Omicron Symptoms in Hindi 2022-ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण क्या है?

दोस्तों देश दुनिया में ओमिक्रोन बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है WHO के मुताबित ये वेरिएंट 177 देशो में फ़ैल चूका है और किसी भी अन्य स्ट्रेन की तुलना में ये काफी तेज़ी से फ़ैल रहा है ओमिक्रोन जिस रफ़्तार से बड रहा है येसे में इसके लक्षणों को जानना बेहत ही जरुरी है ताकि समय रहते संक्रमण को फैलने से रोका जा सके,(Omicron Symptoms in Hindi 2022)

ओमिक्रोन को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है उससे ये पता चलता है की ये वेरिएंट अब तक की पिछले वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है लेकिन उतना गंभीर नहीं है कोरोना के अब तक के लक्षण के तुलना में इसके लक्षण हलके है हलाकि ओमिक्रोन के अब तक जितने भी मरीज मिले है उनमे एक लक्षण आम है और वो है गले में खरास की समस्या, तो आईये जानते है (Omicron Symptoms in Hindi 2022) ओमिक्रोन वेरिएंट के और क्या क्या लक्षण है

ओमिक्रोन के आने से अब ये लग रहा है की कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है (third wave) भारत में भी यह वेरिएंट काफी तेज़ी से फ़ैल रहा है जिसके चलते जगह जगह lockdown की स्थिति बनी हुयी है और काफी जगह पर lockdown भी लगा दिया गया है यह एक चिंता का विषय है हमें सावधानी रखना चाहिए और ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण क्या है ये जानना भी बहुत जरुरी है.

Omicron क्या है (what is Omicron in Hindi) :

Omicron कोरोना का ही एक नया वेरिएंट है इसके लक्षण लगभग कोरोना से मिलते है Omicron के चलते डेल्टा वायरस ने भी एंट्री ले ली है चिकित्सा विशेषज्ञ के अनुसार ये बताया जा रहा है की Omicron की तुलना में डेल्टा वेरिएंट ज्यादा प्रभावशाली साबित हुआ है लेकी डेल्टा और कोरोना वायरस के मुकाबले Omicron काफी तेज़ी से फैलता है बताया जा रहा है की इसके फैलने का दायरा कोरोना और डेल्टा के मुकाबले 70% ज्यादा है

Omicron Symptoms in Hindi 2022-ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण क्या है?

Omicron Symptoms in Hindi 2022-ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण क्या है :

  1. ऑक्सीजन लेवल में गिरावट
  2. सीने में दर्द या रात को सोते में बहुत पसीना
  3. मेंटल कन्फ्यूजन की स्थिति होना
  4. सांस लेने में परेशानियों का सामना करना
  5. गले में खरास की समस्या
  6. सुखी खासी का आना
  7. नाक का बंद होना
  8. मास्पेसियो में दर्द होना
  9. पीठ के निचले हिस्से में दर्द और डैरिया का होना

ओमिक्रोन कोरोना से कैसे अलग है :

ओमिक्रोन कोरोना से इसलिए अलग है क्योकि यह वेरिएंट कोरोना के मुकाबले 70 गुना तेज़ी से फैलता है और अभी इसके लक्षण कोरोना के मुकाबले थोड़े कम खतरनाक है और यह वेरिएंट अभी फेफड़ो में ज्यादा समस्या उत्पन्न नहीं करता है

ओमिक्रोन से बचने के लिए सावधानी :

  • हमेशा के जैसे मास्क पहनना अनिवार्य है
  • हैण्ड sanitizer का इस्तेमाल जरुर करे जिससे हाथो में मौजूद वायरस निष्क्रिय हो जाये
  • लोगो से दुरी बनाये रखे कम से कम 6 फिट की दुरी बांये रखे
  • रोज गुनगुना पानी पिए
  • रोज व्यायाम करे
  • फेफड़े को स्वस्थ रखने के लिए दौड़ लगाए
  • बिना किसी सलाह के रेमडिसिवर घर पर लेने का प्रयास ना करें
  • बिना किसी डॉक्टर की सलाह के घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग ना करें
  • अगर कोई भी लक्षण दिखे तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह ले

FAQ :

Q : भारत में ओमिक्रोन कब आया?

Ans : भारत में ओमिक्रोन के 2 मरीज 2 दिसम्बर 2021 को मिले थे अब यही मानना होगा की 2 दिसम्बर को भारत में ओमिक्रोन की एंट्री हुयी है|

Q : ओमिक्रोन वायरस कहा से आया?

Ans : 29 नवंबर को आधिकारिक तौर पर साउथ अफ्रीका में पहला मामला सामने आया था।

Q :ओमिक्रोन का सबसे पहला लक्षण कौनसा है?

Ans : गले में रूखापन, खराश या तेज जलन की अनुभूति होती है

Q : भारत में कितने लोग ओमिक्रोन से पीड़ित है?

Ans : भारत में अभी 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित है और यह आकड़ा बड सकता है|

Q : डेल्टा की अपेक्षा ओमिक्रोन कितने जल्दी फैलता है?

Ans : डेल्टा की अपेक्षा ओमिक्रोन 70 गुना तेज़ फैलता है|

Q : क्या ओमिक्रोन डेल्टा और कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक है?

Ans : नहीं

Q : भारत में ओमिक्रोन कहा कहा फैला हुआ है?

Ans : भारत में ओमिक्रोन महाराष्ट्र ,दिल्ली , मध्य प्रदेश ,गुजरात ,केरल इन जगहों पर सबसे ज्यादा फैला हुआ है और ये वेरिएंट धीरे धीरे सभी राज्यों में फ़ैल रहा है|

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment