Valentine Week Days In Hindi :
दोस्तों Valentine Week Days सुरु हो चूका है यदि आप भी किसी से प्यार करते है तो इन Valentine Week Days के दिनों में अपने प्यार को छिपा कर नहीं रखना चाहिए और अपने प्यार का इजहार करना चाहिए इस महीने में जो व्यक्ति प्यार करता है वो इन दिनों का बेसब्री से इन्तेजार करता है और इन Valentine Week Days में 8 दिन प्यार करने वालो के लिए बहुत खुबसूरत होते है
valentine week days 2023 :
दुनिया का हर लवर 7 फरवरी से 14 फरवरी तक बहुत ज्यादा एक दुसरे के साथ प्यार बाटते है और करीबिया बनाते है ताकि उनका प्यार हमेशा बना रहे दोस्तों बहुत सारे लोग Valentine Days के बारे में जानते तो है लेकिन बहुत से लोग येसे है जिन्हें कुछ पता नहीं होता है Valentine Week Days में कौनसा स्पेशल दिन किस लिए मनाया जाता है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चल रहे Valentine Week Days के बारे में बताने वाले है तो आर्टिकल को पूरा पड़े.
valentine week days list :
- February 7 – Rose Day
- February 8 – Propose Day
- February 9 – Chocolate Day
- February 10 – Teddy Day
- February 11 – Promise Day
- February 12 – Hug Day
- February 13 – Kiss Day
- February 14 – Valentine’s Day

February days list 2023 :
इस आर्टिकल में हम आपको वेलेंटाइन डे वीक लिस्ट बताने वाले है (Valentine Week Days In Hindi) यदि आप Valentine Week की लिस्ट जानने के लिए उत्सुक है तो आप इस आर्टिकल में Valentine Week days की लिस्ट देख सकते है
इन्हें भी पड़े :
February 7 – Rose Day :
दोस्तों हर साल की तरह रोस डे 7 फरवरी को मनाया जाता है इस दिन प्यार करने वाले लवर एक दुसरे को गुलाब देते है और अपने प्यार को एक दुसरे के साथ बाटते है रोज डे Valentine Week का पहला दिन होता है first day रोज डे होता है
February 8 – Propose Day :
Propose Day Valentine Week या प्यार के हफ्ता का दूसरा दिन होता है इस दिन प्यार करने वाले एक दुसरे को प्रपोस करते है जिसे Propose Day के नाम से जाना जाता है दोस्तों Propose Day के दिन रोज को आगे बढाकर प्रपोस करते है और इस दिन प्रेमी एक दुसरे के साथ अपने प्यार का इजहार करते है
February 9 – Chocolate Day :
Chocolate Day ,Valentine Week का तीसरा दिन होता है इस दिन का महत्त्व में लोग चोकलेट से ज्यादा अपने प्यार को मीठा मानते है जो उनके प्यार को मजबूत रिश्तो की तरफ बढाता है इस दिन प्रेमी अपने पार्टनर को प्यार के प्रतीक के रूप में दिल के आकार की चॉकलेट साझा करते हैं
Chocolate एक एसी चीज है जिससे आप किसी को भी अपना फ्रेंड बना सकते है अगर आप किसी से प्यार करते हो तो उन्हें Chocolate जरुर दे.
February 10 – Teddy Day :
Valentine Week का ये चौथा दिन है इस दिन Teddy Day के रूप में प्रेमी एक दुसरे के साथ मानते है इसमें प्रेमी अपने पार्टनर को Teddy गिफ्ट करते है और अपने प्यार का इजहार करते है क्योकि लडकियों को Teddy बहुत ज्यादा पसंद होता है इसलिए हर प्रेमी को अपने पार्टनर को Teddy गिफ्ट करना चाहिए
February 11 – Promise Day :
Valentine Week का ये पाचवा दिन है इस दिन प्रेमी अपने पार्टनर के साथ कुछ Promise करते है मतलब कुछ सर्ते अपने बिच रखते है जैसे वे कहते है हम जीवन भर साथ में रहेगे ,हम एक दुसरे के कभी लडाई झगडे नहीं करेंगे ,सदेव एक दुसरे के साथ रहेंगे इस तरह अपने प्यार को और मजबूत बनाते है इसलिए इस दिन Promise Day मनाया जाता है
February 12 – Hug Day :
Hug Day ,Valentine Week का छटवां दिन होता है इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दुसरे के साथ गले मिलते है जिसे हम इंग्लिश में Hug Day के रूप में मानते है अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है तो यूज़ जरुर अपने गले लगाये इससे अपने प्यार को और मजबूती मिलती है
February 13 – Kiss Day :
Kiss Day ,Valentine Week का सातवा दिन होता है यह दिन बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है और इस दिन का प्यार करने वाले इस दिन का बहुत इंतज़ार करते है क्योकि ये स्पेशल दिन होता है इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दुसरे के साथ Kiss करते है और अपने प्यार को और मजबूत करते है इसलिए इस दिन Kiss day मनाया जाता है
February 14 – Valentine’s Day :
दोस्तों Valentine’s Day, Valentine Week का सबसे आखरी दिन होता है जो हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दुसरे के साथ समय बिताते है और कंही घुमने जाते है कुछ खरीदारी करते है एसी बहुत से एक्टिविटी करते है इस तरह प्रेमी और प्रेमिका एक दुसरे के साथ प्यार का इजहार करते है
निष्कर्ष :
दोस्तों अगर आप सच में किसी से प्यार करते है तो Valentine’s Day Week में हमेशा एक दुसरे के साथ रहना चाहिए ताकि आप एक दुसरे के साथ प्यार को बाट सके उम्मीद करते है Valentine Week Days In Hindi (Valentine Week Days 2023) के बारे में जान पाए.