CDS Ka Full Form Kya Hai | सीडीएस का फुलफॉर्म क्या होता है

CDS Ka Full Form Kya Hai (सीडीएस का फुलफॉर्म क्या होता है) :

CDS का Full Form Chief of Defense Staff होता है जिसे हम (Combined Defense Services) भी कहते है

CDS क्या होता है :

भारतीय सुरक्षा में CDS एक अधिकारिक पड़ होता है जिसे हम संयुक्त रक्षा सेवाए कहते है CDS यानी की संयुक्त रक्षा सेवा की परीक्षा वह उम्मीदवार देते है जो भारतीय सेना में दाखिल होना चाहता है जैसे की सब जानते है की भारतीय सेना के 3 अंग है पहला थल सेना ,जल सेना और वायु सेना इन तीनो सेना में से किसी भी सेना में अधिकारी पड़ पाने के लिए CDS की परीक्षा देनी जरुरी होती है CDS की परीक्षा UPSC के द्वारा करवाई जाती है

FAQ :

Q : CDS के लिए योग्यता क्या है?

Ans :  किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होना चाहिए.

Q : सीडीएस के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

Ans : CDS में भर्ती होने की आयु सीमा 19 से 25 साल  तक ही मान्य है.

Q : सीडीएस के फॉर्म कब निकलते है?

Ans : सीडीएस के फॉर्म लास्ट समय 04 अगस्त 2021 को निकाले गए थे.

Q : सीडीएस का एग्जाम कौन कराता है?

Ans : सीडीएस का एग्जाम UPSC कंडक्ट करवाती है

Q : सीडीएस कौन है?

Ans : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस अभी बिपिन रावत थे

Q : देश के पहले CDS कौन है?

Ans : देश के पहले CDS बिपिन रावत है.

Q : CDS अधिकारी की सैलरी कितनी होती है?

Ans :  CDS अधिकारी की सैलरी 2.5 लाख के आसपास होती है जिसमे उनका TA और DA सामिल रहता है

Q : वर्तमान में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कौन है?

Ans :  बिपिन रावत थे.

Q : भारत के पहले सीडीएस कौन हैं?

Ans :  भारत के पहले CDS बिपिन रावत जी थे.

Q : भारतीय नौसेना के अध्यक्ष के पद को क्या कहते हैं?

Ans :  भारतीय नौसेना के अध्यक्ष के पद को एडमिरल कहते है

Q : बिपिन रावत कौन थे?

Ans : बिपिन रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस अधिकारी थे.

Q : बिपिन रावत किस पोस्ट पर थे?

Ans : बिपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस पोस्ट पर थे.

Q : बिपिन रावत कहा के रहने वाले थे?

Ans : बिपिन रावत उतराखंड के देहरादून शहर के रहने वाले है.

Q : भारतीय नौसेना का मुख्यालय कहाँ है?

Ans : भारतीय नौसेना मुख्य रुप से तीन भागों में विभाजित है वेस्टर्न नेवल कमांड जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है और ईस्टर्न नेवल कमांड इसका मुख्यालय विशाखापत्तनम में स्थित है और दक्षिणी नेवल कमांड इसका मुख्यालय कोच्चि में स्थित है।

इन्हें भी पड़े :

Leave a Comment