Narendra Modi Stadium से जुडी 10 खास बाते 2023 | Narendra Modi Stadium in hindi

गुजरात के अहमदाबाद में बने क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमे बैठने की छमता 1 लाख 10 हजार है इसके पहले दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का  मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम हुआ करता था जिसमे बैठने की छमता 90 हज़ार है लेकिन अब दुसरे नंबर पर है इस क्रिकेट स्टेडियम को पाच साल में इसे तैयार किया गया है| इस क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2023 के मैच भी खेले जायेगे.

आपको बतादे की आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटन vs चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में 31 मार्च को होगा. और हो सकता है की जब आप ये आर्टिकल पड़ रहे होंगे तब तक ये मैच हो चूका होगा.

अनुक्रम [ देखे ]

नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा)

मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1983 में किया गया था और 2006 में इसका नवीनीकरण किया गया 2015 में 800 करोड़ की अनुमानित लगत के साथ फरवरी 2020 तक पूरी तरह पुनः निर्माण होने से पहले इसे बंद और ध्वस्त कर दिया गया था पुनः इसका विस्तार 2015 और 2020 के बिच  किया गया.

दुनिया के 5 सबसे बड़े cricket स्टेडियम

1) Narendra Modi stadium

2) Melbourne cricket ground

3) Eden garden

4) Shaheed veer Narayan Singh international cricket stadium

5) Perth stadium

नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का पहला मैच

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में पहला मैच, India vs England 2021 की क्रिकेट श्रेणी खेली जाएगी, पहला टेस्ट मैच 24 फरवरी को पिंक बाल से खेला गया जिसमे भारत विजेता रहा इसके बाद 4 मार्च को फोर्थ टेस्ट मैच खेला जायेगा उसके बाद टी-20 सीरीज में पांचो टी-20 मैच इसी स्टेडियम में खेला जायेगा | इससे पहले इस क्रिकेट स्टेडियम में कई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए |

मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत

24 फरवरी 2020 को डोनाल्ड ट्रम्प का नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में स्वागत किया गया था और नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के दैरान इसे ओपन किया गया था और इसी दिन 24 फरवरी को इसका उत्घाटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किया गया था |

Narendra Modi Stadium से जुडी 10 खास बाते  2023 | Narendra Modi Stadium in hindi

मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेन्द्र मोदी कैसे पड़ा

दोस्तों बताया जाता है की गुजरात के मुख्य मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हुआ करते थे वह क्रिकेट एसोसिएशन में भी थे तो एक तरीके से उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था किस तरह से मोटेरा स्टेडियम को विश्व स्तरीय बनाया जाये इस पर नरेन्द्र मोदी जी ने ध्यान दिया 2016 के बाद इसे दुबारा बनाने का काम सुरु किया गया था और पिछले साल मोटेरा स्टेडियम दुबारा बनके तैयार हुआ था|

मोटेरा स्टेडियम अब नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जायेगा मोटेरा का ये मशहुर स्टेडियम अभी तक सरदार पटेल के नाम से जाना जाता था गृह मंत्री अमित शाह ने भारत vs इंग्लैंड होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले स्टेडियम के उत्घतन साम्हारो में नए नाम का एलान किया | जैसे की दोस्तों आप जानते है की जो भी धरोवर का निर्माण होता है उसका नाम किसी न किसी माहा पुरुष के नाम पर ही होता है|

नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का उत्घाटन कब हुआ

दोस्तों वैसे तो मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उत्घतन 1982 में हो गया था लेकिन अब इसे  24/02 /2021 को गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नए सिरे से उत्घाटन किया गया |

मोटेरा स्टेडियम कितने एकड़ में फैला है

इस क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट मैच के साथ साथ अन्य गेम भी खेले जा सकते है जैसे हाकी(hockey) ,टेनिस(tennis) ,स्केटिंग ,एथलेटिक ट्रैक एंड फील्ड ,इनडोर सपोर्ट ,आउट डोर फील्ड ,बोटिंग एवं एरिया बीच वालीबाल इत्यादि गेम खेले जा सकते है इसलिए इसे 236 एकड़ में बनाया गया है

Narendra Modi Stadium से जुडी 10 खास बाते  2023 | Narendra Modi Stadium in hindi

Narendra Modi Stadium से जुडी 10 खास बाते

नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को आधुनिक तरीके से बनाया गया था और किन मायनो में खास है निचे कुछ पॉइंट दिए गए है

  1. इस स्टेडियम में दर्शक छमता 1 लाख 10 हज़ार है
  2. इस स्टेडियम का निर्माण ऑस्ट्रेलिया की कम्पनी पोपिलोस ने किया है
  3. ये स्टेडियम 63  एकड़ में फैला हुआ है और 3 entrance गेट है
  4. 400 ड्रेसिंग रूम है और 3 प्रैक्टिस ग्राउंड है जहा अभ्यास किया जा सकता है
  5. 11 पिच है जिसको लाल और काली मिटटी से तैयार किया गया है
  6. इस क्रिकेट स्टेडियम की खास बात ये भी है की अगर बारिस भी हो जाये तो इसे महज 30 minutes के अंदर हटाया जा सकता है चाहे जितनी भी बारिस हो जाये ऐसा इसका dryness system है
  7. यहाँ indoor और outdoor दोनों practice की सुविधा है
  8. यही नही इस स्टेडियम में खास तरह की LED light लगायी गयी है
  9. athletics और ओलिंपिक में जितने भी गेम खेले जाते है लगभग सारे गेम इस क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा सकते है.
  10. यहाँ पर देश और दुनिया सभी खेलो के सभी खिलाडियों की ट्रेनिंग की भी सुविधा है मतलब आप अगर जिस खेल में आप एक्सपर्ट बनना चाहते है तो आप यहाँ से ट्रेनिंग ले सकते है
  11. 3000 बच्चो के एक साथ खेलने और रहने की भी सुविधा है
  12. इस स्टेडियम में 3000 कार और 10000 बाइक पार्किंग की सुविधा है
  13. इस क्रिकेट स्टेडियम को बनाने में कुल लागत 800 करोड़ रूपए है

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा और एन्जॉय भी किया होगा, चुकी दोस्तों ये विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और कुछ आधुनिक रूप से बनाया गया है ऐसी बाते सुनने और जानने में मजा आता है |

दोस्तों मेरा ये लेख आपको कैसा लगा क्योकि इस लेख में सारी जानकारी देने की कोसिस किया हु उम्मीद करता हु आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा | धन्यवाद् दोस्तों |

FAQ :- नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम

Q : दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम कौन सा है ?

Ans : (मोटेरा) नरेंद्र मोदी स्टेडियम

Q : मोटेरा स्टेडियम कहा स्थित है ?

Ans : मोटेरा स्टेडियम भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में स्थित है

Q : मोटेरा स्टेडियम में कितने लोग बैठ सकते है ?

Ans : मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख 10 हज़ार लोग एक साथ बैठ सकते है

Q : मोटेरा स्टेडियम का पहले क्या नाम था ?

Ans : सरदार पटेल क्रिक्केट स्टेडियम था

Q : भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम कौन सा है ?

Ans : नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

Q : नरेंद्र मोदी स्टेडियम टिकट कितने का है ?

Ans : 300 रूपए से 500 रूपए

Q : नरेंद्र मोदी स्टेडियम किस राज्य में है ?

Ans : भारत के गुजरात राज्य में है

Q : सरदार पटेल स्टेडियम का स्थित है ?

Ans : भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले में स्थित है

Q : भारत में कितने इंटरनेशनल स्टेडियम है ?

Ans : भारत में लगभग 55 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है

इसे भी पड़े >

Leave a Comment