दिवाली में चलने वाले जबरदस्त 8 बिजनेस आईडिया 2023 | Best Diwali business Idea In Hindi

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
दिवाली में चलने वाले जबरदस्त 8 बिजनेस आईडिया | Best Diwali business Idea In Hindi ?

दोस्तों जैसा की हम जानते है दिवाली पर्व को तैव्हारो का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है और इस तैव्हार में सारी चीजो की खरीदारी की जाती है तो इस दिवाली समय को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए कुछ 8 बिजनेस के तरीके लेकर आये है यह बिजनेस सदाबहार बिजनेस है लेकिन यह बिजनेस Diwali में ज्यादा कमाई करके देते है

दिवाली में चलने वाले जबरदस्त 8 बिजनेस आईडिया-Best Diwali business Idea In Hindi :

आप पुरे साल जितना पैसा नहीं कमाते जितना आप इस Diwali के समय में कमा लेते है येसे बहुत सारे लोग है जो दिवाली आते ही अपना बिजनेस सुरु कर देते है जिससे एक अच्छी कमाई कर लेते है हम जो 8 प्रकार के बिजनेस बताने जा रहे है अगर आप किसी एक बिजनेस को अच्छे से करते है तो इस दिवाली सीजन में लाखो की कमाई कर सकते है तो चलिए जानते है वो कौन से 8 महत्वपूर्ण तरीके है जिनसे आप लाखो की कमाई कर सकते है |

1) दिवाली में फटाखे का बिजनेस कैसे करे (patakha business)

दिवाली में चलने वाले जबरदस्त 8 बिजनेस आईडिया 2023 | Best Diwali business Idea In Hindi

फटाखे का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो दिवाली में सबसे ज्यादा किया जाता है और इस बिजनेस की डिमांड दिवाली समय में बहुत ज्यादा होती है दिवाली आते ही हमारे मन में फटाखे का बिजनेस कैसे करे ध्यान में आता है इसका कारण ये है की ये बिजनेस दिवाली में ही चलता है और ये बिजनेस बाकी बिजनेस से थोडा अलग है लेकिन इस बिजनेस में कमाई बहुत ज्यादा होती है तो इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर इस बिजनेस की अनुमति प्राप्त करनी होती है तभी आप इस बिजनेस को सुरु कर सकते है |

इस बिजनेस को आप 25 से 30 हज़ार रूपए में सुरु कर सकते है और अगर 8 से 10 दिन के अन्दर आपका बिजनेस अच्छा चलता है तो आप 1 से 1.5 लाख रूपए आसानी से कमा सकते है |

2) दिवाली में डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस कैसे करे

दिवाली में चलने वाले जबरदस्त 8 बिजनेस आईडिया 2023 | Best Diwali business Idea In Hindi

डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस भी एक जबरदस्त बिजनेस है और दिवाली के समय में यह बिजनेस भी बहुत ट्रेंड पर रहता है क्योकि दिवाली में सभी लोग अपने घर को सजाते है और विभिन्न प्रकार की लाइटिंग का उपयोग करते है इसलिए डेकोरेटिव लाइटिंग की दिवाली समय में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है और यह डेकोरेटिव लाइटिंग चाइना से सप्लाई की जाती थी लेकिन भारत सरकार ने चाइना से बैन कर दिया है इसके बाद इंडियन लाइट की अच्छी खासी डिमांड है

अगर आप डेकोरेटिव लाइटिंग का प्रोडक्शन या मैन्युफैक्चरिंग करते है तो इसमें भी जबरदस्त कमाई है या अगर आप रिटेल या व्हूल्सलेर का बिजनेस करते है तो भी अच्छी कमाई कर सकते है अगर आप रिटेल में डेकोरेटिव लाइटिंग का बिजनेस करते है तो आप यह बिजनेस 30 से 50 हज़ार रूपए में सुरु कर सकते है और एक अच्छी कमाई कर सकते है |

3) दिवाली में पूजा सामग्री का बिजनेस कैसे करे

दिवाली में चलने वाले जबरदस्त 8 बिजनेस आईडिया 2023 | Best Diwali business Idea In Hindi

पूजा सामग्री का बिजनेस भी दिवाली में बहुत ज्यादा चलता है क्योकि दिवाली के अन्दर लक्ष्मी माता की और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है इसलिए लोग पूजा सामग्री खरीदते है जैसे मुर्तिया, डेकोरेटिव कैंडल, रंगोली या सजावटी दिए येसे बहुत सारी पूजा सामग्री जो दिवाली के समय खरीदी जाती है इसलिए पूजा सामग्री की भी दिवाली के समय में अच्छी डिमांड रहती है इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट की आवस्यकता होगी –

पूजा सामग्री का बिजनेस को आप 10 से 20 हज़ार रूपए में सुरु कर सकते है और इस बिजनेस से 8 से 10 दिन में ही अच्छी कमाई कर सकते है यह बिजनेस हमेशा चलता है लेकिन दिवाली समय में ज्यादा चलता है |

4) दिवाली में बेकरी/मिठाई का बिजनेस कैसे करे

दिवाली में चलने वाले जबरदस्त 8 बिजनेस आईडिया 2023 | Best Diwali business Idea In Hindi

बेकरी/मिठाई का बिजनेस वैसे तो हमेशा चलता है लेकिन राखी और दिवाली में यह बिजनेस काफी ज्यादा चलता है और इस समय में ज्यादा डिमांड रहती है इस बिजनेस में मिठाई के साथ साथ बेकरी के प्रोडक्ट जैसे चोकलेट ,कोल्ड्रिंक ,बिस्केट और नमकीन येसे बहुत सारे प्रोडक्ट जिनकी दिवाली में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है और इस बिजनेस के अन्दर आप 10 से 15 दिन के अन्दर अच्छी कमाई कर सकते है अगर आप स्पेशल दिवाली के लिए यहाँ बिजनेस सुरु करना चाहते है तो इस बिजनेस को आप 40 से 50 हज़ार रूपए में आसानी से सुरु कर सकते है और 10 से 15 दिन के अन्दर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |

5) दिवाली में डेकोरेटिव ड्राई फ्रूट का बिजनेस कैसे करे

दिवाली में चलने वाले जबरदस्त 8 बिजनेस आईडिया 2023 | Best Diwali business Idea In Hindi

आज कल डेकोरेटिव ड्राई फ्रूट की डिमांड बहुत ज्यादा बड गयी है और तैव्हारो में हर कोई डेकोरेटिव ड्राई फ्रूट का पैक लेजाना पसंद करते है चुकी जमाना बदल रहा है तो पैकिंग वाली चीजे लोग ज्यादा पसंद करते है इस डेकोरेटिव ड्राई फ्रूट को पूजा के लिए रखे जाते है और बहुत से लोग इसे गिफ्ट के तौर पर भी देते है इसलिए इसकी मांग ज्यादा रहती है

क्योकि लोग ड्राई फ्रूट को सस्ते रेट में थोक में खरीदते है और इसकी अच्छे से पैकिंग करके अच्छे रेट में बेच देते है इसलिए आप व्होल्सलर से सस्ते रेट में खरीदकर अच्छी सी पैकिंग करके डेकोरेटिव ड्राई फ्रूट बिजनेस की सुरुआत कर सकते है और दिवाली के समय अच्छी कमाई कर सकते है |

6) दिवाली में कैंडल और लैंप/दिए का बिजनेस कैसे करे

दिवाली में चलने वाले जबरदस्त 8 बिजनेस आईडिया 2023 | Best Diwali business Idea In Hindi

दिवाली में कैंडल और लैंप/दिए का बिजनेस जो बहुत ज्यादा चलता है और दिवाली के दिन सभी लोग अपने घरो में दिए या कैंडल जलाते है इसलिए दिए और कैंडल यानी मोमबत्ती की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है अगर आप इस बिजनेस को एक छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ दिवाली के समय सुरु करना चाहते है तो ये बिजनेस काफी सही बिजनेस है और आप थोड़ी इन्वेस्टमेंट में इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते है

इस बिजने को आप 8 से 10 हज़ार में सुरु कर सकते है और 8 से 10 दिन के लिए भी सुरु कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है |

7) दिवाली में फूलो का बिजनेस कैसे करे

दिवाली में चलने वाले जबरदस्त 8 बिजनेस आईडिया 2023 | Best Diwali business Idea In Hindi

दोस्तों दिवाली में फूलो की भी डिमांड बहुत ज्यादा होती है क्योकि फूलो का इतेमाल घरो को सजाने और पूजा में इस्तेमाल किया जाता है और दिवाली के समय फूलो की बिक्री बहुत ज्यादा होती है इसमें आप विभिन्न प्रकार के फुल रख सकते है और बेच सकते है इसके लिए आपको किसी व्होल्सलेर से कम रेट में फूलो को खरीदना होगा या फिर आपके करीब कोई फूलो की खेती से थोक में खरीद सकते है और मार्केट में अधिक रेट में बेच सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है

इस बिजनेस की सुरु करने के लिए आपको 2 से 5 हज़ार का इन्वेस्टमेंट आएगा जो की बहुत कम है और 8 से 10 दिन में ठीक ठाक कमाई कर सकते है फूलो का बिजनेस किसी दुसरे बिजनेस के साथ साथ में भी कर सकते है |

8) दिवाली में में गिफ्ट का बिजनेस कैसे करे

दिवाली में चलने वाले जबरदस्त 8 बिजनेस आईडिया 2023 | Best Diwali business Idea In Hindi

दोस्तों दिवाली के सुभ अवसर पर गिफ्ट देना किसको पसंद नहीं है सबको पसंद है और यह बिजनेस दिवाली के समय बहुत ज्यादा चलन में रहता है साथ ही इस बिजनेस को आप हमेशा के लिए सुरु कर सकते है क्योकि इसकी डिमांड बर्थडे पार्टी में हमेशा रहती है क्योकि हम अपने भाई बहन दोस्तों रिश्तेदारों में गिफ्ट देते ही रहते है तो गिफ्ट का बिजनेस सदाबाहर बिजनेस में से एक है आप इस बिजनेस को 50 से 60 हज़ार में सुरु कर सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है

निष्कर्ष :

दोस्तों हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी आपको कैसी लगी आपको ये बिजनेस आईडिया कैसे लगे आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो और ये बताओ की आप कौनसा बिजनेस सुरु करना चाहते है उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल को पड़ने से एक रफ आईडिया मिल गया होगा आप किसी भी बिजनेस की सुरुआत इस दिवाली के सुभ अवसर पर सुरु कर सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है येसी ही बिजनेस से जुडी जानकारी जानने के लिए आप हमारी साईट पर विजिट कर सकते है क्योकि हम इस ब्लॉग के माध्यम से बिजनेस आईडिया के बारे में बताते रहते है -धन्यवाद्-

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment