अगर आप 10th या 12th के स्टूडेंट हो और आपको ये टेंशन सताए जा रही है की आखिर ऐसा क्या करे या क्या सीखे जिससे एक अच्छी अर्निंग हो सके। तो आपको बता दे कि अब एक अच्छी अर्निंग करना हुआ आसान, अब कोई भी एक अच्छी स्किल्स या प्रोफेशन के जरिए अर्निंग कर सकता है। हम बात करने वाले है ऐसे कुछ 5 स्किल्स के बारे में जिससे की आप घर बैठे Online Earning कर सकते है।
अनुक्रम [ देखे ]
5 Online Earning के तरीके
तो हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसे Skills के बारे में जिससे कोई भी स्टूडेंट घर बैठे Online Earning कर सकता है। तो आईए देखते है ऐसे कुछ 5 Skills
1. MS Office
MS Office माइक्रोसॉफ्ट का एक सॉफ्टवेयर पैकेज है जिसमे आपको MS Excel, MS Word, MS Powerpoint जैसे सॉफ्टवेयर देखने को मिलते है। MS Excel जोकि एक सॉफ्टवेयर है, उसमे आप नॉर्मल डाटा एंट्री करके अर्निंग कर सकते हो और उसके अलावा कंपनीज आपको Excel के जरिए अच्छी खासी सैलरी पे जॉब भी ऑफर कर सकती है।
मार्केट मे ऐसे कई सारी कंपनी है जो स्टूडेंट्स को पार्ट टाइम के लिए जॉब देती है। साथ ही ऐसी काफी सारी वेबसाईट या जॉब की एप है जो स्टूडेंट्स को जॉब दिलाने मे मदद करती है। जैसे naukari.com, upwork, internshala etc.
इससे भी पढे: 2024 में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीके | instagram se paise kaise kamaye
2. Video Editing Skills
आजकल यूट्यूब पे बोहोत से विडियोज देखने को मिल रहे है, उसी वीडियो को बनाने के लिए क्रिएटर वीडियो को कलर, वीडियो की क्वालिटी, वीडियो की साउंड क्वालिटी और बोहोत सी चीजों को एडिट करता है जिसे हम वीडियो एडिटिंग के नाम से जानते है।
आप भी वीडियो एडिटिंग करके Online Earning कर सकते हो। वीडियो एडिटिंग सीखने के बाद आप 5 min की वीडियो के लिए 100 से 200 और 30 min की वीडियो के लिए 500 से 800 तक चार्ज कर सकते हो। अगर आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स भी बना के पैसे कमा सकते हो। अगर आपको एडिटिंग नहीं आती है तो आप उसके लिए यूट्यूब का सहारा ले सकते हो।
यूट्यूब पर आपको लाखों विडिओ मिल जाएंगे जहा आपको एडिटिंग कैसे करे वीडियोज़ कैसे बनाए कंटेन्ट क्या चुने यूट्यूब को मैनेज कैसे करे और भी यूट्यूब से रिलेटेड जानकारी आपको मिल जाएगी। तो एक स्टूडेंट के लिए यह Online Earning का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
3. No Code WordPress Development
No Code WordPress Development नाम सुन के आपको लग रहा होगा अरे भाई अब ये क्या है। WordPress एक ऐसा टूल है जिसके जरिए आप बिना कोडिंग सीखे अच्छी अच्छी बिजनेस वेबसाइट आसानी से बना सकते हो। इसे सीखने के बाद आप 2 से 3 दिन में आसानी से वेबसाइट रेडी कर सकते हो।
आपके दिमाग मे ये चल रहा होगा ये काम करता है, इसमे तो बहुत खर्च आएंगे। हम आपको बात दे WordPress एक ऐसा टूल है जिससे आप अपनी खुद की एक वेबसाईट बना के Online Earning कर सकते हो।
एक तरह से बोल सकते है की आप WordPress पर ब्लॉगिंग कर के पैसे काम सकते हो, या कोई भी सेल कर के काम सकते हो। इसमे आपको सिर्फ 7k का खर्च आएगा।
इससे भी पढे: 2024 में Online Survey करके पैसे कैसे कमाए (100% working) | online survey karke paise kaise kamaye
4. Social Media Graphics Designing
इसमें आप किसी भी वीडियो के thumbnail डिजाइन करके अच्छी अर्निंग कर सकते है। आप चाहे तो यूट्यूब के वीडियो या इंस्टाग्राम के शॉर्ट्स का थंबनेल तैयार करके अच्छी अर्निंग कर सकते है। अगर आपको Graphics Designing नहीं आती है तो इससे रिलेटेड यूट्यूब पर आपको विडिओ मिल जाएंगे आप वहा से आसानी से सिख सकते हो और Online Earning कर सकते हो।
5. Content Creator
आजकल कंटेंट क्रिएटर की डिमांड बोहोत बढ़ गई है। बात करें हम वीडियो कंटेंट क्रिएटर का तो आपकी इक वीडियो बनाए हुए 1 साल बाद भी एक अच्छी अर्निंग दे सकते है। आप इसके जरिए भी अच्छी खासी अर्निंग कर सकते है।
अगर आप अच्छी और घर बैठे Online Earning करना चाहते है तो आप ऊपर दिए गए इन 5 स्किल्स में से किसी भी एक स्किल्स को सिख कर अर्निंग कर सकते है।