ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे (step by step) 2022 | How To Download e-Shram Card Online

By bhumendrabisen

Updated On:

Follow Us
ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे (step by step) 2022 | How To Download e-Shram Card Online

भारत सरकार द्वारा चलाये गए ई-श्रम पोर्टल के द्वारा भारत के मजदुर और श्रमिक वर्गों के लिए सुरु किया गया पोर्टल है इसके जरिये असंगठित क्षेत्र के वर्गों के मजदूरो का डाटा एकत्र करके भारत सरकार के पास भेज दिया जायेगा ई-श्रम पोर्टल के द्वारा मजदूरों, रेहड़ी, घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा

ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे (step by step) 2022  (How To Download e-Shram Card Online) : 

अगर आपने ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आप अपने ई-श्रम कार्ड को PDF के फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है तो हमने आपको (How To Download e-Shram Card Online) ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे (step by step) बताया है इन step को फॉलो करने अपने मोबाइल से ही अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है

E Shram Card Online Download Kaise Kare :

दोस्तों ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस हम आपको step by step बताये है इन step को फॉलो करने अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है वो भी अपने मोबाइल फ़ोन से –

इन्हें भी पड़े :

E Shram Card PDF Online Download kaise kare :

क्या आप ई-श्रम कार्ड डाउनलोड पीडीएफ की प्रक्रिया की तलाश कर रहे हैं तो अब आप साइट eshram.gov.in पर लॉग इन करने के बाद ई श्रम कार्ड की किस्त और उसकी स्थिति देख या देख सकते हैं या ई श्रम कार्ड पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं निचे हमने आपको step by step बताया है-

step no. 1 : सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की ऑफिसियल साईट पर जाए , ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल में सबसे पहले आपको ई-श्रम पोर्टल की ऑफिसियल साईट eshram.gov.in पर जाना है

step no. 2 : Register on e-Shram के ऊपर क्लिक करना है

Download E Shram Card Online 768x312 1

step no. 3 : आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल  लिंक है उस मोबाईल नंबर को दर्ज करे उसके बाद captcha कोड को भरना है उसके बाद send OTP आप्शन पर क्लिक कर देना है

E Shram Card Download Kaise Kare 1024x377 1

step no. 4 : आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को भरना है और submit वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है

e shram card

step no. 5 : दिए गए अगले आप्शन में अपना आधार नंबर दर्ज करना है आधार नंबर दर्ज करने के बाद निचे दिए गए निम्न सर्तो को I agree पर क्लिक कर देना है फिर इसे submit कर देना है और आगे बड जाना है

How To Download E Shram Card Online

step no. 6 : आपके मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP send किया जायेगा उस OTP को दर्ज करना है OTP भरने के बाद Validate वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है

How To Download E Shram Card Online

step no. 7 : सबसे पहले ऊपर में आपको अपना नाम देखने को मिलेगा फिर निचे 2 आप्शन दिखाई दे रहे है तो आपको DOWNLOAD UAN CARD वाले आप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है

How To Download E Shram Card Online

step no. 8 : आपके सामने आपका ई-श्रम कार्ड आ जायेगा   आपको अपना ई-श्रम कार्ड PDF डाउनलोड करे उसके ऊपर Download UAN Card लिखा है उस पर क्लिक करके अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है

How To Download E Shram Card Online

दोस्तों इस तरह से अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है वो भी आसानी से और अपने मोबाइल फ़ोन से ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है अगर आपके पास प्रिंटर उपलब्ध है या फिर किसी CSC सेण्टर पर जाकर ई-श्रम कार्ड का प्रिंट आउट निकाल सकते है

How To Download E Shram Card Online FAQ :

Q : ई-श्रम कार्ड कितने समय के लिए बनता है ?

Ans : इस ई-श्रम कार्ड का कोई वैध समय सीमा नहीं है जब तक सरकार चाहे इस योजना को चलाएगी तब तक इसका लाभ हम ले सकते है

Q : ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज ( Documents ) कौन-कौन से लगते है ?

Ans : ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड और उस आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है

Q : क्या स्टूडेंट भी अपना ई -श्रम कार्ड बनवा सकते है ?

Ans : जी हा जिनकी उम्र 16 वर्षो से कम है वह स्टूडेंट ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है

Q : e-Shram Card ऑनलाइन बनवाने में कितना पैसा लगता है?

Ans : e-Shram Card ऑनलाइन बनवाने के लिए आप अपने मोबाइल से या किसी CSC सेण्टर से बनवाते है तो आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगता है ये बिलकुल फ्री है

Q : ई-श्रम कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?

Ans : ई-श्रम कार्ड 16 साल से ज्यादा उम्र और 59 साल से कम उम्र वाले व्यक्ति ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है चाहे वो किसी भी केटेगरी का व्यक्ति क्यों ना हो

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment