Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Net Worth इतना कमाते हैं साल का

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
Abhishek Malhan (Fukra Insaan) Net Worth इतना कमाते हैं साल का (latest 2023)

अभिषेक मल्हान काफी जाने माने यूटुब क्रिएटर है. यह अपने यूटुब चेंनल में फनी वीडियोस, व्लॉग वीडियोस, और पर्सनल थॉट्स जैसी वीडियोस अपलोड करते है, लोग इनकी वीडियो देखना काफी ज्यादा पसंद करते है, और यूटुब की वजह से ही इनका फैन बेस काफी ज्यादा बड़ा है. इन्हे लोग “फुकरा इंसान” के नाम से पहचानते है. और इनके यूटुब पर दो चेंनल है, इनका पहला चेंनल फुकरा इंसान जिसमे 7.25 मिलियन सब्सक्राइबर्स है और फुकरा इंसान लाइव जिसमे 2.15 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.

इस साल बिग बॉस ओटीटी 2 पर अभिषेक मल्हन (Fukra Insan) की एंट्री हुई है, उनके फेन्स इस बात से काफी ज्यादा खुश है. बिग बॉस में आने की वजह से अभिषेक मल्हन को और भी ज्यादा लोग जानने लगे है और इनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसीलिए आज हम बात करेंगे अभिषेक मल्हान के बारे में वो सभी बाते जैसे कि वो रहते कहाँ है और वो कमाते कितना है, इनकी नेट वर्थ और एअर्निंग सोर्स जैसी जानकारी आज हम आपके साथ शेयर करेंगे. अभिषेक मल्हान के जीवन से जुडी सभी जानकारी जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहे और हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

Abhishek Malhan Net worth

Real NameAbhishek Malhan
NicknameFukra Insan
Date of Birth24 May 1997
Age26 (2023)
BirthplacePritampura-Rohini, Delhi
Currently ResidingPritampura, Delhi
EducationGraduation from Commerce
ReligionHindu
NationalityIndian
Zodiac SignLeo
Father’s NameVijay Malhan
Mother’s NameDimple Malhan
Sister’s NamePrerna Malhan
Brother’s NameNischay Malhan
HobbiesMusic, Traveling, Listening, and Dancing
Television ShowBig Boss OTT 2
Famous ForYoutube
ProfessionYoutuber
Height6’3”
Hair ColorBlack
Eye ColorBlack
Relationships/AffairsNo
MarriedNo

Abhishek Malhan Earning source

जैसा कि हमने आपको बताया कि अभिषेक मल्हान के पास दो यूटुब चेंनल है, फुकरा इंसान और फुकरा इंसान लाइव नाम से. इनकी दोनों चेंनल में मॉनीटाइज़शन ऑन है और इन्हे अक्सर ब्रांड प्रमोशन भी मिलते रहते है. साथ ही इनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जिसमे इन्हे अलग से ब्रांड प्रमोशन आते है.

अगर इनकी अर्निंग की बात करते तो इन्हे यूटुब से 2 से 3 करोड़ मिल जाते है और इंस्टाग्राम प्रमोशन से 40 से 50 करोड़ मिल जाते है, इसी बड़े इवेंट प्रमोशन और ब्रांड प्रमोशन के लिए बुलाया जाता है जिसके इन्हे 1 से 2 करोड़ तक दिए जाते है और फ़िलहाल के समय इन्हे बिग बॉस की तरफ से 15 से 20 लाख दिए जा रहे है.

Fukra Insaan car collection

unnamed

बाकी सभी पॉपुलर सेलेब्रिटीज़ की तरफ ही अभिषेक मल्हान को भी गाड़ियों का हल्का फुल्का शौक है, और अगर इनकी शौक की बात करे तो इनकी कलेक्शन में तीन गाड़ियां है. इनकी पहली गाडी है Jaguar F-Pace और इसकी कीमत करीबन 78 लाख तक है, और इनकी दूसरी गाडी Maruti Suzuki Ciaz है और इस गाडी की कीमत 13 लाख तक है, बात करे अगर इनकी तीसरी गाडी के बारे में तो वो है टाटा हरियर और इस गाडी की कीमत 15 लाख तक है.

Abhishek Malhan Property and Net worth

जैसा कि हमने इनकी अर्निंग सोर्स और कार कलेक्शन के बारे में बात की तो इससे हम इनकी प्रॉपर्टी और नेट वर्थ के बारे में अंदाज़ा लगा सकते है. लेकिन फिर भी अगर इनकी प्रॉपर्टी की बात करे तो इनके पास एक अच्छा खासा घर है जिसमे वह अपने परिवार के साथ रहते है, इनके पास 3 बड़ी गाड़ियां है. अगर इनकी नेट वर्थ की बात करे तो वह करीबन 8.5 करोड़ तक है, जिसमे इनकी गाडी, घर और सभी चीज़े शामिल है.

और भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment