Happy Mahashivratri Wishes 2022: महाशिवरात्रि पर अपनों को महादेव की भक्ति से भरे ये SMS भेजकर कहें- 'हैप्पी महाशिवरात्रि'

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं, दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं जो भी आता भोले के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

सारा जहां है जिसकी शरण में नमन है उस शिव जी के चरण में बने उस शिवजी के चरणों की धूल आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

पी के भांग जमा लो रंग जिन्दगी बीते खुशियों के संग लेकर नाम शिव भोले का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं ! महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन शिव के चरणों में शीश झुकाने दो भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो! महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई।

शिव की महिमा अपरम्पार, शिव करते सब जन का उद्धार। उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

महाशिवरात्रि का पर्व आपके जीवन में सकारात्मकता और ढेरों खुशियां लाएं। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

हे शिव शंभू… चाह नहीं मेरी कि, पूरा पथ जान सकूं, दे प्रकाश इतना कि, अगला हर कदम पहचान सकूं

चिंतन हो सदा इस मन में तेरा, चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे, चाहे दुःख में रहूँ, चाहे सुख में रहूँ, होंठो पे सदा शिव तेरा नाम रहे