फिर ऐसा कहें कि इसका लोगों की नौकरियों पर बुरा असर पड़ेगा। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि chat gpt से गूगल पर भी असर पड़ेगा।

लोगों का यह दावा है कि यह एक ऐसी प्रकार की टेक्नोलॉजी है जो दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल को भी कड़ी टक्कर देगा और इसका गूगल पर बुरा प्रभाव पड़ेगा । लोगों के बीच इस टेक्नोलॉजी को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

लोगों द्वारा किए गए अलग-अलग जो दावे है उन सभी का जवाब हम आपके सामने इस आर्टिकल के माध्यम से लेकर आए हैं। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद लोगों के मन में जो तरह-तरह के सवाल है उन सब का जवाब मिल जाएगा।

Chat gpt क्या है

chat gpt के बारे में इन दिनों काफी अधिक मात्रा में सर्च किया जा रहा है। chat gpt को अंग्रेजी भाषा में चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर(chat generative printed transformer) कहा जाता है । इस नई टेक्नोलॉजी chat gpt का निर्माण करने का श्रेय ओपन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को दिया जाता है।

यह chat gpt एक प्रकार का चैट वोट है इसके द्वारा आप इससे कोई भी सवाल है या फिर किसी भी विषय से संबंधित सवाल कर सकते हैं जिसका जवाब यह काफी सरलता और आसानी से लिखित रूप में दे देता है या आप यह कह सकते हैं कि गूगल की तरह यह एक सर्च इंजन है जिसके पास आपके हर सवाल का जवाब है।

इस नई टेक्नोलॉजी chat gpt को 30 नवंबर 2022 को जारी किया गया था। इसको जारी किए कुछ ही महीने हुए हैं अभी तक यह सिर्फ इंग्लिश भाषा को ही समझ रहा है। अन्य किसी और भाषा को समझ पाना अभी मुश्किल है लेकिन कुछ ही समय बाद धीरे-धीरे यह हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं को भी समझने लगेगा इस पर लगातार काम किया जा रहा है ।

chat gpt को जारी हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और लोग इसे काफी अधिक मात्रा में सर्च कर रहे हैं। इसको यूज़ करने वाले यूजर्स की संख्या कुछ ही दिनों में 2 मिलियन के करीब पहुंच गई है और दिन प्रतिदिन इसके यूजर्स में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

Chat gpt कैसे काम करता है

लोगों को जब से chat gpt के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है तब से यह एक सर्च करने का विषय बन गया है। लोग इसके बारे में लगातार सर्च कर रहे हैं कि यह कैसे काम करता है या फिर इसे यूज करने के क्या-क्या तरीके हैं।

चलिए अब आपको बताते हैं कि chat gpt कैसे काम करता है। बहुत सारी वेबसाइट पर इसके बारे में बहुत ही विस्तार से जानकारी दी गई है ।chat gpt के बारे में डेवलपर द्वारा अब तक जो भी जानकारियां जनता तक पहुंचाई गई है उसी में से chat gpt उसी जानकारियों में से हमारे द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब ढूंढता है और उसे अपनी सरल भाषा में सही और सटीक तरीके से यूजर्स तक पहुंचाता है।

Chat gpt में एक नए प्रकार का ऑप्शन भी होता है यह ऑप्शन है कि chat gpt के द्वारा हमें जो भी जानकारी दी जाती है उस जानकारी से हम संतुष्ट हैं कि नहीं। अगर chat gpt द्वारा दी गई जानकारी से हम संतुष्ट नहीं हैं तो यह अपने डेटा में फिर से एक बदलाव करके उससे संबंधित संपूर्ण डाटा को फिर से हम तक पहुंचाता है जब तक कि यूजर chat gpt के द्वारा प्रदान की गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है तब तक लगातार यह अपने डेटा में परिवर्तन करता रहता है।

march 2022 में इसकी तैयारी समाप्त हो गई है इसलिए इसके बाद कि जो भी घटनाएं घटित हुई है उन सब से संबंधित किसी भी सवाल का जवाब आपको इसके पास नहीं मिलेगा या फिर यूं कहें कि इसके बाद कि जो भी जानकारियां हैं वह पूर्ण रुप से आपको नहीं मिलेंगी।

Chat gpt की विशेषताएं क्या है

अब तक इस ब्लॉग के द्वारा हमने आपको जो जानकारी दी है वह यह है कि chat gpt क्या है chat gpt कैसे काम करता है और और अब आगे इस पोस्ट के माध्यम से chat happy की विशेषताएं क्या होती है इसकी जानकारी देंगे तो चलिए जानते हैं chat gpt की महत्वपूर्ण विशेषताएं-

  • अगर आपको किसी भी विषय पर कोई लिखित कंटेंट तैयार करना है तो इसके लिए आप chat gpt का उपयोग कर सकते हैं।
  • अगर आप chat gpt का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके किसी भी उपयोगकर्ताओं को इसका उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं देना होगा आप इसका उपयोग बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं।
  • अगर आप chat gpt से किसी भी विषय से संबंधित कोई भी सवाल पूछते हैं तो उसका उत्तर आपको रियल टाइम नहीं मिल जाएगा।
  • आप किसी भी विषय से संबंधित बायोग्राफी निबंध या कोई भी वीडियो chat gpt की सहायता से तैयार कर सकते हैं।
  • आगे आने वाले समय में यह chat gpt सभी जानकारियां अलग-अलग भाषाओं में लोगों तक पहुंचाने के लिए सक्षम हो जाएगा।

Chat gpt का इस्तेमाल कैसे करें

आपको chat gpt के बारे में काफी सारी जानकारियां प्रदान की गई है तो इन सब को जानने के बाद अब एक सवाल आपके मन में जरूर उठ रहा होगा कि यह जो chat gpt है इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं या फिर इसको इस्तेमाल करने के लिए कोई खास तरीका है तो चलिए अब आपको बताते हैं कि chat gpt का इस्तेमाल कैसे करें

1) अगर आप chat gpt का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसका उपयोग करने के लिए इसकी अपनी वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और इसकी वेबसाइट पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा।अकाउंट बनाने के बाद आप आसानी से इसका उपयोग कर पाएंगे।

2) chat gpt का उपयोग आप जिस वक्त भी करें उस वक्त आपको अपने मोबाइल का इंटरनेट डाटा ऑन करना पड़ेगा तभी आप इसका उपयोग कर पाएंगे।

3) अगर आप chat gpt का प्रयोग करना चाहते हैं और आपको यह डर है कि इसके लिए आपको कोई शुल्क देना होगा तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा और ना ही इस पर आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए कोई शुल्क देना होगा। आप chat gpt का प्रयोग बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं।

4) आप अपनी फोन पर इस ब्राउज़र का उपयोग करते हैं तो आपको उसे ओपन करना होगा।

5) अब आगे चलकर आपको अपने फोन के ब्राउजर में chat.openai com कि अपनी आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा।

6) इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का जो होमपेज होता है उस पर साइन अप और लॉगइन यह दोनों प्रकार के विकल्प दिखाई देने लगेंगे।

7) अब आपको जो साइनअप वाला विकल्प है उस पर क्लिक करना होगा क्योंकि इस पर आप पहली बार अपना अकाउंट बना रहे हैं।

8) अगर आप चाहे तो इस पर अपने जीमेल या ईमेल या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से भी आईडी बना सकते हैं ।यह पूर्णता आपका डिसीजन होगा कि कैसे आपको इस पर आईडी बनानी है।

9) अगर आप जीमेल आईडी से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक विकल्प continue with google वाले विकल्प को चुनना होगा।

10) यह करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यह पेज खुलने के बाद आपको वहां अपना नाम इंटर करना होगा तथा कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

11) अब आपने आईडी बनाते वक्त जो मोबाइल नंबर डाला है उस नंबर पर एक वन टाइम ओटीपी आएगा आपको उसी ओटीपी कोड को डालकर अपने दिए गए मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा।

12) जैसे ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाता है वैसे ही आपका chat gpt पर अकाउंट बन जाएगा ।अब आप जब चाहे तब आसानी से chat gpt का उपयोग कर सकते हैं।

Chat gpt के क्या-क्या फायदे होते है

चलिए अब हम आगे जानते हैं कि आखिर chat gpt के क्या-क्या फायदे होते हैं ।इसकी शुरुआत को ज्यादा दिन नहीं हुए हैं इसलिए लोग इसके बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक होते हैं। वे रुचि के साथ इसके बारे में जानना चाहते हैं। चलिए जानते हैं इसके फायदे-

1.Chat gpt का सबसे मुख्य फायदा यह है कि इस पर लोग जिस भी विषय को लेकर जो कुछ भी सर्च करते हैं तो उस सवाल का जवाब बिल्कुल सही और पूरे विस्तार से आपको मिल जाता है।

  1. हम जब भी किसी भी विषय को लेकर कोई भी सवाल अगर गूगल पर सर्च करते हैं तो गूगल इस सवाल से रिलेटेड अलग-अलग वेबसाइट दिखाते हैं लेकिन chat gpt बिल्कुल इसके विपरीत है इसमें आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब सीधा सीधा मिल जाता है।
  2. इससे आपको एक सुविधा और प्राप्त होती है कि अगर हम chat gpt द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो हम इसकी जानकारी chat gpt को दे सकते हैं।उसके बाद chat gpt अपने रिजल्ट को दोबारा से अपडेट करके दिखाता है।
  3. Chat gpt का उपयोग आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

Chat gpt के नुकसान

तो चलिए जानते हैं कि अगर हम chat gpt का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी क्या क्या हानियां हैं और इसका उपयोग करने से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं ।इसके पास लिमिटेड डाटा ही मौजूद होता है।

  1. बहुत से ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब आपको chat gpt के द्वारा प्राप्त नहीं होगा।
  2. फिलहाल chat gpt के द्वारा सिर्फ एक ही भाषा को सपोर्ट किया जा रहा है और वह भाषा अंग्रेजी है इसलिए अंग्रेजी भाषा को जो लोग समझते हैं उनके लिए यह काफी हद तक उपयोगी साबित होगा। हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इसमें अन्य सभी भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा।
  3. साल 2022 की शुरुआत में ही chat gpt की ट्रेनिंग समाप्त हो चुकी थी तो ऐसे में अगर आप मार्च 2022 के बाद की जितनी भी घटनाएं है उसकी जानकारी चाहते हैं तो शायद ही आपको यहां से प्राप्त हो पाए।
  4. तब तक ही आप इसका उपयोग मुफ्त में कर पाएंगे जब तक यह रिचार्ज पीरियड में है ।जैसे ही आप का रिचार्ज पीरियड पूरा या समाप्त हो जाता है वैसे इसका इस्तेमाल करने वाले यूज़र को पैसे देने होंगे। हालांकि इसके बारे में अभी तक किसी प्रकार की कोई सटीक जानकारी नहीं है कि इसके लिए आपको कितने पैसे देने पड़ेंगे।

क्या chat gpt गूगल को पीछे छोड़ देगा

हमने बहुत सारे अलग-अलग अंग्रेजी और हिंदी भाषा के समाचार चैनलों को देखा और सुना भी है तथा इसके साथ ही अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा की अलग-अलग ऐसी बहुत सी वेबसाइट है उन सब को भी हमने देखा है लेकिन सब कुछ सुनने और देखने के बाद इतना ही जान पाए हैं कि फिलहाल तो chat gpt गूगल को किसी तरह पीछा नहीं छोड़ सकता क्योंकि अभी तक chat gpt के पास एक लिमिट के हिसाब से ही जानकारी आपको प्राप्त होगी और ना ही इसमें अधिक ऑप्शन भी मौजूद है।

जिस तरह गूगल के पास दुनिया के हर सवाल का जवाब है या यूं कहे कि आपकी हर सवाल का जवाब गूगल है। गूगल पर आपको दुनिया की हर एक जानकारी जैसे ऑडियो फोटो word.for में कथा वीडियो में आपको प्राप्त हो जाती है। इसके विपरित chat gpt की एक ही बुरी बात यह है कि chat gpt पर आपको अपने सवाल का जवाब तो मिल जाता है लेकिन वही जवाब सही है या नहीं यह जरूरी नहीं है।

गूगल की बात करें तो इसमें रिसेंट टेक्नोलॉजी वाले एल्गोरिथम उपस्थित है जिसके कारण गूगल आसानी से हमारे द्वारा पूछी गई हर बात को समझ जाता है कि जो उपयोग करता है उसे क्या प्राप्त करने की इच्छा है या गूगल से क्या जानना चाहता है।

इन सब को देखने और जानने के बाद यह कहा जा सकता है कि फिलहाल तो chat gpt द्वारा गूगल को किसी भी तरह से पीछे नहीं छोड़ा जा सकता या यूं कहें कि chat gpt गूगल को पीछा नहीं छोड़ सकता।अगर ऐसा हो कि chat gpt लगातार अपने आप को बेहतरीन करने को लेकर काम करता रहे तो एक समय ऐसा आएगा जब chat gpt आगे बढ़ जाएगा और गूगल पीछे रह जाएगा।

क्या chat gpt जॉब में कमी आएगी

टेक्नोलॉजी की बात करें तो आजकल ऐसी ऐसी टेक्नोलॉजी आ रही है जो लोगों की चिंता की वजह बनी हुई है क्योंकि इसके कारण लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ रहा है।

लोग इस बात से काफी चिंतित हो रहे हैं कि बहुत से लोगों को chat gpt के कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है लेकिन वर्तमान खबरों के हिसाब से ऐसा कुछ नहीं है।यह chat gpt के कारण किसी को भी अपनी जॉब से हाथ नहीं धोना पड़ेगा। साथ में ऐसी भी खबर सामने आ रही है कि जो आने वाला समय है उसमें chat gpt गूगल से भी अधिक एडवांस हो सकता है और यही वजह हो सकती है कि बहुत से लोगों को अपनी जान से हाथ धोने की नौबत आ जाए।

Chat gpt से पैसे कैसे कमाए

अगर आप chat gpt का प्रयोग कर रहे हैं तो आप इसका उपयोग करके घर बैठे आसानी से कमाई कर सकते हैं।बहुत से ऐसे लोग हैं जो ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन सटीक जानकारी ना होने के कारण वे लोग इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं। chat gpt का उपयोग करके बहुत से तरीके के द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं-

  • अभी तक तो chat gpt केवल अंग्रेजी भाषा में काम कर पा रहा है किंतु आने वाले कुछ समय में आपको देखने को मिलेगा कि यह और भी अन्य भाषाओं में भी काम कर पाएगा।ऐसे में आप इसके द्वारा कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
  • आप gpt by open AI पर अपनी सभी सवालों का जवाब ले पाएंगे तथा साथ ही अन्य लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर भी आप इनकम कर सकते हैं।
  • आपको इससे पैसे कमाने के लिए एक वेबसाइट study pool.com पर जाकर विजिट करना होगा ।यहां पर आपको बहुत से ऐसे लोग मिलते हैं जो अपना होमवर्क खुद ना करके किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करते हैं जो इनका होमवर्क कर दें और इसके बदले में मैं आपको पैसे देते हैं ।इसके साथ ही आपको इस पर अपना एक ट्यूशन अकाउंट भी बनाना होता है जब आपका ट्यूशन अकाउंट बन जाता है तो आपको ऐसे लोगों की तलाश करनी होगी जो अपना होमवर्क करवाना चाहते हैं।

chat gpt की आधिकारिक जो वेबसाइट है उस पर आकर संबंधित जो विषय है उसकी हेडिंग डाल दें इसके बाद कुछ समय के बाद ही chat gpt आपके होमवर्क दे देगा । इतना हो जाने के बाद वापस आपको studypool.com नामक वेबसाइट पर जाकर उसे पोस्ट कर देना होगा इस तरह आप इसके द्वारा इनकम कर सकते हैं।

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment