Neeraj Chopra Biography in Hindi | नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय ?

By bhumendrabisen

Updated On:

Follow Us
Olympic gold medal neeraj chopra

दोस्तों आज इस आर्टिकल में जानेगे की नीरज चोपड़ा कौन है ( who is Neeraj chopra ) और कैसे उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मैडल जीता और क्या है इनका फेमेली बैकग्राउंड ( Neeraj chopra family background ) और क्या है इनकी उम्र ( Neeraj chopra age ) और नीरज चोपड़ा कहा के रहने वाले है ( where is from Neeraj chopra ) एवं कैसे सुरु किया उन्होंने ये सफ़र ये सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में जानेगे |

दोस्तों ये बहुत गर्व की बात है की भारतीय खिलाडी नीरज चोपड़ा ने भारत के नाम अपना गोल्ड मैडल जीता है दोस्तों बतादे नीरज चोपड़ा  ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले (Javelin Throw Competition) और टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी है और विश्व स्तर पर स्वर्ण पदक जितने वाले दुसरे भारतीय एथलेटिक्स भी है उनका सर्वश्रेस्ट थ्रो 87.58 मीटर का है ओलिंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला इससे पहले बीजिंग ओलिंपिक 2008 में पहली बार स्वर्ण पदक जितने का कारनामा दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नीरज चोपड़ा इसके पहले भी एशिया खेलो में गोल्ड मैडल जीता चुके है और तो और इसके अलावा नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं|

Neeraj Chopra Biography in Hindi

नीरज चोपड़ा जीवनी ( Neeraj Chopra Biography in Hindi ) :- 

दोस्तों नीरज चोपड़ा हरयाणा के पानीपत में 24 दिसम्बर 1997 को हुआ था ,नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है और उनकी माता का नाम सरोज देवी है इसके अलावा नीरज चपड़ा की दो बहने भी है नीरज चोपड़ा के पिता किसान है जो की पानीपत के छोटे से गाँव खन्द्रा से है और उनकी माता हाउस वाइफ है |

दोस्तों 2014 में, नीरज चोपड़ा ने अपना पहला भाला 7000 रुपये का खरीदा। बाद में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, उन्होंने राष्ट्रीय शिविर में 1 लाख रुपये का भाला खरीदा,और उनके दोस्त जयवीर चोपड़ा ने भाला फेकने के लिए कहा जब नीरज चोपड़ा ने भाला फेंका तो जयवीर उनसे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने नीरज चोपड़ा को भाला फेंकने की प्रैक्टिस करने की सलाह दी लेकिन उनका वजन उस समय 80 kg था येसे में भाला (जेवलिन थ्रो) के लिए उन्होंने अपना वजन कम किया और महज 2 महीने में 20 kg वजन कम किया |

नीरज चोपड़ा के सामने एक समस्या थी की जेवलिन (भाला) खरीदने के लिए उनके पास इतने पैसे नहीं थे चुकी अच्छी क्वालिटी की जेवलिन 1 लाख रूपए में आती थी और इतनी महंगी जेवलिन न खरीद कर उन्होंने 6-7 हज़ार वाली जेवलिन खरीदी और उससे अभ्यास करने लगे और उन्होंने काफी समय दिया अपने अभ्यास को करने में और आज नीरज चोपड़ा सफल जेवलिन थ्रोवर है |

नीरज चोपड़ा की प्रारंभिक शिक्षा (एजुकेशन) की बात करे तो उन्होंने हरयाणा के BBA कालेज से अपनी ग्रेजुएशन कोम्पेलेट की है |

जानिए कैसे नीरज चोपड़ा ने जीता ओलिंपिक गोल्ड मैडल ( Neeraj chopra Tokyo Olympic gold medal ):-

वर्तमान एशिय और कामनवेल्थ में 23 वर्षीय नीरज का ये पहला ओलिंपिक है अपने ओलंपिक्स करियर की पहली ही थ्रो में उन्होंने 83.50 मीटर के क्वालीफाई मार्क को पार किया और इस मार्क को पार करते ही फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई कर गए , नीरज ग्रुप में टॉप पर रहे उनके अलावा 2 और एथलेटिक्स इस ग्रुप में क्वालीफाई मार्क को पार किया दुसरे स्थान पर जर्मनी के जुहानस बेटा रहे जिन्होंने 85.64 मीटर का थ्रो किया जबकि तीसरा स्थान मिला पाकिस्तान के अरशद नदीप को उन्होंने 85.16 मीटर तक भाला फेका उसके बाद B ग्रुप में उतरे शिव पाल की बात करे तो उन्होंने कुल 32 एथलेटिक्स में से 27 वे स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाए |

बुधवार 4 अगस्त को हुए मुकाबले की बात करे तो नीरज अपने ग्रुप में 15 वे नंबर पर भाला फेकने के लिए आये और पहले ही प्रयास में उन्होंने 86.65 मीटर का थ्रो कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया |

नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो (Neeraj chopra best throw):-

नीरज चोपड़ा का अभी तक का सबसे बेस्ट थ्रो वर्तमान में चल रहे टोक्यो ओलिंपिक में 87.58 मीटर का है इस पॉइंट के साथ उन्होंने भारत को गोल्ड मैडल जिताया है

इससे पहले जो ग्रुप था उसमे 15 वे स्थान पर भाला फेक रहे थे और उसके अच्छे सफल प्रयास से फाइनल में जगह बना ली और क्वालीफाई हो गए थे, और फ़िनलैंड के लस्सी एटेलटालो एक और थ्रोअर थे, जिन्होंने पहली कोशिश में ऑटोमेटिकली रूप से क्वालीफाई कर लिया |

neeraj chopra gold medal

नीरज चोपड़ा उपलब्धि (Neeraj Chopra Achievement):-

  • नीरज चोपड़ा World Continental Cup , World U20 Championships , Asian Championships , Asian Games , Commonwealth Games में हिस्सा ले चुके है-
  • नीरज चोपड़ा  ने 2012 में सबसे पहले लखनऊ में हुई अंडर-16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 68.46 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता |
  • इसके बाद साल 2013 में नीरज चोपड़ा ने नेशनल यूथ चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे और IAAF वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में अपना स्थान पक्का किया |
  • 2015 में नीरज चोपड़ा में इंटर-यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर दूरी पर भाला फेंककर एज ग्रुप का रिकॉर्ड बनाया |
  • इसके बाद साल 2016 में नीरज चोपड़ा में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंककर विश्वरिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया |
  • नीरज ने फिर 2017 के एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 85.23 मीटर का भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था |
  • नीरज चपड़ा ने  2018 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में  86.47 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता |
  • फिर से 2018 में ही जकार्ता एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा ने 88.06 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया |
  • नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में अपने पूल ए में अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में जगह बनाई थी |
  • इसके बाद आखिर में फाइनल में भी बेहतरीन थ्रो की बदौलत नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया |

नीरज चोपड़ा के बारे में अन्य जानकारी (information about Neeraj Chopra) :-

  • नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात है|
  • नीरज चोपड़ा को अर्जुन पुरस्कार (2018) से सम्मानित किया जा चुका है|
  • जूनियर विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में नायब सूबेदार नियुक्त किया गया था|
  • अगर नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ (Neeraj Chopra net worth) की बात करे तो एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार उनकी सम्पत्ति 1 मिलियन डॉलर से 5 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है|

नीरज चोपड़ा उम्र ( Neeraj chopra age ) :-

नीरज चोपड़ा की उम्र अभी 23 साल है और इस उम्र में उन्होंने काफी बड़ी उपलब्धि हासिल की है उनकी उम्र में अभी तक का सबसे बड़ा मैडल है इसके बाद भी आने वाले समय में भारत को और भी गोल्ड मैडल जिताएंगे और फिर भारत का नाम रोशन करेंगे एसी हमारी कामना है चुकी उनकी उम्र अभी कम है वो काफी कुछ भारत के लिए करेंगे एसी उम्मीदे है |

नीरज चोपड़ा अवार्ड (neeraj chopra award ) :-

  • 2012 में लखनऊ में राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप (16 वर्ष से कम) में स्वर्ण पदक।
  • 2013 में राष्ट्रीय युवा चैम्पियनशिप में रजत पदक ब्यडगोस्ज़कज़, पोलैंड में 2016 IAAF विश्व U20 चैंपियनशिप में भाला फेंकने वाला तीसरा विश्व जूनियर रिकॉर्ड।
  • 2016 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक।
  • 2017 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल।
  • 2018 में एशियाई खेलों में चैंपियन के लिए स्वर्ण गौरव।
  • युवा कौतुक को पहले ही अर्जुन पुरस्कार (2018) से सम्मानित किया जा चुका है,उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था |

https://www.youtube.com/watch?v=uXwu169W-CQ

नीरज चोपड़ा कोच (Neeraj Chopra Coach) :-

नीरज चोपड़ा के कोच जर्मनी के उवे होन है जो उन्ही से कोचिंग प्राप्त करते थे वह एक सेवानिवृत्त जर्मन ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं जिन्होंने भाला फेंक में भाग लिया था। वह 100 मीटर या उससे अधिक की भाला फेंकने वाले एकमात्र एथलीट हैं, जिनका विश्व रिकॉर्ड 104.80 मीटर है।

नीरज चोपड़ा नेट इनकम ( Neeraj Chopra Net Worth ):-

नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति $ 1 मिलियन से 5 $ मिलियन (लगभग) होने का अनुमान है उन्होंने स्पोर्ट्स ड्रिंक की दिग्गज कंपनी गेटोरेड द्वारा 2021 तक चलने वाली साझेदारी में ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी नामित किया गया है, और नीरज फिलहाल जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स की टीम में हैं |

FAQ :-

Q : नीरज चोपड़ा कौन है ?

Ans : नीरज चोपड़ा एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले (Javelin Throw Competition) और टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी है |

Q : नीरज चोपड़ा कहा के रहने वाले है ?

Ans : नीरज चोपड़ा हरयाणा के पानीपत के एक छोटे से गाँव खन्द्रा के रहने वाले है |

Q : नीरज चोपड़ा ने कौनसा मैडल जीता है ?

Ans : नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक (gold medal) जीता है |

Q : नीरज चोपड़ा की जाती कौनसी है ?

Ans : नीरज चोपड़ा हिन्दू रोर मराठा है |

Q : नीरज चोपड़ा की हाइट कितनी है ?

Ans : 5 फुट 10 इंच |

Q : नीरज चोपड़ा का ओलिंपिक बेस्ट थ्रो कितना है 2021 ?

Ans : 87.58 मीटर |

Q : नीरज चोपड़ा की सैलरी कितनी है ?

Ans : 1 से 5 मिलियन डॉलर के आसपास है |

Q : नीरज चोपड़ा की विश्व में  रैंकिंग कितनी है ?

Ans : 4

इन्हें भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment