Top 5 Photo Editing App | फोटो एडिट करने वाले 5 जबरदस्त एप्लीकेशन

By bhumendrabisen

Updated On:

Follow Us
top 5 photo editing app

नमस्कार दोस्तों :  top 5 photo editing app के बारे में आज हम आपको बतायेंगे की वो कौनसे 5 बेहतरीन एप्प है जिनसे आप एक बढ़िया फोटो एडिटिंग कर सकते है दोस्तों ये 5 एप्प best photo editing app में गिने जाते है और आज के समय में लगभग सभी के पास एंड्राइड मोबाइल होता है इस बिच काफी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिन पर हम अपनी फोटो शेयर करते रहते है लेकिन उसी फोटो को एडिट करके शेयर करोगे तो ज्यादा लाइक आयेंगे और लोगो को पसंद आएगा इसलिए हमने आपके लिए top 5 photo editing app लेके आये है |

दोस्तों पहले Photo Director App, YouCam Perfect, Candy Camera App, Retrica App, Photo Editor Pro जैसे एप्प ज्यादा चलते थे आज भी लोग इन्हें यूज़ कर रहे है लेकिन इनमे उतने ज्यादा feature नही है  लेकिन काफी लोगो को पता नहीं होता इनके अलावा एडवांस फोटो एडिटिंग एप्प आ चुके है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हम आपको top 5 photo editing app के बारे में बताने जा रहे है अगर आप ये सभी apps को यूज़ करते है तो 3 से 4 दिन के अन्दर सिख सकते है मतलब जितना ज्यादा यूज़ करोगे उतना जल्दी सीखोगे अगर आपने इन top 5 photo editing app को यूज़ कर लिया तो दुसरे एप्प की जरुरत नहीं होगी आप इन एप्प की मदत से अच्छे से फोटो एडिटिंग कर सकते है |

आप अपने मोबाइल से इस एप्प का यूज़ करके बेहतरीन फोटो एडिट कर सकते है तो चलिए देखते वो कौन से best 5 photo editing app है जिन्हें आप आसानी से यूज़ कर सकते है

Top 5 Photo Editing App 2021 || फोटो एडिट करने वाले 5 जबरदस्त एप्लीकेशन

फोटो एडिट करने वाले 5 जबरदस्त एप्लीकेशन (Top 5 Photo Editing App):-

दोस्तों इन 5 best photo editing app का जब यूज़ करेंगे तो आपको सुरुआत में समझ नही आएगा जैसे जैसे daily यूज़ करोगे तब अच्छे से समझ पाओगे और एक बढ़िया फोटो एडिटिंग कर पाओगे,  दोस्तों इन एप्लीकेशन का साइज़ काफी ज्यादा होता है क्योकि इसमें बहुत सारे फंक्शन और आप्शन दिए होते है

1 ) Lightroom photo editing app

2 ) PicsArt photo studio mobile app

3 ) Snapseed photo editing app

4 ) Adobe photoshop express

5 ) Autodesk Sketchbook Pro

1 ) Lightroom photo editing app :-

lightroom

दोस्तों Lightroom photo editing app बहुत पापुलर एप्प है और जो लोग इसे यूज़ कर रहे है उनकी पहली मनपसंद फोटो एडिटिंग एप्प है क्योकि इस एप्प का इंटरफ़ेस काफी सरल है और जल्दी समझ में आता है खासकर इसे किसी भी फोटे के बैकग्राउंड को बारीकी से change कर देता है जैसे आप निचे फोटो में देख रहे है

इस Lightroom app में बहुत सारे टूल दिए गए है जैसे – color mix में hue ,saturation, luminance, grading, Effect में texture, clarity, dehaze, midpoint, detail में sharpening, noise reduction, contrast, exposure, और भी feature है जिससे Lightroom एप्प आपकी फोटो को और भी खुबसूरत बनाने में मदत करता है जिसे आप आसानी से सिख सकते हो जिससे एक बढ़िया एडिटिंग कर पाओगे |

Lightroom एप्प के total डाउनलोड 100 मिलियन से उपर है मतलब की 10 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है और ratings and reviews 4.3 है

Lightroom preset क्या होता है :-  Lightroom एप्प की खासियत ये है की किसी भी फोटो का बैकग्राउंड change करते है उसके बाद उस फोटो को कॉपी करके किसी दूसरी फोटो में पेस्ट करेंगे तो उस फोटो का बैकग्राउंड on click में change हो जाता है जिसे हम प्रीसेट (preset) कहते है

Lightroom app के कुछ खास feature :-

1. color mix & color combination करना

2. Inbuild pro camera

3. curves से color change करना

4. preset को कॉपी करके पेस्ट करना

5. grading option का होना

6. फोटो को organic करना

2 ) PicsArt photo studio mobile app :-

20210629 161548 min min

picsart एक बहुत ही पापुलर एप्प है जिसके डाउनलोड 500 मिलियन से ज्यादा है मतलब की 50 करोड़ से ज्यादा है इस एप्प में टूल आप्शन बहुत सारे है, जिससे एक organic photo editing कर सकते है सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एप्प है इसलिए इसके डाउनलोड भी ज्यादा है इस एप्प को चलाने में थोडा समय लग सकता लेकिन इस एप्प से बहुत शानदार फोटो एडिटिंग कर सकते है,

PicsArt app के कुछ खास feature :-

1. किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को अच्छे से इरेस करना

2. ड्राइंग एंड स्केचिंग के खास फीचर

3. इस एप्प कांटेस्ट में हजारो फोटो अपलोड होती है जिसमे आप भी अपनी प्रतिभा दिखा सकते हो

4. effect टूल में sketch ,artistic, magic, pop art, colors

5. टूल में  motion, curve, adjust, enhance

6.fit, brushes, mask, draw और भी टूल है

3 ) Snapseed photo editing app :-

20210629 153359 min

खासकर इस एप्प को मै सबसे ज्यादा पसंद करता हु क्योकि इस एप्प का इंटरफ़ेस सबसे ज्यादा सरल है और यह best photo editing app में से एक है एक बार आप भी इसे यूज़ करेंगे तो इस एप्प के दीवाने हो जाओगे और इसे 1 से 2 दिन में ही सिख सकते हो , इस एप्प के total डाउनलोड 100 मिलियन है और रेटिंग 4.5 की है  इस एप्प में लिमिटेड टूल दिए है लेकिन बहुत शानदार है जिससे की organic फोटो एडिटिंग हो जाती है

snapseed एप्प के कुछ खास feature :-

1. tune image में कलर मिक्स करना

2. curves से कलर change करना

3. हीलिंग से काले धब्बे मिटाना

4. double Exposure

5. किसी भी इमेज को blur करना

6. white balance

7. selective फेस इन्हांस

4 ) Adobe photoshop express :-

20210629 161205 min

यह एप्प भी काफी पापुलर है इससे भी काफी तरह से फोटो एडिट कर सकते है इस एप्प से collage आप्शन बहुत बढ़िया है इसका भी इंटरफ़ेस काफी सरल है इस एप्प के भी total डाउनलोड 100 मिलियन प्लस है और रेटिंग 4.5 की है जो अच्छी है और यह एप्प 82 MB का है

adobe फोटोशोप के कुछ खास feature :-

1. बैकग्राउंड blur करना

2. collage बनाना

3. कलर करेक्शन करना

4. रा फोटो एडिटिंग

5. बार्डर एवं टेक्स्ट लिखना

5 ) Autodesk Sketchbook Pro :-

20210629 155245 min

Autodesk एप्प बाकि एप्प से हटके है खासकर इस एप्प को हम हेयर को मॉडिफाई करते है जिससे कोई भी स्मार्ट दीखता है और बालो को स्क्रैच किया जाता है इसमें भी बहुत सारे टूल दिए हुए है लेकिन कुछ टूल ही ज्यादा यूज़ होते है इस एप्प के total डाउनलोड 50 मिलियन है और रेटिंग 4.2 की है और यह एप्प 78 MB का है

दोस्तों इस एप्प को specially हेयर को डिजाईन करने के लिया बनाया गया है जिससे इस एप्प को काफी लोग पसंद करते है

Autodesk sketchbook pro एप्प के कुछ खास फीचर :-

1. किसी फेस को हार्ड इरेस कर सकते हो

2. लाइब्रेरी में सारे पेन्सिल आप्शन

3. गाइड्स , symmetry और भी बहुत सारे टूल है

conclusion (निष्कर्स) :-

दोस्तों ये पांचो एप्प को अगर अच्छे से यूज़ करते हो तो आप बहुत बढ़िया एडिटिंग करना सिख जाओगे, हमने आपको top 5 photo editing app के बारे में जानकारी दिए है उम्मीद करता हु ये जानकारी आपको पसंद आई होगी |

इन्हें भी पड़े :-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment

2023 में Paytm से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Printing Press का Business शुरु करने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Telegram से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में गाँव में रहकर ये टॉप 10 बिजनेस आपको लाखो की कमाई देगा अभी शुरु करें Cloud Kitchen ka business कैसे सुरु करे 2023 Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 Future Blogging Niche/Ideas 2022 Google Adsense से पैसे कमाने के तरीके जानिए 2023 में Hostinger वेब होस्टिंग Review 2023 ( फ्री Domain और फ्री SSL ) के साथ new Business Ideas: चलता फिरता पेट्रोल पंप से प्रतिदिन 3 से 4 लाख रूपए कमाओ, जानिए कैसे NFT से पैसे कैसे कमाए 2023
2023 में Paytm से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Printing Press का Business शुरु करने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में Telegram से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके जानिए 2023 में गाँव में रहकर ये टॉप 10 बिजनेस आपको लाखो की कमाई देगा अभी शुरु करें Cloud Kitchen ka business कैसे सुरु करे 2023 Facebook से पैसे कैसे कमाए 2023 Future Blogging Niche/Ideas 2022 Google Adsense से पैसे कमाने के तरीके जानिए 2023 में Hostinger वेब होस्टिंग Review 2023 ( फ्री Domain और फ्री SSL ) के साथ new Business Ideas: चलता फिरता पेट्रोल पंप से प्रतिदिन 3 से 4 लाख रूपए कमाओ, जानिए कैसे NFT से पैसे कैसे कमाए 2023