सूरज धरती से कितना दूर है (Ok Google! Suraj Dharti Se Kitne Dur Hai) :
दोस्तों सूरज धरती से 147.59 मिलियन किलोमीटर की दुरी पर स्थित है मतलब 14 करोड़ 96 लाख है और इसे मिल में देखे तो 9 करोड़ 19 लाख 60 हज़ार मिल है सूरज धरती से इतना दूर होने के कारण सूरज के प्रकाश को पृथ्वी तक आने में 8.3 मिनट का समय लगता है जिससे आप प्रकाश की गति का अनुमान लगा सकते है की प्रकाश की गति कितनी है चलिए आपको हम बता ही देते है की प्रकाश की गति कितनी है
दोस्तों प्रकाश 1 सेकेण्ड में 3 लाख किलोमीटर की दुरी तय करता है निर्वात में इसका सटीक मान 299,792,458 मीटर प्रति सेकेण्ड माना गया है
FAQ :
Q : सूर्य पृथ्वी से कितना बड़ा है?
Ans : सूर्य पृथ्वी से लगभग 109 गुना बड़ा है जिसका व्यास 13 लाख 90 हज़ार किलोमीटर है
Q : सूरज के अंदर क्या है?
Ans : सूरज के अन्दर 73% तक हाइड्रोजन और 25% हीलियम उपलब्ध है और बाकि आक्सीजन ,निकेल ,सिलिकन ,सल्फर ,कार्बन ,केल्सियम, क्रोमियम , मैग्नीशियम ,नियोन इत्यादि तत्व मिले हुए है|
Q : रात में सूरज कहां जाता है ?
Ans : दोस्तों सूरज कंही नहीं जाता बल्कि प्रथ्वी सूरज के चारो ओर चक्कर लगाती है जिस वज़ह हम 24 घण्टे में से लगभग 12 घण्टे सूर्य के सामने होते हैं और शेष घण्टे सूर्य के पीछे जब हमें सूर्य नहीं दिखाई देता है क्योकि इस समय रात होती है मतलब प्रथ्वी सूरज के पीछे छिप जाती है क्योकि सूर्य सौर मण्डल का केंद्र है और गतिहीन है|
Q : सूरज का तापमान कितना डीग्री है ?
Ans : सूर्य के केंद्र का तापमान अनुमानित 150 लाख डिग्री सेंटीग्रेड है और सतह का तापमान लगभग 6,000 डिग्री सेंटीग्रेड है
इन्हें भी पड़े :