75 लाख तक का बिज़नेस लोन कैसे पायें जानिए पूरा प्रोसेस | How to Apply For Business loan with NeoGrowth

यदि आप भी एक नए बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते है और आपके पास बिज़नेस के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो आज हम आपको बताएँगे कि आप कैसे 75 लाख तक का लोन जल्द से जल्द ले सकते है वो भी जयादा डाक्यूमेंट्स के बिना हम जिस प्लेटफार्म के बारे में आपको बताएँगे उस प्लेटफार्म पर आपको लोन लेने के लिए ज्यादा डाक्यूमेंट्स की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी |

NeoGrowth company क्या है

NeoGrowth एक RBI रजिस्टर्ड कंपनी है जो 2013 में स्थापित हुई थी और ये उन कंपनी में से एक है जो माइक्रो small और मीडियम इंटरप्राइजेज को यानी MSME को फाइनेंसियल सपोर्ट देती है ये 1 लाख से 75 लाख तक का लोन आपको 2 दिन में देती है जो दूसरी कंपनी से मिलना काफी मुश्किल होता है और पुरे भारत में इनके 25 से भी ज्यादा ऑफिस उपलब्ध है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
75 लाख तक का बिज़नेस लोन कैसे पायें जानिए पूरा प्रोसेस | How to Apply For Business loan with NeoGrowth

NeoGrowth से लोन लेने के लिए पेपर वर्क की जरुँरत नहीं

देखिये market में बहुत सारी लोन देने वाली कम्पनीज है जो तरह तरह के लोन आपको प्रोवाइड करती जैसे गोल्ड लोन ,होम लोन ,पर्सनल लोन आदि |लेकिन NeoGrowth ऐसी कंपनी है जो एक्स्क्लुसिवेली बिज़नेस लोन देती है बिना किसी ज्यादा परेशानी के | इनसे लोन लेने पर आपको कोई पर्सनल डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता नहीं होती है साथ ही ये कंपनी आपके बैंक के स्टेटमेंट के हिसाब से आपका क्रेडिट इनवर्ड जज करती है |

रिटेलर और मैन्युफैक्चरर दोनों के लिए लोन उपलब्ध

यदि आप एक रिटेलर है तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है और केवल रिटेलर को ही नही यदि आप एक मैन्युफैक्चरर है या ट्रेड करते है तो उसके लिए भी आपको लोन मिल जायेगा साथ ही यह कंपनी वीमेन एन्तेर्प्रेनर को भी फाइनेंसियल सपोर्ट प्रोवाइड करती है |NeoGrowth एक ऐसी कंपनी है जहाँ पर आपको लोन लेने के लिए सिर्फ KYC और बिज़नेस डॉक्यूमेंट की ही ज़रूरत पड़ेगी जैसे की आपका बिज़नेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट |

75 लाख तक का बिज़नेस लोन कैसे पायें जानिए पूरा प्रोसेस | How to Apply For Business loan with NeoGrowth

लोन लेने के लिए criteria

NeoGrowth से लोन लेने के लिए कुछ बेसिक criteria चाहिए जैसे की आपका बिज़नेस 2 से चल रहा होना चाहिए आपके बिज़नेस का टर्नओवर कम से कम 10 लाख का होना चाहिए साथ ही साथ आपके पास में बिज़नेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी होना चाहिए |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

NeoGrowth से बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करे

सबसे पहले आपको NeoGrowth की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और ऊपर दाई तरफ apply आप्शन पर क्लिक करना होगा वहा आपको दो फोर्माते दिखाई देंगे पहला रिटेलर्स के लिए दूसरा जो ट्रेड करते है या मैन्युफैक्चरर है उनके लिए 75 लाख से ऊपर के लोन के लिए तो आपको अपने according किसी एक फॉर्मेट को चूस करना है और फिर proceed बटन पर क्लिक करना है |

उसके बाद आपको एक नया इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और आई हुई OTP को वेरीफाई कर लेना है उसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे बिज़नेस का पैन कार्ड नंबर ,एरिया पिन कोड ,उसके बाद आपको KYC के लिए पूछेगा वो भी कम्पलीट कर लेना है फिर GSTIN नंबर भिआप्को देना होगा उसके बाद आपको बिज़नेस डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा उसके बाद बैंक डिटेल्स आपको डालनी होगी और आपके बैंक डिटेल्स को रीड करके वो खुद ही अप्रूवल ले लेगा |

उसके बाद आपको इस कंपनी की एप्लीकेशन अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेनी है और यह एप्प केवल उन्ही के लिए जिन्होंने पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर लोन के लिए अप्लाई किया है फिर इस एप्प में आपको आपके लोन अकाउंट दिख जायेंगे इस एप्प में आपको आपके करंट लोन का अम्मौंत कितना है कितनी EMI है कब पे करना है यह सबकुछ बताता है उसके बाद आप पे किये हुए स्टेटमेंट डॉक्यूमेंट को डाउनलोड भी कर सकते है | इस तरह आप इस कंपनी की मदद से आसानी से लोन ले सकते है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment