CSC Me Learning License कैसे बनाये (CSC Driving License Apply Online 2022)
दोस्तों CSC से एक बड़ी अपडेट आई है अब आप CSC सेंटर से RTO से जुड़े हुए काफी सारे काम कर सकते है जैसे learning License, Driving License, vehicle registration, RC transfer इत्यादि अब कस्टमर आपके CSC सेण्टर से learning License के लिए अप्लाई कर सकता है और exam भी CSC सेण्टर से दे सकता है और learner License भी CSC सेण्टर से मिल जायेगा
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की RTO से जुड़े हुए कौन कौन से काम आप अपने CSC सेण्टर से कर सकते है और CSC Me Learning License कैसे बनाये (CSC Driving License Apply Online) बिलकुल प्रक्टिकैली आपको बताने वाले है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पड़े
दोस्तों इसके लिए एक नया पोर्टल बनाया गया है जिसका नाम CSCTransport.in जिस पर आप अपना CSC id और password डालकर लॉग इन कर लेंगे जैसे आप निचे देख रहे है
इन्हें भी पड़े :
- ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- ई श्रम कार्ड के फायदे क्या क्या है
- PM Kisan Yojana eKYC कैसे करे (step by step)
- PM WANI WiFi Registration Online कैसे करे
Step 1 – सबसे पहले CSCTransport.in वेबसाइट पर आ जाना है उसके बाद आपको login with digital seva connect वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस टाइप के डैशबोर्ड ओपन होकर आएगा जैसे आप निचे देख रहे है
Step 2 – इसमें आपको वाहन सर्विसेज और सारथी सर्विसेज देखने को मिल जायेगा vahan services में आपको ये सारी services मिल जाएगी जैसे की new vehicle registration, renewal of registration, change of address, issue of NOC, transfer of ownership, cancellation of RC, change of name in RC, जैसे बहुत सारी सर्विसेज उपलब्ध है जैसे की आप फोटो में देख रहे है
Step 3 – इसी तरह से sarathi services में भी आपको काफी सर्विस देखने को मिल जाएगी जैसे -apply for learning License, apply for new driving License, apply for conductor DL, learning DL service, DL Service इत्यादि अनेको सर्विस उपलब्ध है जैसे आप new learning License के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो यहाँ से डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है जैसे आप फोटो के माध्यम से समझ सकते है
Step 4 – अभी ये नया पोर्टल है तो कुछ ही सर्विस यहाँ पर काम कर रही है और कुछ अभी काम नहीं कर रही है किसी भी सर्विस को अप्लाई करने के लिए उस सर्विस वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद एक new tab ओपन हो जायेगा इसमें डिफ़ॉल्ट दिल्ली शहर सेलेक्ट होता है तो इसे बदलने के लिए निचे change state पर क्लिक करके अपना राज्य सेलेक्ट कर सकते है
Step 5 – जैसे की हमने उत्तर प्रदेश को चुना तो यहाँ आप ऊपर कार्नर पर देख रहे होगे आपका शहर सेलेक्ट हो चूका है
Step 6 – शहर सेलेक्ट करने के बाद आपको कुछ इस टाइप से डैशबोर्ड ओपन होगा इसमें आपको बहुत सारी सर्विस दिखाई दे रही होगी यहाँ आप learning License के लिए अप्लाई कर सकते है जैसे की डायरेक्ट अप्लाई किया जाता है
इस प्रकार से driving License या RTO से जुड़े अन्य सर्विस के लिए यहाँ से डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है चुकी आपको बता दे की इस पोर्टल पर अभी कुछ ही सर्विसेज को बंद रखा गया है क्योकि ये नया पोर्टल है अभी इस पर काम चल रहा है कुछ समय बाद धीरे धीरे सभी सर्विसेज चालू हो जाएगी
निष्कर्ष :
दोस्तों उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और इस पोर्टल के बारे में आपकी क्या राय है आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है अगर जैसे ही कोई अपडेट इस पोर्टल पर आता है हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से जानकारी देते रहेंगे तो आप इस वेबसाइट के साथ बने रहे ताकि कोई भी जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे धन्यवाद
इन्हें भी पड़े :