फटाखे का बिजनेस कैसे सुरु करे 2023 | Firecracker Business Idea In Hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों जैसे ही दिवाली का सीजन आता है हम लोग खुशियों के लिए फटाखे जलाते है और दिवाली समय में फटाखे की डिमांड बहुत ज्यादा होती है तो इसी खुसी के अवसर पर येसे बिजनेस की तलास रहती है जो कम समय में अच्छा मुनाफा कमा के दे सके

फटाखे का बिजनेस कैसे सुरु करे (Firecracker Business Idea In Hindi)

तो आज हम लेकर आये है फटाखे का बिजनेस जिसमे हम आपको बताएँगे की फटाखे का बिजनेस कैसे सुरु करे और फटाखे कहा से ख़रीदे वो भी व्होलसेल रेट में ताकि आप ज्यादा मुनाफा कमा सके और इस बिजनेस को करने के लिए किन बातो का ध्यान रखना आवश्यक है तो चलिए जानते है की फटाखे का बिजनेस कैसे सुरु करे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

फटाखे का बिजनेस कैसे सुरु करे

दोस्तों फटाखे का बिजनेस कोई भी सुरु कर सकता है बस आप 18 साल के ऊपर होने चाहिए इसके बाद इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपके पास लाइसेंस होना आवश्यक है जिसके लिए कुछ जरुरी दस्तावेज लगते है जैसे -आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,फ़ोन नंबर इत्यादि जो आपको लाइसेंस लेते समय लगते है और इस बिजनेस को अपने नजदीकी शहर सिटी में सुरु कर सकते है

फटाखे का बिजनेस कैसे सुरु करे 2023 | Firecracker Business Idea In Hindi

वैसे यह बिजनेस सभी समय में चलता है लेकिन जब दिवाली का समय आता है तो यह बिजनेस ट्रेंड में रहता है क्योकि की दिवाली के समय फटाखे की डिमांड बहुत ज्यादा होती है निचे बताये हुए कुछ पॉइंट को ध्यान में रखते हुए इस बिजनेस को आप आसानी से सुरु कर सकते है और यह बिजनेस आपको 8 से 10 दिन में ही अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है,

फटाखे कहा से ख़रीदे

दोस्तों इस फटाखे बिजनेस में सबसे ज्यादा सवाल यही पूछा जाता है की फटाखे कहा से ख़रीदे ताकि कम दाम में उपलब्ध हो और उसे सही मुनाफे के दाम में बेच सके दोस्तों बड़े शहर में बड़े डीलर होते है उनसे संपर्क कर सकते है और ये डीलर भारतीय और चाइनीज फटाखे बेचते है जो की बहुत कम दाम में मिल जाते है बात करे जगह की जहा आपको फटाखे आसानी से मिल सकते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जैसे दिल्ली में सदर बाज़ार में थोक व्यापारी है इसके अलावा तमिलनाडु में शिप्कासी बहुत जाना माना स्थान है जो फटाखो के लिए जाना जाता है तो वहा के विक्रेता से बात करके भी फटाखे डायरेक्ट ऑनलाइन मंगवा सकते है उससे भी आसान तरीका है आप india mart की साईट पर जाकर डीलर से बात कर सकते है और ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा सकते है |

फटाखे के बिजनेस में जरुरी इतेज़ाम

फटाखे खरीदकर बेचने के लिए आपको एक शॉप किराये पर लेनी होगी अगर आपके पास खुद की जगह है तो ये बहुत अच्छा है या फिर दिवाली स्पेशल में आप एक ठेला भी लगवा सकते है फटाखे बेचने के लिए शहर में एक निश्चित स्थान होता है जहा पर आप अपनी दुकान खोल सकते है या टेंट खोल सकते है,

दोस्तों अगर फटाखे की दुकान में आग लग जाती है तो कुछ सेफ्टी के लिए जरुरी चीजे रखना होता है जैसे -रेट के बैग जिसे हम बालू कहते है इसके अलावा दमकल और पानी रखना होता है ये सभी चीजे आपकी दुकान में होना आवश्यक है,

कितने प्रकार के फटाखे होते है

  • रॉकेट
  • चकरी
  • अनार
  • लक्ष्मी बम
  • लाडी
  • एटम बम
  • शॉट्स
  • फुलझड़ी
  • तोता बम
  • बिजली बम
  • बुलेट बम
  • पेन्सिल
  • टिकली फटाखा
  • रस्सी बम
  • कलर फुल राकेट

फटाखे के बिजनेस में लगने वाला इन्वेस्टमेंट :

सबसे अच्छी बात ये है की इस फटाखे के बिजनेस में लागत बहुत कम आती है तो इस बिजनेस को मात्र 10 हज़ार रूपए में आसानी सुरु कर सकते है अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर करना चाहते है तो आप 1 से 2 लाख रूपए में सुरु कर सकते है

फटाखे बिजनेस के लिए लाइसेंस :

दोस्तों फटाखे बेचने के लिए आपको जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होती है या अगर आप पालिक स्टेशन या फायर सर्विस डिपार्टमेंट से NOC भी ले सकते है सबसे अच्छा तरीका लाइसेंस लेना का ये है की आप पुलिस स्टेशन जाकर अपने इस फटाखा बिजनेस के लिए अनुमति ले सकते है

इसमें आपको दो प्रकार के लाइसेंस मिलते है पहला temporary license और दूसरा permanent license होता है इसमें आप दोनों लाइसेंस के बारे में पता करे और इस बिजनेस को सुरु करे |

फटाखे के बिजनेस में होने वाला मुनाफा :

फटाखे के बिजनेस में मुनाफा बहुत ज्यादा होता है इसमें आप 30 से 35% तक का मुनाफा आसानी से कमा सकते है मानलो आप 100 रूपए के फटाखे बेचते है तो उसमे आप 35 रूपए का मुनाफा कमा सकते है और अगर मानलो आप 8 से 10 दिन में ही 1 लाख के फटाखे बेचते है तो सीधे सीधे 35 हज़ार का मुनाफा आसानी से कमा सकते है जितना ज्यादा फटाखे आप बेचोगे उतनी ही आपकी कमाई होगी

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment