Sandesh App क्या है | Sandesh App कैसे यूज़ करे ?
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वदेशी एप्लीकेशन का एलान किया है इस एप्लीकेशन का नाम है संदेस एप्प है जो अभी इन्टरनेट पर बहुत पापुलर हो रहा है सायद आपने इसका नाम सुना होगा, तो sandesh app क्या है और sandesh app कैसे यूज़ करे इस बारे में जानेगे और संदेश एप्प को उपयोग और sandesh app डाऊनलोड कैसे करे ये सीखेगे|
इन्टरनेट के इस युग में सन्देश के आवागमन के लिए कोई न कोई chat apps का उपयोग किया जाता है, चुकी आज के समय में WhatsApp काफी पापुलर एप्प है लेकिन जब से WhatsApp ने Facebook के साथ डाटा शेयर करने की बात कंही तब से लोग काफी चिंतित हो गए है , इस बात को लेकर चिंतित है की कंही उनका प्राइवेट डाटा कंही शेयर तो नही किया जा रहा है इसी को मध्यनजर रखते हुए भारत सरकार ने स्वदेशी एप्प बनाया है ताकि हम सब का प्राइवेट डाटा सुरक्षित रहे |
भारत सरकार ने पहले ही चीनी एप्प को बैन कर दिया है इसके बाद WhatsApp ने न्यू पालिसी में लोगो का पर्सनल डाटा शेयर करने का दावा किया है लेकिन इसके अलावा भी स्वदेशी एप्प उपलब्ध है जैसे telegram और signal app मुख्य है इसके बाद भी भारत के लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंता में है तो आप telegram एप्प या सन्देश एप्प उपयोग करे और भारत सरकार ने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए sandesh app को लांच किया है आप इस एप्प को मुख्य रूप से उपयोग कर सकते है |

संदेश एप्प क्या है (what is sandesh app) :-
भारत में वैसे तो WhatsApp , telegram और signal जैसे विदेशी कंपनिया है लेकिन अब देश में संदेस जैसा एप्लीकेशन इन सभी को टक्कर देगा और बता दू इस संदेस एप्प में कमाल के फीचर्स दिए गए है इस एप्प को government instant messaging system (GIMS) ने डेवलप किया है
संदेस एप्प को कुछ खास and-to-and encrypted बनाने का दावा किया है और इसमें WhatsApp जैसे खास फीचर दिए हुए है इसे आत्मनिर्भर भारत के तहत डेवलप किया है और इस संदेस एप्प को (NIC) मतलब national informatics center ने लाँच किया है
संदेस एप्प की विशेषताए क्या है (sandes application feature) :–
1) ये संदेस एप्प भारत में ही निर्मित किया गया है made in India के तहत
2) सन्देश एप्प को IOS और एंड्राइड दोनों device में चला सकते है
3) भारत में निर्मित होने के कारण आपका डाटा लिक नहीं होगा
4) यह एप्प NIC के अंतर्गत काम करेगा
5) इसमें आपका भी जितना डाटा सेव रहेगा वो पूरी तरह सिक्योर रहेगा क्योकि गवर्मेंट अंडरटेकिंग एप्प है
संदेश एप्प कैसे डाऊनलोड करे (how to download sandesh app) :-
संदेस ऐप्प को APK link से ही download कर सकते है अगर आप एंड्राइड यूज़ है तो लेकिन आप apple यूजर है तो play store से download कर सकते है लेकिन बाद में इसे एंड्राइड यूजर के लिए भी play store में आ जायेगा आप इन्हें App Store या Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर use करना चाहते है तो आपको https://gims.gov.in/ website पर जा कर इसे डाउनलोड कर सकते और यूज़ कर सकते है |
download करने के लिए इसे क्लिक करे
Sandesh एप्लीकेशन को कैसे अपडेट करे :-
sandesh एप्प को अपडेट करने के दो मुख्य तरीके है –
1 > sandesh एप्लीकेशन को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको इनकी ओफ्फिअल वेबसाइट https://www.gims.gov.in/dash/dlink पर जाना होगा फिर इस एप्प को फिर से डाउनलोड करना होगा अपडेट हो जायेगा |
2 > दोस्तों ये एप्लीकेशन कुछ समय बाद एप्प स्टोर और प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जायेंगे उसके बाद आप आसानी से अपडेट कर सकते है |

एंड्राइड play store पर क्यों नहीं आया :-
संदेस एप्प को अभी अधिकारिक तौर पर लाँच नहीं किया है आम उपयोगकर्ता इसे यूज़ नहीं कर सकते लेकिन आप इसे apk link से डाऊनलोड कर सकते है, लेकिन कुछ समय अन्तराल ये एप्लीकेशन play store पर उपलब्ध हो जायेगा और आप आसानी से डाउनलोड और अपडेट कर पाएंगे |
अगर आप संदेस एप्प में अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो step by step इस आर्टिकल में बताया है|

संदेस एप्प का मालिक कोन है (sandesh app owner) :-
भारत सरकार ने आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए कुछ पहल उठाये है जैसे की digitalization करना ,उसी के तहत भारत सरकार ने अपने अधीन इस सन्देश एप्प का निर्माण किया है और इसका मालिक केवल गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया है |
संदेस एप्प को यूज़ और download कैसे करे (how to use sandesh app) :-
पहले आपको APK फाइल को download करना होगा | link
2) संदेस एप्प ओपन होने के बाद सारी permission allow कर देना है
3) इसे ओपन करने के बाद अपना mobile no. और email id डालना होगा जैसे की आप उपर देख रहे है |
4) अगर अपने mobile no. या फिर email id डाला है तो आपको OTP आएगा उस OTP को इंटर कर देना है |
5) इसके बाद अपना नाम डालना है फिर मेल या फिमेल सिलेक्ट करना है उसके बाद अपनी फोटो अपलोड करना है |
6) पूरा ओपन होने के बाद इसमें चार आप्शन दिए है जैसे chats , group , contacts , settings जब आप इसे चलायेगे तो आपको समझ में आएगा |
निष्कर्स (conclusion):-
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको पूरी जानकारी समझ में आई होगी की sandes app क्या है और इसे कैसे download करते है अगर आपको फिर भी समझ नहीं आया है तो कमेंट में बताये |अगर मेरा ये संदेस आपको अच्छा लगा तो ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे ताकि सबको मालूम चले | इस लेख को पड़ने के लिए धन्यवाद् मिलते है अगले लेख में आपको इस साईट पर अच्छी-अच्छी जानकारी मिलेगी धन्यवाद् दोस्तों |
FAQ :- Sandesh App
Q : Sandesh App Play Store से डाउनलोड कैसे करें?
Ans : Sandesh App को play store पर जाकर डाउनलोड कर सकते है |
Q : Sandesh app का मालिक कौन है?
Ans : Sandesh app का मालिक govt. of india ( भारत सरकार ) है |
Q : sandesh एप्प पर किसका अधिकार है ?
Ans : sandesh एप्प पर भारत सरकार का अधिकार है और पूरा कण्ट्रोल है आपकी प्राइवेसी को लेकर आप सुरक्षित है |
Q : sandesh एप्प कब लांच हुआ ?
Ans : sandesh एप्प अगस्त 2020 को लांच किया गया |
और भी पड़े :-