Smart Parking Business ideas Hindi 2024 | वाहन पार्किंग बिजनेस कैसे सुरु करे

Smart Parking Business ideas Hindi: एक नया कांसेप्ट है जिसकी फ्यूचर में बहुत डिमांड होने वाली है जैसे की आप जानते है हर जगह वाहन पार्किंग समस्या रहती है येसी बहुत सी जगह है जहा पार्किंग की सुविधा नहीं दी जाती है चाहे वो bicycle, two wheeler, four wheeler या कोई बड़ा वाहन हो अगर पार्किंग की जगह उपलब्ध ना हो तो पाकिंग के लिए समस्या बन जाती है हर जगह समस्या होती है जैसे शौपिंग माल, मूवी थैटर, मार्केट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और भी अन्य जगह है जहा पार्किंग की सुविधा नहीं होती है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समस्या को दूर करने लिए हमने आपके लिए एक नया बिजनेस आईडिया लेकर आये है जिससे पार्किंग की समस्या भी दूर होगी और आप इस बिजनेस को सुरु करके एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है |

स्मार्ट पार्किंग बिजनेस कैसे सुरु करे

Smart Parking Business ideas Hindi : दोस्तों मेट्रो सिटी में रहने वाले ज्यादातर लोग बिल्डिंग में रहते है या काम्प्लेक्स में रहते है और इन बिल्डिंग के निचे पार्किंग की सुविधा दी जाती है लेकिन ये पार्किंग सुविधा पब्लिक नहीं होती है ये प्राइवेट होती है तो उसी प्राइवेट जगह को हम लोग भी उपयोग करके किसी कार वाले या बाइक वाले को वह जगह रेंट पर देकर उनसे उस गाड़ी का पार्किंग चार्ज ले सकते है अब वो कैसे होगा कौन हमें अपनी प्राइवेट जगह देगा इस सवाल का जवाब भी हम आपको बताते है –

मानलीजिये आप एक बिल्डिंग में रहते है और आपके पास गाड़ी है और उस बिल्डिंग में पार्किंग स्पेस भी है जब आप ऑफिस जाते है तो अपनी गाड़ी को लेकर जाते है और ऑफिस से वापिस आते है तो गाड़ी को वापिस लेकर आते है इस दौरान जब आप ऑफिस में रहते है उस दौरान उस पार्किंग का स्पेस खाली होता है तो इसी प्रकार मेट्रो सिटी में रहने वाले लोगो के पास पार्किंग स्पेस तो होता है लेकिन उसको organize तरीके से उपयोग नहीं किया जाता है और वही पर बहुत सारे लोग होते है जो पार्किंग के लिए स्पेस ढूढ़ते रहते है

Smart Parking Solution 1

दोस्तों अगर आप ये स्टार्टअप बिजनेस सुरु करना चाहते है तो आपको प्लेटफार्म बिल्ड करना होगा मतलब आपको एक वेबसाइट और एक एप्लीकेशन बनानी पड़ेगी उसके बाद में अगर किसी के पास में पार्किंग की जगह उपलब्ध है तो वो आपके वेबसाइट या एप्प में आएगा और अपने स्पेस को रजिस्टर करेगा और उसके बाद में उसकी सिटी और location के हिसाब से हर एक घंटे का चार्ज लेगा |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

मानलीजिये किसी को अपना व्हीकल पार्क करना है वो आपकी एप्लीकेशन में जायेगा और जगह सर्च करेगा की उसके आस पास में कोई पार्किंग की जगह उपलब्ध है या नही अगर पार्किंग की जगह उपलब्ध होगी तो उस जगह को बुक करेगा और पेमेंट करेगा उसके बाद वहा पर जाके अपने वेहिकल को पार्क करेगा |

स्मार्ट पार्किंग बिजनेस के लिए जगह

स्मार्ट पार्किंग के लिए जगह आप मेट्रो सिटी में विभिन्न प्रकार की पार्किंग या प्राइवेट बिल्डिंग वालो से बात करके कुछ समय के लिए ले सकते है या दूसरा तरीका ये भी है की आप अपनी खुद की जगह या पार्किंग बनवा सकते है जहा पब्लिक का आना जाना लगा रहता हो या रुकने का स्थान हो वहा पार्किंग की सुविधा दे सकते है लेकिन जगह के लिए एक लम्बी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी तभी आप अपना खुद का पार्किंग स्पेस बना सकते है उससे अच्छा है आप स्मार्ट तरीके से काम करे जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है की दुसरो की पार्किंग का कैसे उपयोग करना है |

मानलीजिये किसी के पास बड़ा एरिया उपलब्ध है वो व्यक्ति आपको रेंट पर दे सकता है और उसके बाद में आप उन जगह पर आप अपने कंपनी के नाम पर पैड पार्किंग दे सकते है

पार्किंग एप्लीकेशन के बारे में

आपकी पार्किंग एप्लीकेशन में दो आप्शन होने चाहिए –

1 . सबसे पहला उन लोगो के लिए जो जगह को रजिस्टर करना चाहते है : कोई भी आपकी एप्प में रजिस्टर होना चाहता है तो उसे अपनी पर्सनल डिटेल देना होगा उसके बाद signup कर पाएंगे, बाद में प्रॉपर्टी से रिलेटेड डिटेल डालने होंगे इसके अलावा उनके पास एक आप्शन होना चाहिए की कितनी प्रॉपर्टी कितने समय के लिए पार्किंग के लिए उपलब्ध होगी और दूसरी आप्शन प्राइस का देना होगा जिससे वो हर एक घंटे का कितना चार्ज करना चाहते है तो ये सारी डिटेल डालने के बाद सारा कुछ सही रहा तो वो प्रॉपर्टी आपके प्लेटफार्म पर लाइव हो जाएगी फिर कोई भी व्यक्ति जगह रजिस्टर करके वहा पर अपना व्हीकल पार्क कर सकता है

2 . दूसरा उन लोगो के लिए अपने व्हीकल को पार्क करना चाहते है : सबसे पहले एप्प में रजिस्टर करना होगा मतलब signup करने के लिए अपनी पर्सनल डिटेल डालना होगा उसके बाद में उनको एक आप्शन दिखाई देगा select vehicle type तो वहा से सेलेक्ट कर सकते है चाहे वो two wheeler हो four wheeler हो 4 सीटर हो 7 सीटर हो जिस भी तरह का व्हीकल वो वहा से सेलेक्ट कर सकते है

उसके बाद में उनको एक आप्शन दिखाई देगा की आपको जो पार्किंग करनी है वो कितने घंटे के लिए करनी है 1 घंटे के लिए करनी है 2 घंटे 3 घंटे के लिए करनी है तो उसको वहा से सेलेक्ट करना पड़ेगा उसके बाद में उनको जो भी पास में पार्किंग की जगह उपलब्ध होगी वो दिखाई देने लग जाएगी फिर उस जगह को पेमेंट करके बुक कर लेगा फिर अपने व्हीकल को वहा पर पार्क करेगा |

इसमें एक समस्या देखने को मिल सकती है जैसे की जब हम कंही जाते है तब हमें पता नहीं होता है की हमें कितना समय किसी जगह पर देना पड़ेगा तो इस परिस्थिति में आपको एक और आप्शन देना होगा जिसे हम बोलेंगे extended time इसका मतलब है की पार्किंग खरीदार अपने पार्किंग समय को बड़ा सकते जिसके लिए उन्हें कुछ एक्स्ट्रा चार्ज करना होगा |

स्मार्ट पार्किंग बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट

इस स्मार्ट पाकिंग बिजनेस के लिए आपको दो तरह से इन्वेस्टमेंट करना होगा –

1 . one time investment : सबसे पहले आपको प्लेटफार्म बिल्ड करना पड़ेगा जिसके लिए आपके पास कम से कम 1.5 से 2 लाख रूपए का खर्चा आने वाला है मतलब आपकी वेबसाइट और एप्लीकेशन बनवाने के लिए

2 . working capital  : दुसरे खर्चा आएगा आप जिन एम्प्लोई को रखेंगे तो उनके लिए office भी बनवाना पड़ेगा जिसका मोटा माटी खर्चा 1 से 1.5 लाख रूपए इसके अलावा आपके पास वोर्किंग कैपिटल भी होना जरुरी है मानलो आपके पास 4 या 5 एम्प्लोई काम कर रहे है और हर एह एम्प्लोई का सैलरी मानलो 15 हज़ार है तो 5 एम्प्लोई का 75 हज़ार रूपए हो जायेगा और 3 महीने की सैलरी आपके पास एडवांस में होनी चाहिए इसके अलावा ऑनलाइन marketing करेंगे उसके लिए भी आपके पास पैसे होने चाहिए तो दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को सुरु करना चाहते है तो कम से कम 10 लाख का इन्वेस्टमेंट होना ही चाहिए

स्मार्ट पार्किंग बिजनेस में लाभ

इस बिजनेस में पैसे कमाने के दो तरीके है इसमें पहला आप कमिसन मॉडल पर काम कर सकते है जितने भी लोग आपके प्लेटफार्म पर आयेगे और पार्किंग स्पेस बुक करेंगे तो उनका जो भी अमाउंट होगा उसका थोडा कमिसन ले सकते है मानलीजिये आप 10 % चार्ज करते है और पार्किंग का अमाउंट होता है 100 रूपए उसमे से 10 रूपए आपको मिलेगा तो आपके एप्लीकेशन से जितने भी transaction होगा हर एक transaction के ऊपर एक certain commission चार्ज कर सकते है आप कमिसन चार्ज कम ज्यादा रख सकते है हमारी राय ये होगी की कम से कम 10% का कमिसन रखना चाहिए क्योकि इसमें जो transaction अमाउंट होगा वो बहुत कम होगा

इसमें अवाला दूसरा तरीका है जहा से पैसे कमाए जा सकते है अपने प्लेटफार्म के ऊपर विज्ञापन दिखाकर , और विज्ञापन दिखने के भी दो तरीके है सबसे पहला तरीका google AdSense से पैसे कमा सकते है और दूसरा तरीका google Admob के थ्रो पैसे कमा सकते है इसके साथ जब आपके प्लेटफार्म पर ट्रैफिक बड़ने लगेगा तब advertiser विज्ञापन दिखने के लिए आपके प्लेटफार्म पर दिखने के लिए बोलेंगे जिसके लिए आपको पैसे मिलेंगे तो ये तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है |

निष्कर्ष

दोस्तों अगर इस बिजनेस को सुरु करना चाहते है तो आपके पास एक बड़ी इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए तभी इस बिजनेस को कर सकते है, दोस्तों हमारा ये बिजनेस आईडिया आपको कैसे लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बता सकते है येसे ही यूनिक बिजनेस आईडिया जानने के लिए आप हमारी साईट पर विजिट करते रहे ताकि एक नयी opportunity आप तक पहुचे और आप नए स्टार्टअप के साथ किसी भी बिजनेस की सुरुआत कर सके |

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment