2025 के 10 बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते है | Top 10 Business Ideas in Hindi

By bhumendrabisen

Published On:

Follow Us
2025 के 10 बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते है | Top 10 Business Ideas In Hindi

Top 10 Business Ideas In Hindi : हेल्लो दोस्तों अगर आपको भी तलास है किसी बिजनेस आईडिया की और वह बिजनेस हमेशा चलन में रहे तो आप उस बिजनेस को जरुर करना चाहेंगे, आज हम आपको बतायेंगे top 10 business ideas जिनसे आप लाखो की कमाई कर सकते है और ये बिजनेस कभी भी बंद नहीं होगा हमेशा चलता रहेगा |

दोस्तों आपको पता है आज के समय में युवाओ को नौकरी नहीं मिल रही है , फिर आपके मन में कोई सवाल उठता है की कोई ऐसा बिजनेस प्लान हो फिर लाखो की इनकम करके दे तो क्यों नौकरी के पीछे भागना, येसे भी सरकार में govt. vacancy निकालना लगभग बंद कर दिया है आप जानते है की आने वाले समय में सब कुछ प्राइवेट होने वाला है तो आगे का भविष्य हम सभी लोगो का खरते में है उससे पहले हम कोई ऐसा बिजनेस सुरु करे जिसमे प्रॉफिट भी ज्यादा हो और अपने मन मुताबित काम करते रहे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तो आज के समय में सरकारी तो छोड़ो प्राइवेट नौकरी भी नहीं मिल रही है और मिल रही है तो कंपनी का प्रेसर बहुत ज्यादा होता है कभी कभी हमें नौकरी छोड़ने का मन करता है और सैलरी बहुत कम मिलती है जिससे आपका ही खर्च निकलता है न की फॅमिली का तो आप सोच सकते है की आपको करना क्या है तो चलिए जानते है टॉप 10 जबरदस्त बिजनेस आईडिया जिनसे आप लाखो की कमाई सकते है |

2025 के 10 बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते है | Top 10 Business Ideas In Hindi

अनुक्रम [ देखे ]

Top 10 Business Ideas in Hindi :-

दोस्तों हम जो top 10 business ideas आपको बता रहे है ये बिजनेस हमेशा चलने वाले बिजनेस में आते है बस आपको मेहनत करना है और लगन से काम करना है सुरुआत में किसी भी बिजनेस को समझने में थोडा समय जरुर लग सकता है लेकिन कुछ समय बाद आप लाखो तो क्या उससे भी ज्यादा कमाई कर सकते है हम जो 10 बिजनेस आईडिया बताने जा रहे है इसमें आपको जिस भी बिजनेस में इंटरेस्ट है आप उसे करे और जल्दी बिजनेस की सुरुआत करे |

इन्हें भी पड़े :

1. अगरबत्ती का बिजनेस कैसे सुरु करे-Agarbatti business idea in hindi :

top 10 business ideas में हमने अगरबत्ती बिजनेस को पहले लिया है दोस्तों हर घर में अगरबत्ती जल्दी है और मंदिर ,मस्जिद ,गुरुद्वारा ,चर्च इत्यादि जगहों पर अगरबत्ती को भरपूर मात्र में जलाई जाती है पहले लोग हाथ से अगरबत्ती बनाते थे लेकिन बदलते समय में अगरबत्ती making मशीन आ चुकी है जिससे आप आसानी से घर पर ही अगरबत्ती बनाने का बिजनेस सुरु कर सकते है इसके लिए आपके पास एक अगरबत्ती मशीन और रॉ मटेरियल की जरुरत पड़ती है

2025 के 10 बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते है | Top 10 Business Ideas in Hindi

अगरबत्ती मशीन आपको indiamart की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी आप वहा से मशीन खरीद सकते है ध्यान रहे मार्केट में बहुत सारी लोकल मशीन भी आ गयी है लेकिन उस मशीन को खरीदना नहीं है आपको वियतनाम ब्रांड से जो मशीन आती है वही मशीन खरीदना है क्योकि इसमें प्रॉब्लम कम आती है और प्रोडक्शन ज्यादा निकालकर देती है मशीन आपको 60 हज़ार से 80 हज़ार के बिच में मिल जाएगी अगर आपके एरिया में कोई सेकंड हैण्ड मशीन है तो आधे रेट में मिल सकती है आपको पता करना होगा |

रॉ मटेरियल में आपको कोल पाउडर ,भूसा पाउडर , चिकाट पाउडर , और बंबू स्टिक (बास की लकड़ी) इत्यादि मटेरियल की जरुरत पड़ेगी आप इसे भी indiamart साईट से बुलवा सकते है इसमें आने वाला खर्च 10 से 20 हज़ार तक हो सकता है निर्भर करता है आप कितना मटेरियल बुलवाते है

मशीन चलाना आसान है आप 1 हफ्ते में सिख जायेंगे या फिर कंही से ट्रेनिंग ले सकते है एक बार आप सिख जायेंगे तो आगे कोई प्रॉब्लम नही आएगी ,अब बात करते है अगरबत्ती को कहा बेचे और कैसे बेचे –

अगरबत्ती को कैसे बेचे :– अगरबत्ती बेचने के तिन तरीके है पहला तरीका ये है की आप मार्केट ने जाकर छोटी बड़ी दुकानों में सेल कर सकते है और दूसरा तरीका की आप रिटेलर या व्होलेसलेर से कांटेक्ट करके उनको बेच सकते है और तीसरा तरीका ये है की आप indiamart या ऑनलाइन तरीके से सेल कर सकते है |

2. पेपर बैग मेकिंग का बिजनेस कैसे सुरु करे-paper bag making business idea:

दोस्तों जैसा की आप जानते है प्रदुषण प्रतिदिन बड़ते ही जा रहा है इसी को मध्यनजर रखते हुए भारत सरकार ने polyethene को बैन करने का निर्णय लिया है इसी बिच कागज वाले पेपर बैग मार्केट और शापिंग मॉल में ज्यादा चल रहे है आने वाले समय में इसकी बहुत डिमांड बड़ने वाली है इसलिए ये व्यवसाय काफी कारगर साबित होने वाला है इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको मशीन की जरुरत पड़ेगी ये मशीन 3-5 लाख रूपए तक हो सकती है प्राइस निर्भर करता है

2025 के 10 बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते है | Top 10 Business Ideas in Hindi

मशीन की प्रोडक्शन छमता पर और इसके रॉ मटेरियल में आने वाला खर्च 1-50 लाख तक का हो सकता है यह बिजनेस आप अपने घर पर भी सुरु कर सकते है लेकिन इसके लिए एक निर्धारित जगह चुने जहा इलेक्ट्रिसिटी उपलब्ध हो |

मशीन खरीदने के लिए आप india mart या फिर alibaba साईट पर जाके आर्डर करवा सकते है मशीन बुलवाने से पहले मशीन की जानकारी प्राप्त करले अब बात करते है इस बिजनेस में होने वाला मुनाफा तो मानलो अगर मशीन 1 मिनट में 60 बैग बना सकती है आम तौर पर देखा जाता है की प्रत्येक बैग पर 10 पैसे का प्रॉफिट होता है इस तरह प्रत्येक मिनट 6 रूपए का प्रॉफिट होता है

यही तालमेल से प्रोडक्शन करते है तो आपको प्रत्येक दिन का 3000 रूपए यानि माशिक आय लगभग 70 से 80 हज़ार रूपए तक की आमदनी होगी आप प्रोडक्शन छमता को बड़ा सकते है अपने समय के अनुसार और एक अच्छी आमदनी कर सकते है |

इन्हें भी पड़े :

3. नूडल्स का बिजनेस कैसे सुरु करे (noodles making business idea) :

ये व्यवसाय कम लगत में सुरु होने वाला व्यवसाय है जिसे आप घर से ही सुरु कर सकते है इसमें एक मशीन की जरुरत होगी ये मशीन 35000 से सुरु होती है आप इसे india mart से खरीद सकते है उसके बाद रॉ मटेरियल में होने वाला खर्च 5000 तक हो सकता है मतलब 40 हज़ार में पूरा बिजनेस सुरु कर सकते है आप इसकी पैकेजिंग करके मार्केट में जाके या व्होलेसेलेर को बेच सकते है और इसकी बनाने की प्रक्रिया भी बहुत आसान है

2025 के 10 बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते है | Top 10 Business Ideas in Hindi

इस बिजनेस के लिए साफ जगह का चयन करे जहा धुल कंकड़ न हो और दूसरी बात इसकी पैकेजिंग काफी शानदार दिखाई देनी चाहिये जिससे आपके प्रोडक्ट को कस्टमर ज्यादा से ज्यादा पसंद करे और ख़रीदे आप इस बिजनेस से भी महीने के 50 से 60 हज़ार तक आमदनी कर सकते है

4. वेडिंग प्लानर बिजनेस कैसे सुरु करे-wedding planer business idea :

वेडिंग प्लानर बिजनेस वो बिजनेस होता है जिसे हम इवेंट मैनजमेंट भी कहते है भारत में सादी विवाह को बड़ा महत्त्व दिया जाता है वेडिंग प्लानिंग की वजह से सादी करना बहुत आसान हो गया है जिससे घर के सदस्य को किसी प्रकार का ज्यादा टेंशन नही रहता है लगभग आधा काम वेडिंग प्लानर बिजनेस वाले ही करते है जैसे रशोई बनाना , टेंट लगाना , फुल ,बैंड बाजा , मेहमाननवाजी इत्यादि में लगे हुए होते है जिससे घर के सदस्यों का काम आसान हो जाता है

2025 के 10 बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते है | Top 10 Business Ideas in Hindi

ये बिजनेस ऐसा है जब तक लोग सादी करेंगे तब तक ये बिजनेस चलता रहेगा तो इसकी डिमांड कम नही होना है इसे सुरु करने के लिए आपके पास एक टीम होनी चाहिए जिससे वो सरे काम संभाल सके इस बिजनेस को आप सहरी और नगरीय इलाको में सुरु करे क्योकि सम्पन्न लोग जो इस तरह के कार्यकर्म में पैसे खर्च करते है यह व्यवसाय ग्रामीण इलाको के लिए नही है अब बात करे कमाई की तो इसमें लाखो की कमाई होती है |

5. चाय का बिजनेस कैसे सुरु करे (tea business idea) :

चाय का बिजनेस एक उत्तम व्यवसाय है जो सदाबहार है और काफी लोग एक छोटे से चाय ठेले से 40 से 50 हज़ार तक कमा रहे है अगर आप एक अच्छे लेवल पर चाय का बिजनेस सुरु करना चाहते है तो आप लाखो में कमाई कर सकते है आप इस बिजनेस को शहर में सुरु करे जहा लोगो का आना जाना ज्यादा रहता हो |

2025 के 10 बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते है | Top 10 Business Ideas in Hindi

इस बिजनेस में होने वाला खर्च और एक अच्छी जगह जिसे आप रेंट पर ले सकते है और चाय बनाने के लिए रॉ मटेरियल अगर आपका बिजनेस ज्यादा चलता है तो एक लड़का रख सकते है कुल मिलाकर 50 से 60 हज़ार का खर्च आ सकता है और साफ सफाई का खासतौर पर ध्यान रखे क्योकि लोगो को सफाई पसंद है दूसरी बात चाय की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए जिससे लोग पसंद करे और दुबारा आपके टी स्टाल पर आये और सदैव के लिए कस्टमर बन सके |

6. बेकरी का बिजनेस कैसे सुरु करे (bakery business idea) :

बेकरी जहा ब्रेड ,केक ,और बिस्कुट इत्यादि का निर्माण किया जाता है इसे ही बेकरी कहते है आप इस बिजनेस को घर पर ही सुरु कर सकते है आप इसकी ट्रेनिंग भी ले सकते है किसी बेकरी कारखाने में जाकर और अपना बिजनेस सुरु कर सकते है इसमें आपको जगह 1000 से 2000 वर्ग फिट की जरुरत पड़ सकती है ये जगह आपको खरीदनी पड़ सकती है या फिर किराये पर भी ले सकते है

2025 के 10 बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते है | Top 10 Business Ideas in Hindi

इस बिजनेस मेंआपको FSSAI का लाइसेंस होना बहुत जरुरी होता है इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको उपकरण की जरुरत पड़ेगी जिसमे लाखो का खर्च आ सकता है उपकरणों में बेकरी ओवन, द्रोप्पिंग मशीन, मिक्सर इत्यादि मशीन की जरुरत पड़ेगी इस बिजने में होने वाला मुनाफा निरभर करता है की आप कितने अच्छे से marketing करते है

अगर आपके प्रोडक्ट की marketing अच्छे से हो जाती है तब तो आप लाखो में कमाई कर सकते है आप इसे मार्केट में या फिर व्होलेसलेर में सेल कर सकते है यद् रहे प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए ताकि आपका प्रोडक्ट बाकि ब्रांड से अलग बनाता हो और लोग ज्यादा पसंद करे |

7 .रेडीमेट गारमेंट का बिजनेस कैसे सुरु करे (garments shop business idea) :

रेडीमेट गारमेंट एक ऐसा बिजनेस है जो हर कोई सुरु करना चाहता है काफी लोग इस बिजनेस को अँधा बिजनेस भी कहते है क्योकि इसमें मार्जिन बहुत ज्यादा है मतलब कमाई बहुत ज्यादा होती है आप किसी एक प्रोडक्ट को टारगेट कर सकते है जैसे पेंट, शर्ट ,हुडी ,साडी ,जैकेट ,स्कूल ड्रेस ,कॉलेज ड्रेस ,बच्चो के कपडे इत्यादि प्रोडक्ट है जिसमे आप सुरु कर सकते है

2025 के 10 बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते है | Top 10 Business Ideas in Hindi

इस बिजनेस के लिए रेडीमेट गारमेंट wholesaler से मंगवा सकते है जैसे दिल्ली ,मुंबई, कलकत्ता इन बड़े शहर से कम दामो में मंगवा सकते है और अपने छोटे शहर में बेचकर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है इसमें होने वाला खर्च आप पर निर्भर करता है आप कितना खर्च करने वाले है क्योकि इसमें ब्रांडेड कपडे बुलवाते है तो ज्यादा खर्च आएगा

बात करे प्रॉफिट की तो कंपनी पर निर्भर करता है की वो डीलर को कितना परसेंटेज ऑफ देती है इससे ज्यादा आप लोकल प्रोडक्ट में ज्यादा कमाई कर सकते है और याद रहे प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए जिससे लोग ज्यादा पसंद करे जिससे आपकी सेल्लिंग बड़े और एक अच्छा मुनाफा कमा सको |

8. डेरी का बिजनेस कैसे सुरु करे (dairy business idea) :

दोस्तों अगर आप गाँव में रहते हो तो इस डेरी का बिजनेस आसानी से कर सकते है इस बिजनेस को आप छोटे लेवल पर सुरु करे जैसे जैसे आपका नालेज बढेगा आप इसे बड़े रूप में कर सकते है आपको सुरुआत में 5 गाय या फिर 5 भैसी पाल सकते है सबसे पहले जानवरों की नस्ल का पता करे जो नस्ल ज्यादा दूध देती है उस नस्ल की गाय या भैस ख़रीदे और जानवरों के रहने के लिए इसका एक अलग से सेटअप तैयार करे इसमें आपको 15 से 25 हज़ार तक का खर्च आ सकता है

इस बिजनेस में 3 से 5 लाख तक का टोटल खर्च हो सकता है निर्भर करता है आप कितने जानवर लेते है इसके अलावा डेरी सेट नया बनाते है तो उसमे आपको 50 हज़ार तक का खर्च आ सकता है और अगर चाप कटर मशीन खरीदते हो तो जिससे जानवरों का चारा काटा जाता है तो नार्मल मशीन 10 से 12 हज़ार तक आएगी

2025 के 10 बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते है | Top 10 Business Ideas in Hindi

अब बात करते है इस बिजनेस में होने वाला प्रॉफिट पूरा आपके दूध के रेट पर और मेंटेनेंस पर निर्भर करता है जिसमे पसुओ का सही तरीके से ध्यान रखा जाता है फिर भी हम आपको बताते है कितना प्रॉफिट बना सकते है मानलो एक का दूध 5 गाय से 50 लीटर होता है और 25 से 30 रूपए प्रति लिटिर होता है

नेट प्रॉफिट पर लिटिर पीछे 20 रूपए 20 into 50 equal to 1000 रूपए पर्तिदिन की कमाई होगी और 30 दिन के हिसाब से 30 हज़ार रूपए की कमाई होती है अगर इसे बढ़ाते है तो आप लाखो में कमाई कर सकते है इस बिजनेस का भारत में बहुत मांग है इसलिए भारत दूध उत्पादन में no. 1 पर आता है |

9. कैटरिंग का बिजनेस कैसे सुरु करे (catering business idea) :

दोस्तों कैटरिंग का बिजनेस सुरु करने के लिए आपके पास कैटरिंग टूल्स होने चाहिए इसके अलवा प्रॉपर स्टाफ होना चाहिए और दोस्तों किसी भी काम आप क़ानूनी तरीके से सुरु करेंगे तो आपको लाइसेंस लेना जरुरी है इसके अलावा सुरु में थोडा नालेज होना चाहिए इसके अलावा आपके पब्लिक रिलेशन होना बहुत जरुरी है क्योकि आपका बिजनेस आपका पब्लिक रिलेशन पर निर्भर करता है लाइसेंस लेने के लिए FSSAI पर जाकर लाइसेंस ले सकते है

2025 के 10 बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते है | Top 10 Business Ideas in Hindi

दोस्तों इस बिजनेस में होने वाला खर्च कैटरिंग टूल्स (बर्तन) में सबसे ज्यादा होगा इस टूल्स को आप India mart साईट से खरीद सकते है इस बिजनेस में होने वाला खर्च लगभग 5 से 6 लाख तक का हो सकता है और प्रॉफिट भी आपको लाखो में होने वाला है |

10. इलेक्ट्रिक बाइक की डीलरशिप कैसे ले (electric bike agency) :

2025 के 10 बेहतरीन बिजनेस आईडिया जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते है | Top 10 Business Ideas in Hindi

दोस्तों जैसे की आप जानते है इलेक्ट्रिक बाइक जमाना आने वाला है क्योकि पेट्रोल बहुत मंहगा हो चूका है और दूसरी तरफ वातावरण प्रदुसित हो रहा है और सरकार भी यही चाहती है की हमारा वातावरण बचे इसलिए इस बिजनेस की डिमांड बहुत तेजी के साथ बदने वाली है इस बिजनेस में बाकि बिजनेस की अपेक्षा ज्यादा खर्च आएगा इसमें आपको लैंड जगह लगेगी कम से कम 2000 से 3000 स्कवायर फिट जो की शहर एवं नगरीय इलाके में होना चाहिए इसके अलावा डीलरशिप लेने में और बाइक खरीने में काफी लम्बा खर्च आने वाला है अधिक जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पड़े hero electric bike agency 

निष्कर्ष:-

दोस्तों उम्मीद करता हु आप किसी एक बिजनेस को करने के लिए तैयार होगे हमने आपको top 10 business ideas के बारे में बताया है ये top 10 business ideas येसे है जो हमेशा चलेंगे कभी बंद नही होंगे तो इन्ही में से कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहिए अगर आपका सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बता सकते है |

FAQ :- Top 10 Business Ideas In Hindi

Q : कम पैसे में कोनसा बिजनेस सुरु करे ?

Ans : कम पैसे में चाय का बिजनेस सुरु कर सकते है इसमें ज्यादा खर्च नहीं आता है मुश्किल से 25 से 30 हज़ार तक का खर्च आएगा चुकी अन्य बिजनेस को सुरु करने के लिए लाखो में इन्वेस्टमेंट का जरुरत होती है |

Q : गाँव में कोनसा बिजनेस करना चाहिए ?

Ans : गाँव में अगरबत्ती का बिजनेस सुरु करना चाहिए जो हमेशा चलेगा और इस बिजनेस से आप जबरदस्त कमाई कर सकते है ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी साईट विजीट कर सकते है |

Q : सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस ?

Ans : सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस बहुत सारे है जैसे कैटरिग का बिजनेस ,दूध उत्पादन ,बेकरी का बिजनेस और भी बिजनेस आईडिया है जिनसे आप लाखो की कमाई कर सकते है |

Q : सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ?

Ans : सबसे अच्छा बिजनेस कहना थोडा मुश्किल है क्योकि सारे बिजनेस को करने के तरीके अलग अलग है आप पर निर्भर करता की आप कोनसा बिजनेस करना चाहते है फिर भी एक रफ आईडिया दे देते है की आप बकरी पालन सुरु कर सकते है ये बिजनेस बहुत कारगार साबित हो सकता है अगर आप गाँव में रहते है तो ये बिजनेस आपके लिए अच्छा है

इन्हें भी पड़े :-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

You Might Also Like

Leave a Comment