दोस्तों 10 साल पहले Instagram को कोई नहीं जानता था और ये 2010 में आया था तब कुछ ही लोग Instagram को जानते थे लेकिन आज के समय की बात कुछ और है बात करे आज के समय की तो जिसके पास एंड्राइड मोबाइल है लगभग हर कोई Instagram यूज़ करता है और इस समय काफी पापुलर भी हो रहा है और कुछ लोगो ने इसे बिसनेस और कमाई के सोर्स भी बना लिए है
हम इस आर्टिकल में रियल तरीके से समझेंगे की Instagram page ko kaise grow kare organically (how to grow Instagram page) दोस्तों ये सवाल आप गूगल पर जाके सर्च करते थे तो इस सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा तो इस आर्टिकल को पूरा पढिये आपको समझ में आ जायेगा.
Instagram page ko kaise grow kare organically
दोस्तों हम बात कर रहे है Instagram पेज कैसे ग्रो करे (how to grow Instagram page) वो भी कम समय में कुछ tips को अपना करके हम अपने Instagram पेज को ग्रो कर सकते है आप लोगो को जेन्युइन information देते हो तो आपको लोग फॉलो करेंगे तो चलिए वो क्या क्या strategy है जो आपको ध्यान में रखना चाहिए , टॉपिक वाइज समझते है
टॉपिक (niches) decide करे :
दोस्तों आपने एक कहावत जरुर सुनी होगी की एक इन्शान हर काम में कामयाब नहीं हो सकता लेकिन हर इन्शान एक काम में कामयाब जरुर हो सकता है ,हर इन्शान के अंदर कुछ न कुछ टेलेंट छुपा हुआ होता है आप अपने अंदर का टेलेंट को पहचाने और देखे की मै किस चीज में एक्सपर्ट हु मै उस काम को 100% कर सकता हु,
इसे भी पड़े : Instagram से पैसे कैसे कमाए
example जैसे फाइनेंस के बारे में बताना , शेयर मार्किट के बारे में बताना, ऑनलाइन making मनी के बारे में बताना , टीचिंग , फोटो एडिटिंग, inspiring विचार पर पोस्ट बना कर बताना, investment के बारे में लोगो को सिखाना, ऑटोमोबाइल के बारे में बताना ,अपने आप को मोटीवेट कैसे रखे ये बताओ लोगो को पोस्ट के थ्रो आपको जो भी टॉपिक पर पोस्ट क्रिएट करना है आप जरुर कीजिये पर एक ही सब्जेक्ट में काम कीजिये लोग आपसे कनेक्ट होगे और आपको फॉलो करेंगे, आपकी following बढती जाएँगी.
1) Instagram account को optimize करे :
दोस्तों Instagram पेज को ग्रो करवाना है तो आपको सिंपल प्रोफाइल से बिजनेस प्रोफाइल में या फिर क्रिएटर प्रोफाइल में कन्वर्ट करना होगा | जिससे आपको अच्छी खासी ग्रोथ मिले और Instagram भी बिजनेस प्रोफाइल को ज्यादा प्रोमोट करता है तो एक बिजनेस प्रोफाइल जरुर बनाये | आप अपनी एक अच्छी प्रोफाइल पिक्चर सेट करे उसके बाद bio में आप अपने बारे में बताये की आप क्या करते है और आप लोगो को क्या बताना चाहते है
2) daily post शेयर करे :
दोस्तों आप एक विडियो कंटेंट या पोस्ट कंटेंट बनाते हो तो आपको daily 1 से 2 पोस्ट पुब्लिस करना चाहिए जिससे आपको जल्दी रीच मिले | और आपको सही इनफार्मेशन देना है ,( बोलते है अंदर से निकली हुई आवाज़ सबको सुनाई देती है )
3) Instagram पर daily एक्टिव रहे :
दोस्तों कहते है न की जिस चीज में घुस जाओ तो सबकुछ समझ में आ जाता है वैसे ही Instagram पर आप जितना टाइम बिताएंगे उतना आपको समझ में आएगा और आप एक अच्छी पोस्ट भी क्रिएट कर पाओगे |
4) सही से hashtag यूज़ करना सीखे :
दोस्तों hashtag # की बहुत importance है Instagram पर आप एक काम करे जो पोपुलर प्रोफाइल है उनकी पोस्ट पर जाके ये देखे की hashtag कैसे यूज़ करते है और कौन कौन से hashtag यूज़ करते है और आप अपनी पोस्ट में पोस्ट से रिलेटेड और वायरल hashtag ही यूज़ करे आपको रिजल्ट मिलने लग जायेंगे |
5) कैप्शन को add करे :
दोस्तों कैप्शन एक बहुत इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है और बहुत से लोग सही यूज़ नहीं करते है दोस्तों आप जिस भी टाइप की पोस्ट डालते है उस पोस्ट से रिलेटेड लोगो को मीनिंग फुल बाते बतानी है उस पोस्ट के निचे में जिससे लोग समझ पाए की ये किस बारे में बात कर रहे है
6) स्टोरी (story) पोस्ट करते रहे :
दोस्तों Instagram स्टोरी से आपको अच्छी रीच मिलती है आप daily एक स्टोरी add क्योकि स्टोरी नए लोगो तक वायरल होती है और उसमे कुछ text का भी यूज़ करे
7) reel का सही यूज़ करे :
दोस्तों सबसे ज्यादा रीच आपको रील्स में देखने को मिलेगा और इसमें मिलियंस में व्यू आते है और एक अच्छी engagement भी बनती है तो आप कोसिस करे हफ्ते में 2 से 3 reel विडियो डाले रिजल्ट अच्छे मिलेंगे |
8) सही पेज को tag करे :
दोस्तों आपका जिस भी टॉपिक पर पोस्ट क्रिएट करते है उसी टॉपिक से रिलेटेड Instagram पेज सर्च करे और उन्हें tag करे इससे भी आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे |
9) एक निर्धारित समय पर पोस्ट को पब्लिक करे :
दोस्तों सुरुआत में आप 8 से 10 पोस्ट डाले उसके बात आप अपने प्रोफाइल इनसाइड inside वाले आप्शन में जाके ऑडियंस engagement टाइमिंग देख सकते है और एक टाइम decide कर सकते है तो उसी टाइम पर पोस्ट करे अच्छे रिजल्ट मिलेंगे |
10) live & IGTV का इस्तेमाल करे :
दोस्तों जब आपकी following 10 हज़ार हो जाएगी उसके बाद आप हफ्ते में एक बार लाइव जरुर जाये जिससे आपकी ऑडियंस जुडी रहे , दोस्तों IGTV पर एक लॉन्ग विडियो जरुर पब्लिक करे और ऐसा विडियो बनाये ताकि लोगो को कुछ सिखने मिले |
- my tips मेरी राय : berojgarhindi.com ये कहता है की आप daily एक पोस्ट करते रहे चाहे वो स्टोरी हो ,आर्टिकल पोस्ट , reel हो , आप सबमे एक पोस्ट daily करे | आप reel को हफ्ते में 1 से 2 विडियो भी डाले तो काम चल जायेगा और Instagram पर एक्टिव रहे और hashtag सही से यूज़ करे जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है प्रॉपर फॉलो करे |
Instagram पर Engagement कैसे बनाये :
Instagram पर Engagement बनाने के लिए आपको daily पोस्ट डालना चाहिए और कंटेंट वैल्यू देना चाहिए जिससे जब भी कोई यूजर आपकी प्रोफाइल पर आये तो वह नॉलेज पॉइंट ऑफ़ व्यू से आपसे जुड़े और जब भी कोई आपकी पोस्ट पर कमेंट करे तो उसका तुरंत रिप्लाई करे जिससे आपके यूजर के साथ एक अच्छी Engagement बनी रहे |
निष्कर्स :
दोस्तों आप समझ गए होगे की Instagram पेज को ग्रो कैसे करे और ये 10 tips को फॉलो करेंगे तो निश्चित ही आपका Instagram पेज ग्रो होने लग जायेगा तो उम्मीद करता हु दोस्तों ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा दोस्तों येसी ही जानकारी जानने के लिए हमारे वेबसाइट berojgarhindi.com पर आ सकते है
इसे भी पड़े :