Ok Google Lal Kila Ka Malik Kaun Hai :
13 मई 1638 को शाहजहाँ ने इस लाल किले को बनाया था इस किले को बनाने में करीब 10 साल का समय लग गया था और 1648 में लाल किला बनकर तैयार हुआ था 1638 में शाहजहाँ ने जब अपनी राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थान्तरित करने के लिए निर्णय लिया तब लाल किले का निर्माण करवाया था|
लाल किले का नाम लाल किला क्यों पड़ा :
लाल किला लाल पत्थरो से बना है इसलिए लाल किले का नाम लाल किला पड़ा’
- इन्हें भी पड़े : सबसे सस्ता सोना किस देश में मिलता है
FAQ :
Q : लाल किला कितने साल पुराना है?
Ans : लाल किला करीबन 450 साल पुराना किला है
Q : लाल किला लीज पर कब दिया गया?
Ans : तीन साल पहले ही सरकार ने लाल किले को लीज पर दे दिया था लेकिन सरकार ये भी कहती है की लीज पर नहीं दिया है और किसी से कोई पैसा नहीं लिया,बल्कि इस किले की रख-रखाव करने के लिए डालमिया समूह ने कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत इसे गोद लिया है.
Q : लाल किले की स्थापना कब हुई?
Ans : 29 अप्रैल को 1639 में लाल किले की नींव रखी गई थी शाहजहां ने 17वीं शताब्दी में बनवाया था इसकी स्थापना 1648 हुयी थी.
Q : लाल किला में कितने दरवाजे हैं?
Ans : लाल किले में 6 दरवाजे हैं.
Q : लाल किला किसने बनवाया है
Ans : लाल किला शाहजहाँ ने बनवाया है
Q : लाल किला कितने एकड़ में बना है?
Ans : लाल किला 250 एकड़ में फैला है
Q : लाल किला किसकी याद में बनाया गया?
Ans : लाल किला किसी की याद में नहीं बनाया था. शाहजहाँ ने अपने महल के रूप में बनाया था|
Q : लाल किले की दीवार की लंबाई कितनी है?
Ans : लाल किले की दीवार की लंबाई 900 मीटर और चौड़ाई 550 मीटर है
इन्हें भी पड़े :