दोस्तों जैसे की आप जानते है डिजिटल मार्केटिंग ने पुरे बिजनेस को कवर कर लिया है और यह सच है की कोई भी बिजनेस डिजिटल मार्केटिंग के बिना आगे नहीं बड सकता जिसका एक बड़ा फेक्टर SEO होता है फिर चाहे अपनी वेबसाइट या YouTube चैनल को तेज़ी से ग्रो करवाना हो या रैंकिंग में लाना हो या कोई डिजिटल मार्कटिंग कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना हो दोनों ही कंडीशन में आपको SEO Expert बनना होता है और ये चुटकियो में होने वाला काम बिलकुल नहीं है तो आईये अब जानते है की SEO Expert कैसे बने (How To Become SEO Expert in Hindi) और SEO Expert बनने के लिए किन फेक्टर को ध्यान में रखना चाहिए
SEO क्या होता है (What Is SEO Expert in Hindi)
दोस्तों SEO का फुल फॉर्म होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimization) जो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बढाता है सरल शब्दों में इसका अर्थ यह है कि जब लोग Google, Bing, yahoo, जैसे और भी सर्च इंजन प्लेटफार्म में कोई keyword सर्च करते है तो आपकी वेबसाइट सबसे ऊपर नजर आती है इसका कारण ये है की आपने वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट का SEO यानी की सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ सही तरीके से किया है.
इसे भी पड़े : 100+High CPC Hindi Keyword
इसे भी पड़े : Hostinger Web Hosting Review
दोस्तों SEO आपकी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करता है ताकि उस वेबसाइट पर आर्गेनिक यानी की अनपेड ट्रैफिक आसानी से लाया जा सके SEO का मतलब है की आपकी वेबसाइट के डिजाईन और कंटेंट में येसा बदलाव करना ताकि सर्च इंजन पर आपकी वेबसाइट attractive लगे और इसकी रैंकिंग की सम्भावनाये बड जाए की सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को सर्च पेज के top रिजल्ट के रूप में डिस्प्ले करे सर्च इंजन अपने यूजर को बेस्ट सर्विस देना चाहते है इसलिए सर्च इंजन येसे रिजल्ट को डिलीवर करना चाहते है जो रेलेवेंट और हाई क्वालिटी के हो.
सर्च इंजन साईट को सर्च या क्रोल करते है ताकि सर्टेन टॉपिक और कीवर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रेलेवेंट रिजल्ट दिए जा सके सर्च इंजन ये भी तय करते है की किस साईट को नेविगेट करना और पड़ना आसान है या नहीं और जो साईट इस फेक्टर में यूजर फ्रेंडली साबित होती है यूज़ सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर हाई रैंकिंग दी जाती है सर्च इंजन की सभी कंडीशन पर खरे उतरकर सर्च इंजन में हाई रैंकिंग पाने में SEO मदत करता है
इसे भी पड़े : google web story क्या है
इसे भी पड़े : 2024 के Unique Blog Ideas ये रहे
इसे भी पड़े : Google Web Stories क्या है और Google Web Stories कैसे बनाये
SEO क्यों जरुरी है :
दोस्तों ऑनलाइन की इस दुनिया में SEO बहुत बड़ी भूमिका निभाता है SEO क्यों जरुरी है इसके बहुत कारण है जैसे की SEO से आपको हाई कन्वर्शन रेश्यो रिसीव होना तय है आपके बिजनेस को ऑनलाइन प्रोमोट करने के लिए SEO cost effective method भी साबित होता है इसके अलावा SEO प्री आर्गेनिक ट्रैफिक उपलब्ध कराता है और आपकी साईट पर आने वाले टार्गेटेड विजिटर का नंबर भी बढाता है फिर SEO से ज्यादा फ़ायदा मिलने लगता है क्योकि येसे विजिटर जो आपकी वेबसाइट को विजिट करते है वो आपके कस्टमर भी बनते है
SEO से हमें long term और permanent रिजल्ट भी मिलते है SEO आपके competitor से आगे रहने में भी हेल्प करता है क्योकि आपकी वेबसाइट अच्छे तरीके से SEO ऑप्टिमाइज़ होती है तो उस पर आने वाला ट्राफिक भी ज्यादा होता है
इसे भी पड़े : YouTube short से पैसे कैसे कमाए
वेबसाइट के important factor कौनसे से है :
दोस्तों गूगल की सर्च क्वालिटी रेटिंग्स भी ये सभी फेक्टर को चेक करती है
- website reputation
- content quality
- website info
- purpose of the page
- user interaction
- experts
- authority and credibility
SEO कितने प्रकार के होते है
- on page SEO
- off page SEO
- technical SEO
- negative SEO
- grey hat SEO
- white hat SEO
- black hat SEO
SEO Expert कैसे बने
दोस्तों अगर आप SEO को भली भांति समझ गए होंगे तो आप SEO एक्सपर्ट बन सकते है यह long term प्रोसेस है इसमें थोडा वक़्त लगता है SEO एक्सपर्ट बनने के लिए आपको SEO के सारे पैरामीटर को समझना चाहिए जैसे on page SEO, off page SEO, technical SEO, link building, paid SEO, YouTube SEO, keyword research ये सबसे जरुरी फेक्टर होते है जिसे हम SEO की लाइफ लाइन कह सकते है
आप जैसे जैसे प्रैक्टिकल तौर पर काम करते है आपको SEO की समझ होती है SEO एक्सपर्ट बनने के लिए किसी डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट से SEO की पूरी जानकारी ले सकते है या फिर paid course लेकर भी SEO सिख सकते है और SEO एक्सपर्ट बन सकते है
SEO Expert को क्या काम मिलते है :
- किसी वेबसाइट का SEO करना
- किसी YouTube चैनल का SEO करना
- एफिलिएट SEO करना
- paid SEO करना
- link building करना
- प्रोजेक्ट का SEO करना : professional SEO एक्सपर्ट SEO services और प्रोजेक्ट पेज पर
- SEM करना : जहा SEO ट्रैफिक फ्री होता है वह SEM ट्रैफिक paid होता है ये किसी बिजनेस की marketing का येसा तरीका है जो paid विज्ञापन का इस्तेमाल करता है और यह paid ads सर्च इंजन रिजल्ट पेज यानी की SERPs पर दिखाई देते है SEM अपने यूजर को ये अवसर देता है की वो अपने ads येसे motivated कस्टमर्स के सामने रख सके जो उनका प्रोडक्ट खरीदने के लिए तुरंत तैयार हो जाए इस तरह marketing करके बिजनेस करना आसान हो जाता है.
SEO Expert के लिए क्या qualification चाहिए :
SEO expert बनने के लिए कोई स्पेशल क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है अगर आपको पड़ना और लिखना आता है तो आप SEO आसानी से सिख सकते है आप YouTube video देखकर भी SEO में एक्सपर्ट बन सकते है आपको SEO में इंटरेस्ट होना चाहिए इसके लिए कोई एजुकेशन मतलब क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है.
SEO Expert बनने के लिए mindset :
SEO अपने आप में एक बहुत बड़ा फेक्टर है जिसे समझने में थोडा वक्त लग सकता है अगर आप SEO फील्ड में आ रहे है तो आपको mindset लेकर चलना होगा की आप SEO में एक्सपर्ट बने मतलब आप SEO सिखने के लिए तैयार है तो ये सवाल आप खुद से करे की आपको SEO फील्ड में आना है या नहीं.
SEO कहा से सीखे :
SEO आप खुद से भी सिख सकते है ये एक प्रैक्टिकल मेथड है जब तक तक आप practically SEO नहीं सीखेगे आप SEO में पीछे रह सकते है आप इसकी क्लासेस लगा सकते है या फिर paid courses ले सकते है या फिर YouTube video देखकर फ्री में सिख सकते है जो की मेरे हिसाब से काफी बढ़िया तरीका है .
SEO कौन कर सकता है :
SEO कोई भी कर सकता है अगर आपको SEO फील्ड में इंटरेस्ट है और आप SEO सीखना चाहते है तो आप SEO कर सकते है और सिख सकते है यह आप पर निर्भर करता है की आप क्या करना चाहते है SEO कोई भी कर सकता है इसके लिए कोई क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं होती है.
SEO सिखने में कितना समय लगता है :
SEO सिखने में थोडा समय जरुर लगता है फिर निर्भर करता है की आप SEO सिखने में कितना समय दे रहे है और साथ ही कितनी प्रैक्टिस कर रहे है आप जितना ज्यादा समय देंगे उतना ही जल्दी सिख पाओगे इसका कोई निश्चित समय अवधि नहीं है आप चाहे तो 3 महीने में भी सिख सकते है या 6 महीने में या 1 साल में या 5 साल में निर्भर करता है आप SEO सिखने पर कितना समय दे रहे है.
SEO Expert कितने दिन में बन जाते है :
SEO एक्सपर्ट बनने के लिए आपको SEO को सही तरीके से समझना होगा मतलब सबसे पहले SEO का basic सीखे फिर आप एडवांस लेवल पर जाए ताकि आप बारी बारी से SEO के सारे फेक्टर सिख सके SEO के सारे पेरामीटर सही से समझना होता है हर वो छोटी चीज आपको समझना जरुरी होता है.
SEO Expert की सैलरी कितनी होती है :
SEO Expert की सैलरी कितनी होती है ये आप पर निर्भर करता है और कंपनी पर निर्भर करता है सैलरी बहुत सारे फेक्टर पर निर्भर करता है और दूसरी बात की लोकेशन पर भी निर्भर करता है की आप किस लोकेशन यानी की किस जगह पर जॉब कर रहे हो अगर आप बंगलौर जैसे शहर में SEO Expert की जॉब मिलती है और अगर आप बिलकुल फ्रेसर है तो लगभग आपका सालाना पैकेज 2 से 3.5 लाख रूपए तक का हो सकता है
अगर आपका experience तक़रीबन 5 साल का है तो आपको 8 से 12 लाख तक का पैकेज मिल सकता है और निर्भर करता है आपकी SEO में कितनी पकड़ है आप SEO को कितना समझ पाए है उस हिसाब से सैलरी decide होती है.
इन्हें भी पड़े :