2024 में इस टॉपिक पर Blog बनाए | Blogging Niche Ideas in Hindi

Blogging Niche Ideas in Hindi: दोस्तों blogging के नाम से काफी लोग परिचित नहीं है वही अगर वेबसाइट का नाम लेते है तो लोग समझ जाते है blogging काफी समय से चल रही है और आने वाले समय में यह एक ट्रेंडिंग टॉपिक होगा जिसे हर कोई करना चाहेगा और इसकी भविष्य में काफी ज्यादा डेम डिमांड होने वाली है तो अब जानते है की blogging क्या होता है और फ्यूचर में किस टॉपिक पर काम करे जिससे हम अच्छा पैसा बना सके तो कुछ future blogging niche ideas हम आपको बताने वाले है (Future Blogging Niche/Ideas) जिससे भविष्य में आपको फायदा होगा-

blogging क्या है

दोस्तों हम जब भी google या chrome browser पर कोई keyword सर्च करते है तो हमें उस keyword से सम्बंधित रिजल्ट दिखाता है और उस रिजल्ट पर क्लिक करके हम आर्टिकल को पड़ते है जो आर्टिकल आप पड़ रहे होते है वही आर्टिकल एक कंटेंट राइटर लिखता है और उसी कंटेंट राइटर को ब्लॉगर कहते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
2024 में इस टॉपिक पर Blog बनाए | Blogging Niche Ideas in Hindi

ब्लॉगर इन्टरनेट की सहायता से किसी भी टॉपिक पर इनफार्मेशन देते है जिसे हम blogging कहते है साधारण तौर पर लोग वेबसाइट के नाम से जानते है लेकिन वेबसाइट और ब्लॉग्गिंग में थोडा अंतर होता है वेबसाइट पर आपको इनफार्मेशन नहीं दिया जाता है ये एक ऑफिसियल पोर्टल होता है और blogging में आपको इनफार्मेशन प्रोवाइड किया जाता है.

इन्हें भी पड़े : international blogging niche ideas for beginners

blogging से कमाई कैसे होगी

blogging से कमाई आप 2 तरीको से कर सकते है पहला google AdSense और दूसरा affiliate marketing इससे आप महीने के लाखो या उससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते निर्भर करता है आप कितनी मेहनत और लगन से काम करते है अगर आप लगातार काम करते है तो आप इसमें जल्दी सक्सेस हो सकते है. अब जानते है Future Blogging Niche/Ideas कौनसे है-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इन्हें भी पड़े :

Blogging Niche Ideas in Hindi

दोस्तों अगर आप ब्लॉग्गिंग को अच्छे से समझ गए है तो आपके मन में भी ब्लॉग्गिंग सुरु करने को लेकर विचार चल रहे होगे और अगर आप ब्लॉग्गिंग सुरु करना चाहते है तो आपको एक अच्छा topic या niche सेलेक्ट करना होगा जिससे आपको फायदा हो क्योकि ब्लॉग्गिंग में कुछ टॉपिक पर कम्पटीशन हो चूका है तो अच्छा होगा की आप भविष्य को देखते हुए सही टॉपिक का चुनाव करे जिससे आप अपना ब्लॉग्गिंग का करियर सुरु कर सकते है तो अब जानते है भविष्य में वो कौन कौन से niches या ideas है जिस पर आपको काम करना चाहिए-

electrical vehicle

2024 में इस टॉपिक पर Blog बनाए | Blogging Niche Ideas in Hindi

इलेक्ट्रिकल व्हीकल सबसे बेस्ट niche/ideas है जिसपर आपको अभी से ब्लॉग्गिंग सुरु कर देना चाहिए इसमें आने वाले हर एक electric vehicle के बारे में पूरी जानकारी देना होगा अगर आपको ऑटोमोबाइल में इंटरेस्ट है और जानने की इक्छा रखते है तो इस टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते है और अच्छा खासा पैसा बना सकते है क्योकि भविष्य में इसकी डिमांड बहुत तेज़ी से बड़ने वाली है जैसे की आप जानते हर कंपनी अपनी electric bike मार्केट में उतरना चाहती है और गवर्नमेंट भी electric vehicle को सपोर्ट कर रही है तो आने वाले समय में आपको electric vehicle दिखाई देगी.

cryptocurrency

दोस्तों क्रिप्टो करेंसी का नाम आपने सुना ही है लेकिन क्रिप्टो क्या होता है लोग इसे पूरी तरह नहीं समझ पाते है अगर आप इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग सुरु करते है और क्रिप्टो के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते है तो इस ब्लॉग टॉपिक पर आप जल्दी ग्रो हो सकते है क्योकि आये दिन हमें क्रिप्टो करेंसी को लेकर कोई ना कोई न्यूज़ या अपडेट सुनने मिलती है और अभी कुछ country में क्रिप्टो का इस्तेमाल किया जा रहा है

2024 में इस टॉपिक पर Blog बनाए | Blogging Niche Ideas in Hindi

लेकिन भारत में क्रिप्टो को लेकर सरकार ने कोई बिल नहीं लाया है मतलब अभी पूरी तरह इसे भारत में लागु नहीं किया गया है लेकिन हो सकता है भविष्य मे ये क्रिप्टो करेंसी भारत में लागु हो जाये तो क्रिप्टो एक ट्रेंडिंग टॉपिक होगा तो हमारी राय यही होगी की क्रिप्टो करेंसी पर आपको एक ब्लॉग बनाना चाहिए.

movie & web series

दोस्तों जब से कोरोना महामारी ने दस्तक दी है तब से सिनेमा हाल बंद पड़े है और लोग घरो में ही अपने मोबाइल पर मूवी और वेब सीरीज कफी ज्यादा देख रहे है और इसका क्रेज बहुत ज्यादा बड चूका है अगर आप मूवी या वेब सीरीज देखते है और आपको इंटरेस्ट है तो हमें लगता है आपको इस टॉपिक पर अपना एक ब्लॉग सुरु करना चाहिए और इस टॉपिक को लोग सबसे ज्यादा इन्टरनेट पर सर्च करते है

2024 में इस टॉपिक पर Blog बनाए | Blogging Niche Ideas in Hindi

और जानना चाहते है की इस मूवी या वेब सीरीज में कौनसे एक्ट्रेस, एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, फिल्म की स्टोरी क्या है, फिल्म/वेब सीरीज कब रिलीज़ होगी और कौनसे प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी तो यह सवाल लोग सबसे ज्यादा इन्टरनेट पर सर्च करते रहते है आप इसके बारे में अपने ब्लॉग के माध्यम से पूरी जानकारी दे सकते है.

business ideas

2024 में इस टॉपिक पर Blog बनाए | Blogging Niche Ideas in Hindi

दोस्तों पहले लोग सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी के पीछे भागते थे लेकिन अब समय बदल चूका है लोगो की मानसिकता में बदलाव आया है और खासकर जब से कोरोना महामारी ने दस्तक दी है तब से लोग बिजनेस करना पसंद करते है और अपने निज निवास पर कोई बिजनेस सुरु करना चाहते है ताकि उनको बहार जाना ना पड़े और वो घर से ही पैसे कमाए तो इस बिजनेस टॉपिक पर आप अपनी राय लोगो को दे सकते है की कौनसा बिजनेस करे और कौनसे बिजनेस कितनी लगत और मुनाफा होगा इन सवालो को आप अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो को नालेज दे सकते है और ये सबसे अच्छा ब्लॉग टॉपिक है जिस पर आपको काम करना चाहिए.

coupon code niche ideas

2024 में इस टॉपिक पर Blog बनाए | Blogging Niche Ideas in Hindi

दोस्तों कूपन कोड वेबसाइट पर आपको आर्टिकल लिखना नहीं होता है इसमें कॉपी पेस्ट वाला काम चलता है जो भी कूपन कोड और डील मार्केट में चलते है उसे अपनी वेबसाइट पर अपडेट करना होता है अगर कोई भी यूजर आपके कूपन कोड या डील को इस्तेमाल करता है तो उसका आपको एफिलिएट कमिसन मिलता है इसके साथ ही google AdSense का अप्रूवल लेते है तो आप डबल कमाई कर सकते है अगर आपको इस टॉपिक पर इंटरेस्ट कर तो आपको एक कूपन कोड और डील वाला ब्लॉग बनाना चाहिए अगर इस टॉपिक पर 2 से 3 लोग साथ में काम करते है तो आपको जल्दी रिजल्ट मिलेगा.

निष्कर्ष

हमारे द्वारा बताये गए (Future Blogging Niche/Ideas) ब्लॉग्गिंग niches/ideas पर आप किसी भी टॉपिक पर काम करते है तो आने वाले समय में आप इससे ज्यादा पैसा बना सकते है उम्मीद करते है ये ब्लॉग टॉपिक आईडिया आपको पसंद आये होगे ,अगर आपको जो भी टॉपिक आपके लायक लगता है और उस टॉपिक पर इंटरेस्ट कर तो आपको उस टॉपिक पर एक ब्लॉग सुरु कर देना चाहिए.

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment