टॉप 5 बेहतरीन फोटो एडिटिंग करने वाले मोबाइल ऐप्स | Top 5 Photo Editing Apps For Android phones

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
Top 5 Photo Editing Apps For Android phones {Hindi} | 5 बेहतरीन फोटो एडिटिंग करने वाले मोबाइल ऐप्स

Top 5 Photo Editing Apps For Android phones- दोस्तों अगर आप एक बढ़िया Photo Editing Apps की तलाश कर रहे है और आप एक एंड्राइड यूजर है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 Photo Editing Apps For Android phones के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है हमने पूरी मेहनत करके Top Photo Banane Wala Apps आप लोगो के लिए रिसर्च किया है ये Top 5 Photo Editing Apps For Android phones की मदत से किसी भी टाइप की फोटो एडिट कर सकते है और जो ऐप्स हम बताने वाले है ये सभी ऐप्स बिलकुल फ्री है आप बिंदास फोटो एडिटिंग कर सकते है और यह सभी ऐप्स गूगल play store पर उपलब्ध है |

Top 5 Photo Editing Apps For Android phones :

आज के समय में फोटो बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है अगर आप इन ऐप्स पर कुछ समय फोटो एडिटिंग करते हो मतलब प्रैक्टिस करते रहते हो तो आप जल्दी से किसी भी फोटो को एक अच्छा लुक दे सकते है उसके लिए थोडा आपको प्रैक्टिस करना होगा.

अपनी फोटो एडिटिंग के अलावा Youtube banner, thumbnail , poster image, logo , Facebook Cover Picture, Festival Spical Poster, और other profile cover photo बनाना चाहते है तो इन सभी ऐप्स से कर सकते है और इन ऐप्स में अलग अलग साइज़ में फोटो का फ्रेम फिक्स कर सकते है.

दोस्तों आपको हकीकत बताना चाहता हु ये सभी एप्लीकेशन को मैंने खुद इस्तेमाल किया हु और आज भी करता है और मुझे इन ऐप्स को यूज़ करने में बहुत मजा आता है और कुछ ही समय में फोटो एडिटिंग करना सिख गया था और आज किसी भी फोटो को एक बढ़िया लुक के साथ जल्दी से एडिटिंग कर लेता हु |

टॉप 5 बेहतरीन फोटो एडिटिंग करने वाले मोबाइल ऐप्स | Top 5 Photo Editing Apps For Android phones

इन्हें भी पड़े :

Top 5 Photo Editing Apps For Android phones

अगर आप भी फोटो एडिटिंग करने के सौकीन है या फिर आपका कोई फोटो स्टूडियो या शॉप है तो यह ऐप्स आपके लिए बेस्ट है आज का समय सोशल मीडिया का समय है और हर कोई अपनी फोटो को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में शेयर करना चाहता है येसे में जरुरत होती है एक अच्छे फोटो एडिटिंग ऐप्स की और berojgarhindi.com आपके लिए हमेशा कुछ ना कुछ नया कंटेंट लाते रहते है और हर बार की तरह इस बार भी Top 5 Photo Editing Apps For Android phones लेकर आये है|

हमने आपके लिए Top 5 Photo Editing Apps लेकर आये है जो आपको बहुत पसंद आएगा इन सब फोटो बनाने वाले ऐप्स की मदत से बढ़िया लुक और स्टाइल दे पाओगे तो चलिए जानते बिना समय गवाए Top 5 Photo Editing Apps के बारे में. जानते है |

Top 5 Photo Editing Apps For Android phones

  • Adobe Lightroom
  • Snapseed
  • PixelLab
  • PicsArt Photo Studio
  • Pixlr Free photo Editor App

Top 5 Photo Editing Apps For Android phones No.1 

Adobe Lightroom :

Adobe Lightroom ऐप फोटो एडिटिंग के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है इसलिए हमने सबसे पहले इस ऐप को लिया है इस ऐप को Adobe कंपनी द्वारा बनाया गया है जो दुनिया की सबसे अच्छी photo editing software कंपनी इस ऐप की खास बात ये है की किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को कलरफुल बनाया जा सकता है

lr2020 og a3e11dc5d6c59486eb985f6f4caf62c2f64661bd4e6849b926dc7fedb42f067b

Adobe Lightroom एप्प को आप गूगल play store से डाउनलोड कर सकते है इस ऐप का play store पर 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इस ऐप की यूजर रेटिंग 4.2 स्टार है जो काफी शानदार है

इस ऐप से किसी भी डिवाइस में फोटो एडिटिंग कर सकते है जैसे लैपटॉप ,डेस्कटॉप ,IOS मोबाइल, विंडोज, मैकबुक वगैरा सभी पर कर सकते है और बड़े कैमरामैन भी फोटो एडिटिंग करने के लिए Adobe Lightroom का यूज़ करते है |

Adobe Lightroom Features

  • Manually photo Adjust
  • Crop, Blur, Border, and change Background images
  • Enhancement Images
  • Bokeh Effect
  • Thematic Contests
  • Colour Mixer
  • Crop and Rotate
  • Colour Adjustment
  • Perspective Adjustment
  • Burst
  • Healing Brush

Top 5 Photo Editing Apps For Android phones No.2

Snapseed :

Snapseed ऐप भी काफी पापुलर ऐप है इस ऐप में भी काफी अच्छे अच्छे फीचर दिए हुए है इस ऐप के 2 खास फीचर पहला White Balance और दूसरा Brush काफी ज्यादा पापुलर है इस एप्प को गूगल play store से डाउनलोड कर सकते है

main qimg e227f70dca198dbed9d2fb9afa904373 lq

Snapseed आप को भी गूगल play store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा इस ऐप के डाउनलोड है और इस ऐप की रेटिंग 4.6 स्टार है

फोटो एडिटिंग के छेत्र में Snapseed एप्प एक बेहतरीन एप्प है और इसका इंटरफ़ेस काफी सरल है मतलब इसका इस्तेमाल आप जल्दी से सिख सकते है

Snapseed feature 

  • Crop and Rotate
  • Perspective
  • White Balance
  • Brush
  • Lens Blur
  • Tune Images
  • Face Enhance and Face Pose
  • Filter Brush
  • Glamour Glow
  • Tonal Contrast
  • Black & White
  • Double Exposure
  • Face Enhance
  • Face Pose
  • Frames

Top 5 Photo Editing Apps For Android phones No.3 

PixelLab

अगर आप एक youtuber या blogger है तो आपने PixelLab जरुर इस्तेमाल किया होगा Pixel Lab एक professional  ऐप है इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर youtube के thumbnail बनाने में किया जाता है और बड़े बड़े youtuber अपनी विडियो का thumbnail बनाने के लिए इसी ऐप का इस्तेमाल करते है इस ऐप से आप फोटो एडिटिंग के साथ साथ logo ,thumbnail ,banner ,poster भी बना सकते है

unnamed 2

जो लोग instagram page चलाते है वो लोग instagram पोस्ट बनाने के लिए PixelLab का ही इस्तेमाल करते है क्योकि इसका इंटरफ़ेस काफी सरल है अगर आप इसे एक बार यूज़ करते है तो आप काफी कुछ सिख सकते है

इस ऐप को आप गूगल play store से डाउनलोड कर सकते है PixelLab ऐप को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसकी यूजर रेटिंग 4.4 स्टार के साथ है जो एक अच्छी रेटिंग मानी जाती है

PixelLab feature 

  • 3D Text
  • text stroke
  • shadow
  • Font & Stickers
  • text multiple font
  • Change/Remove Background
  • shapes
  • Images Effects
  • 3D Rotation
  • Text Effects
  • Drawing

Top 5 Photo Editing Apps For Android phones No.4

PicsArt Photo Studio

PicsArt Photo Studio ऐप फोटो एडिटिंग की दुनिया में नंबर 1 फोटो एडिटिंग ऐप है इस ऐप में सबसे ज्यादा फीचर मौजूद है जो किसी दुसरे ऐप में नहीं है और इस ऐप को सबसे ज्यादा स्तेमाल और पसंद किया जाता है इस ऐप की मदत से youtube thumbnail ,youtube banner ,blog template ,poster image ,image drawing ,photo editing ,video editing ये सभी काम आप एक ही ऐप से कर सकते है

picsart photo editor 1

इस ऐप के developer PicsArt है इस ऐप को अभी तक गूगल play store से 700 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है जो अपने आप में एक बड़ा नंबर होता है और इस ऐप की यूजर रेटिंग 4.3 स्टार के साथ है जो की अच्छी रेटिंग मानी जाती है

PicsArt feature 

  • Impressive Photo Effects
  • Photo Zoom Creation
  • Drawing Tools
  • Collage Maker
  • Image Editor
  • Sticker Maker
  • Photo filters
  • Free Image Library
  • stickers into best collages and memes
  • Face Editor with Face Swap
  • Beautify Tools
  • Sketch Effects
  • Remove objects
  • Glitch Effects
  • Vintage Filters
  • Aesthetic Stickers
  • Magic Effects

Top 5 Photo Editing Apps For Android phones No.5

Pixlr Free photo Editor App

Pixlr Free photo Editor App फोटो एडिटिंग वालो की पहली पसंद बन गया है इस ऐप में कुछ येसे फीचर है जो किसी दुसरे ऐप में नहीं है और मै अपनी बात करू तो आज भी फोटो को एक नया लुक देने के लिए इस एप्प का इस्तेमाल करता हु इस ऐप का लुक काफी सरल है जिसे आप जल्दी सिख सकते है

0ef8fba44c405a58c62f20c45e512ec1

इस app को develop 123RF Limited कंपनी ने किया है इस ऐप को आप गूगल play store से डाउनलोड कर सकते है इस ऐप के गूगल play store पर 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है इस ऐप की यूजर रेटिंग 4.4 स्टार है जो काफी बढ़िया है

Pixlr Free photo Editor App feature 

  • Crop and resize
  • Photo Collage
  • Create College Photos
  • Color
  • Grid Styles available
  • Adjustment
  • Cool Photo Effects
  • Color Splash Effect
  • Focal Blur
  • Crop and resize images
  • Tone Adjustment
  • Text on photo
  • Overlays

अंतिम शब्द :

अंतिम शब्द में मै यही कहना चाहुगा अगर आप हर दिन थोडा समय निकालकर इन ऐप्स में फोटो एडिटिंग करना सीखते रहते हो तो कुछ समय में ही एक बढ़िया फोटो बनाना सिख जाओगे बस आपको प्रैक्टिस करते रहना है

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में Top 5 Photo Editing Apps For Android phones के बारे में पूरी जानकारी दी है और हमने आपके लिए कुछ top rated Photo Banane Wala Apps के बारे में बताया है उम्मीद करते है आपको ये आर्टिकल से कुछ सिखने को जरुर मिला होगा अगर आपका फ्रेंड फोटो एडिटिंग करना चाहता है तो उसे ये आर्टिकल जरुर शेयर करे ताकि वो भी इन ऐप्स को जान पाए और एक बढ़िया फोटो एडिटिंग कर पाए -धन्यवाद्-

इन्हें भी पड़े :

FAQ : Top 5 Photo Editing Apps For Android phones

Q : सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans : सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप Adobe Lightroom और Snapseed ऐप्स है इन ऐप्स की हेल्प से बेहतरीन फोटो बना सकते है

Q : फोटो बनाने वाले एप्स का नाम क्या है?

Ans : फोटो बनाने के लिए वैसे तो बहुत सारे ऐप्स उपलब्ध है जैसे की – Adobe Lightroom, Snapseed, YouCam Perfect, PixelLab, PicsArt Photo Studio, Pixlr Free photo Editor App, Photo Editor, Toolwiz – Photos editor Apps, BeFunky – Photos editing Apps, BeautyPlus, Pic Collage Maker, Director Pro जैसे अनेको ऐप्स मौजूद है

Q : फोटो बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

Ans : फोटो बनाने के लिए Adobe Lightroom, Snapseed, YouCam Perfect, PixelLab, PicsArt Photo Studio, Pixlr Free photo Editor जैसे ऐप्स डाउनलोड कर सकते है

Q : 2022 का सबसे best फोटो बनाने वाला ऐप कौनसा है?

Ans : 2022 का सबसे best फोटो बनाने वाला ऐप PicsArt Photo Studio ऐप है जो काफी बड़ा फोटो शॉप है इस ऐप में मल्टीप्ल आप्शन दिए हुए है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment